नवादा : नवादा में अकबरपुर पुलिस ने अवैध शराब की कई भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। मामला धंधारी गांव से जुड़ा बताया गया है। इस बाबत उत्पादन अधिनियम के तहत अज्ञात धंधेबाजों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कारोबारी का पता लगाया जा रहा है।
बताया जाता है कि थानाध्यक्ष मोहन कुमार को धंधारी गांव के पइन के किनारे अवैध शराब निर्माण व बिक्री किये जाने की गुप्त सूचना मिली। छापामारी में पइन के किनारे चलाये जा रहे आधा दर्जन अवैध महुआ शराब निर्माण भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया। इस क्रम में करीब एक हजार किलोग्राम जावा महुआ को बहा दिया गया, जबकि शराब बनाने के उपकरणों को जला दिया गया। पुलिस को आते देख कारोबारी फरार होने में सफल रहे। इस बाबत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कारोबारी की पहचान की जा रही है।