Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

vaishali news
बिहार अपडेट वैशाली

8 अप्रैल : वैशाली की मुख्य ख़बरें

तालाब में डूबने से एक की मौत

वैशाली : पातेपुर थाना क्षेत्र मालपुर गाँव में रविवार की सुबह 8 बजे गाँव के ही तालाब में स्नान करने गए एक 18 वर्षीय युवक की मृत्यु तलाब में डूबने से हो गई। उसके साथ गए तीन अन्य बच्चों को मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बचा लिया। घायल बच्चों का इलाज स्थानीय निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने अंचलाधिकारी चंद्रदेखर सिंह को दी, तब अंचलाधिकारी ने पातेपुर थाना को सूचित किया। पातेपुर थाना प्रभारी कृष्णदेव खतईत ने घटनास्थल पर पहुँच कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। मृतक की पहचान जंदाहा के महेश कुमार चौधरी के पुत्र मुन्नू कुमार के रूप में हुई है। मृतक युवक पातेपुर थाना के मालपुर गाँव अपने नाना के पास आया था। इस घटना के घायलों में प्रकाश कुमार, सोनू कुमार और कुंदन कुमार शामिल हैं। मृतक के साथ गए सभी बच्चे पोखर में लगी एक छोटी नाव में सवार हो कर खेल रहे थे, तभी नाव पलट गयी और सभी पानी में डूबने लगे। डूब रहे इन बच्चों में से एक ने पानी के ऊपर सिर आते ही ज़ोर से आवाज़ लगाई तब आस-पास के लोगों ने किसी तरह तीन को पानी से ऊपर किया, पर पानी के अंदर ही दम तोड़ दिया था। आस-पास के लोग वहाँ पहुँच कर मृतक युवक के परिजन को सांत्वना दे रहे थे।

बताया जाता है कि मृतक कोलकाता से प्रतियोगी परीक्षा दे अपनी नानी के घर आया था और अपने ननिहाल में सबसे मिलकर वह शाम को अपने घर जंदाहा वापस जाने वाला था। मृतक भाई में सबसे छोटा था। घटना की खबर पाते ही उसके परिजन जंदाहा से मालपुर पहुँच गये। उसकी मां बेसुध है और बार-बार कह रही है कि उसका मुन्नू जल्द ही कोलकाता से घर आ जाएगा।

शॉर्ट-सर्किट से लगी आग में लाखो की संपति का हुआ नुकसान

वैशाली : कटहरा ओपी थाना क्षेत्र के सलेमपुर डूमरिया गाँव में शनिवार की रात को बिजली के शॉर्ट-सर्किट के कारण लगी आग में एक झोपड़ी जलकर राख हो गयी। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाई और आग बुझाकर अन्य घरों को जलने से बचा लिया। वहीं कई बार फोन करने पर भी फायर बिग्रेड अनुमंडल कर्मियों ने न तो सुनवाई की न ही घटनास्थल पर ही पहुँचे, जिससे ग्रामीणों के साथ-साथ पुलिसकर्मी भी गुस्से में दिखे। गृहस्वामी मदन पासवान के अनुसार घर में रखे नगद दस हजार रुपए, कपड़ा, अनाज सहित क़रीब एक लाख रूपये से अधिक की संपत्ति जल जाने का अनुमान है। रविवार की सुबह अंचल कार्यालय व ओपी में लिखित सूचना देकर सरकारी सहायता दिलाने की गुहार लगायी गयी है।

चोरों ने उड़ाई लाखो के कीमती सामान

वैशाली : लालगंज थाना क्षेत्र के बसंता जहानाबाद पंचायत के मुखिया अवधेश सिंह के नामिडीह गाँव स्थित घर के अलावा इसी गाँव के दो अन्य घरों में चोरी हुई। इस घटना में लाखों रुपये मूल्य के आभूषण, कपड़े और नगदी की चोरी होने का अनुमान है।

बताया जाता है कि चोरी की यह घटना आधी रात के बाद हुई, जिस समय आंधी और बरसात हो रही थी। इस संबंध में मुखिया अवधेश सिंह की पत्नी व पूर्व मुखिया अनिता देवी ने बताया कि सभी लोग रात को सोए हुए थे और बाहर के ग्रिल में भी ताला लगा हुआ था। चोरो ने ग्रिल का ताला काट कर बाहर के कमरा में घुस आलमारी का लॉकर तोड़कर करीब 2 लाख रुपये का चेन, अंगूठी  अन्य आभूषण सहित 12 हजार रुपया नगद ले उड़े। नामिडीह गाँव के ही अजय कुमार सिंह उर्फ कन्हाई सिंह के घर में चोर खिड़की का रॉड काटकर कमरे में घुसा और आलमारी, बक्सा का ताला काटकर करीब चार लाख का आभूषण, साड़ी, कपड़े, एलआइसी का बॉन्ड पेपर, ज़मीन कर कागज़ात आदि ले भागे। बताया जाता है कि कन्हाई सिंह अपनी पत्नी का इलाज कराने दिल्ली गये हुए हैं और घर में उनके भाई तथा अन्य लोग थे। चुकि इनका कमरा सबसे पीछे था और आंधी-बारिश के कारण किसी को कुछ पता नहीं चल पाया।

इसके अलावा चोरों ने इसी गांव के आरथ सिंह के घर में भी घुसकर 11 सौ रुपये नगद तथा पायल की चोरी की। इस गाँव के ही राजीव सिंह और जगदयाल साह के घर भी चोरों ने चोरी का प्रयास किया, पर लोगों की आहट पाते ही चोर भाग निकला।

लालगंज पुलिस ने बताया कि दो जगहों से चोरी की लिखित शिकायत मिली है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जब्त किये 8 कार्टून विदेशी शराब

वैशाली : राघोपुर थाना ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की दोपहर मोहनपुर पंचायत के  मिरमपुर गाँव के एक घर में छापामारी कर 8 कार्टून विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। बरामद किया गया शराब हरियाणा निर्मित रॉयल स्टैग है और इनकी कीमत 50,000 रुपए से आशिक होने का अनुमान है। इस संबंध में राघोपुर थाना प्रभारी फिराज हुसैन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मोहनपुर पंचायत के मिरमपुर निवासी संतोष राय के घर पर विदेशी शराब रखा हुआ है और इसी के घर से प्रखंड के क्षेत्रों में विदेशी शराब की बिक्री धड़ल्ले से की जाती है। थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना के आधार पर उनके साथ सहायक अवर निरीक्षक श्याम सुंदर प्रसाद, अवर निरीक्षक महेश्वरी साह तथा पुलिस बल ने मिरमपुर गाँव में विदेशी शराब के कारोबारी संतोष राय के घर छापामारी की। पुलिस के आने की भनक लगते ही विदेशी शराब कारोबारी ने घर से भागने की कोशिश की, पर पुलिस बल के सहयोग से इसे गिरफ्तार कर लिया गया। जब पुलिस ने घर की तलाशी ली तो एक कमरे में 8 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति मोहनपुर पंचायत के मिरमपुर गाँव के विरल राय का बेटा संतोष कुमार है और उसे हाजीपुर जेल भेज दिया गया है।

सुजीत सुमन