पोलियो उन्मूलन अभियान की सफलता के लिए निकाली गई जागरूकता रैली
सारण : छपरा राष्ट्रीय पोलियो उन्मूलन अभियान की सफलता को ले शहर के डाक बंगला रोड स्थित कार्यालय से एक जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली को जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ बीके चौधरी, एसएमओ डॉक्टर रंजितेश कुमार, डीपीओ आईसीडीएस एवं सीडीपीओ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया बताया जाता है कि जिले में 7 अप्रैल से लेकर 12 अप्रैल तक अभियान चलाकर 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो दवा पिलाई जाएगी। इस अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन शहर के कुष्ठ ग्राम में बच्चों को दो बूंद दवा पिलाकर करेंगे यह जागरूकता रैली डाक बंगला रोड होते हुए विभिन्न मार्गो से होकर कार्यालय पहुंची इस दौरान सैकडो आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा पोलियो अभियान के लिए लोगों को जागरूक किया गया।
कोर्ट ने जारी की नोटिस
सारण : छपरा जिला न्यायिक दंडाधिकारी नूर सुल्ताना ने ग्राम-सिसई थाना मशरख निवासी बाबूलाल महतो के दाखिल परिवाद, जिसमें उन्होंने ग्राम करण कुदरिया थाना मसरक निवासी सच्चिदानंद तिवारी, मोहन सिंह, प्रभु राय को 19 लाख रुपए लेकर गलत बिका हुआ जमीन उनके नाम से रजिस्ट्री कर देने तथा रुपये वापस मांगने पर जान से मार देने की धमकी देने को लेकर परिवाद दाखिल किया था जिसमें दर्शाया था कि सच्चिदानंद तिवारी ने जो जमीन दिखलाया और जिसका रजिस्ट्री उनके नाम से किया जिसके एवज में उन्होंने 19 लाख भी दिए और जब जमीन पर कब्जा करने गया तो पता चला कि यह जमीन पूर्व में बिक चुका है। कोर्ट ने संबंधित थाना को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है।
सात निश्चय के तहत जल मीनार का हुआ उद्घाटन
सारण : छपरा जलालपुर प्रखण्ड के देवरीया पंचायत के टरवा ज़हरी माइ मंदिर के पास वार्ड संख्या 3 में शुक्रबार को सात निश्चय के तहत मुख्यमंत्री नल-जल योजन जल मीनार के लिए उदघाटन किया गया। मौके मुखिया उमाशंकर भगत, वार्ड सदस्य इंददेव प्रसाद, सचिव दुर्गेश प्रसाद, तारकेश्वर प्रसाद, सिराजुद्दीन अंसारी, संदेश कुमार, अजय कुमार, भोला कुमार, विकाश कुमार यादव एवं सैकड़ो गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
लियो क्लब के सदस्यों ने किया रक्त दान
सारण : छपरा समाज सेवा में अग्रणी अन्तर्राष्ट्रिय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के सद्स्य लियो अनमोल ने एक जरूरतमंद व्यक्ति को रक्तदान किया। उक्त मौके पर मौजुद लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा प्रतिमाह लगभग तीन या चार रक्तदान जरूरतमंद मरीजों के लिये की जाती है। लिओ क्लब के उपाध्यक्ष अमर, प्रकाश, आलोक ने बताया कि परंतु इस न्यूज के माध्यम से मैं यह बताना चाहता हूँ कि यह जरुरी नहीं कि आप किसी संस्था विशेष से जुड़े हैं तभी रक्तदान करेंगे, समाज के सभी वर्ग के लोग खास कर युवाओं से मैं अपील करता हूँ कि जो भी जरूरतमंद मरीज हों आप मानव हित हेतू आगे आकर रक्तदान करें एवं यह मानव कल्याण हेतू सबसे बड़ा सेवा धर्म है। उन्होनें यह भी जानकारी दी कि लियो क्लब के सदस्यों ने पिछ्ले छ: महिनों में कई मरीजों को लगभग 40 युनिट रक्तदान कर चुके हैं। इस पुनीत मौके पर लियो क्लब के, उपाध्यक्ष लियो अमरनाथ, लियो प्रकाश इत्यादि थे। उक्त जानकारी लियो क्लब के पी आर ओ लियो आलोक गुप्ता ने दी।
फ्यूचर इंडिया के द्वारा सदर अस्पताल में किया गया रक्तदान
