नवादा : उत्पाद विभाग की टीम ने नवादा के अकबरपुर थाना क्षेत्र के फ़तेहपुर मोड़ के पास राजमार्ग संख्या 31 पर गुरुचक के पास से एक बाइक पर सवार दो लोगों को 35 लीटर चुलाई महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
बताया जाता है कि वाहन जांच के क्रम में अबधेश कुमार व गोपाल कुमार को गिरफ़्तार किया गया। दोनों कारोबारी हिसुआ थाना क्षेत्र के धमौल गांव के निवासी हैं जो रजौली के फुलवरिया जलाशय से शराब लेकर अपने गांव जा रहे थे। उत्पाद अवर निरीक्षक के अनुसार दोनों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा गया है ।