सासाराम : बिहार के रोहतास जिलांतर्गत चेनारी थाना क्षेत्र के पेबंदो पुल के निकट अपराधियों ने एक किराना व्यवसायी को गोली मार दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पोबंदो गांव निवासी किराना व्यवसायी शोएब अंसारी रविवार की देर रात अपनी दुकान बंद कर मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। तभी पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने पेबंदो पुल के निकट उसे घेर लिया और गोली मार दी। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर गया। स्थानीय लोगों की जब उस पर नजर पड़ी तो वे उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बनारस रेफर कर दिया। पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।