सारण : युवाओं की सामाजिक टीम फेस आफ फ्यूचर इंडिया के द्वारा सदर अस्पताल ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जांच शिविर का उद्घाटन रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव अति देवानंद महाराज, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ दीपक कुमार, भगवान बाजार उपनिरीक्षक रामाशीष प्रसाद, डॉ किरण ओझा, सहित कई अतिथियों ने मिलकर फीता काटते हुए दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वही इस अवसर पर सामाजिक टीम के सक्रिय सदस्य रचना, पर्वत, गजेंद्र कुमार, सत्यानंद यादव, वरुण दुबे, रोहित कुमार, सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने रक्तदान की ताकि रक्त से जरूरतमंदों के जीवन में नई जिंदगी का दीपक जल सकें जबकि इस मौके पर युवा सदस्यों में रणजीत कुमार, मकेश्वर पंडित, क्षमा, संजीव चौधरी, नीतू शर्मा, रीमा, मीना कुमारी, अंजली कुमारी, रोशनी श्रीवास्तव, मृत्युंजय कुमार, अभय कुमार इंजीनियर, राहुल कुमार, मनीष कुमार आदि उपस्थित रहे।
आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को दी गई मंगलम विदाई
सारण : छपरा के शेरपुर में आठवीं कक्षा के छात्र छात्राओं का मंगलम विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के प्राचार्य मोहम्मद मुमताज ने सभी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और विद्यालय के प्राचार्य ने भविष्य में कुछ अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित भी किया, सभी विद्यार्थी के उज्जवल भविष्य की कामना की गई, इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद रहे।
शिक्षिका पुतुल कुमारी, गुड़िया खातून, शबाना कलाम, संगीता कुमारी, शिक्षक मोहम्मद हस्नैन, मोहम्मद नजरे आलम, पंकज कुमार, बैजनाथ प्रसाद यादव, अवधेश राम, की उपस्थित में सारे कार्यक्रम हुए, सभी ने छात्र छात्राओं के बेहतर भविष्य की कामना की।
डीएम, एसपी ने किया किया दौरा
सारण : छपरा जिला निर्वाचन पदाधिकारी शाह जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय उप विकास आयुक्त सुहार्ष भगत सहित कई अधिकारियों ने लोकसभा चुनाव के लिए बनाए गए ब्रिज गृह छपरा इंजीनियरिंग कॉलेज का दौरा किया तथा स्थल पर लगाए गए चुनाव अधिकारियों को निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने कई निर्देश दिए।
चंद्रिका राय ने जन सभा को संबोधित कर की सरकर की आलोचना
सारण : केंद्र की भाजपा और राज्य के जदयू सरकार युवाओं को ठगने की काम कर रही है। रोजगार देने का वादा कर बेरोजगारी को बढ़ावा दी जा रही है। लालू प्रसाद यादव ने रेल मंत्री रहतें हुए छपरा को दो-दो फैक्ट्रियां दी, जिससे लोगों को नौकरियां मिली एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विकास हुई। उक्त बात महागठबंधन से राजद लोकसभा प्रत्याशी चंद्रिका राय ने गड़खा पेट्रोल पंप के समीप आयोजित बैठक में कहीं। उन्होंने राजीव प्रताप रूडी के नाम लिए बगैर कहाकि केंद्र कैशल विकास मंत्रालय मिलने पर भी जिला में कुछ भी नही किए। राय ने केंद्र के मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि 15 लाख की युवाओं के खाते में देने की नाम पर वोट ठग लिया एवं भ्रष्टाचार, बेरोजगारी तथा काला धन के मुद्दे पर कुछ भी काम सरकार ने नहीं की। पूर्व सभापति सलीम परवेज ने छपरा के युवाओं से अपील कि की इस बार चन्द्रिका राय को मौका दीजिए। ताकि लालू-राबड़ी के क्षेत्र को विकास किया जाए। गड़खा विधायक सह पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी ने कहाकि नीतीश सरकार 15 वर्षो में बिहार में एक भी कल-कारखाना नही लगाया। युवाओं को गाव छोड़ दूसरे राज्य में कमाने जाना पड़ रहा है। सत्ता के लोभ में जनाधार का अपमान कर बीजेपी में मिल गए। इस चुनाव में जनता सत्ता लोभियों को मुंहतोड़ जवाब देगी। जिलाध्यक्ष जिलानी मोबिन, पूर्व विधायक रघुनंदन मांझी, रालोसपा के जिलाध्यक्ष अशोक कुशवाहा, मकेर प्रमुख अभिषेक कुमार, दिनेश राय, वृजानंद पाठक, गुलाम खां, शंभू राय, कुश कुमार संगदिल,नर्वदेश्वर सिंह, अमरनाथ राय, अजय महतो, पुनेश्वर राय, संजय राम आदि उपस्थित रहे।