छपरा : सारण जिले के लाहलादपुर थाना क्षेत्र में पूर्व से चल रहे भूमि विवाद के एक मामले में लगभग 6 महीना पहले डीसीएलआर कोर्ट द्वारा दिये गए आदेश के आलोक में आज सीओ अजय कुमार ने पुलिस की मौजूदगी में हरिराम पांडेय, सत्येंद्र पांडेय, हरेंद्र पांडेय, राधेश्याम पांडेय को जमीन पर कब्जा दिलवाया। वहीं दूसरे पक्ष का आरोप है कि खेत में लगे रहर के हरे पौधे को पुलिस की मौजूदगी में प्रशासन द्वारा कटवा दिया गया। आरोपी ने यह भी कहा कि वर्ष 2002 में हमने भूलेश्वर पांडे तथा उनकी पत्नी से जमीन लिखवाया है, जबकि केस 2001 से ही चल रहा है जिसको लेकर बड़े न्यायालय में जाने की बात कही।