30 लीटर महुआ शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार

0

नवादा : नवादा में अकबरपुर व रजौली पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर 30 लीटर महुआ शराब के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। इस बाबत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
अकबरपुर थानाध्यक्ष नंदकिशोर सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गोसांयबिगहा गांव में छापामारी कर 30 लीटर महुआ शराब के साथ धर्मेन्द्र चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। दूसरी ओर रजौली थानाध्यक्ष राजीव पटेल ने गश्ती के क्रम में परमेश्वर बिगहा गांव के पास से शराब के नशे में धुत्त होकर शोर मचा रहे कुंदन सिंह को गिरफ्तार कर लिया। प्राथमिकी दर्ज कर शराबी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

5 लीटर महुआ के साथ महिला गिरफ़्तार, वाहन जब्त

वारिसलीगंज पुलिस ने एक महिला को 5 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ़्तार किया है। गिरफ्तार महिला वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के रसनपुर गांव की रहने वाली है। बताया जाता है कि शराब के साथ गिरफ्तार महिला अपने गांव में शराब का निर्माण कर प्रतिदिन वारिसलीगंज बाजार में शराब बिक्रेताओ के पास कोल्ड ड्रिंक्स की बोतलों में भरकर पहुंचाती थी। वहीं पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक महिला महुआ शराब को वारिसलीगंज बाजार में शराब विक्रेताओं के पास लाकर देती है। पुलिस ने पुरानी बैंक रोड पर प्रज्ञा भारती स्कूल के पास से महिला को 5 लीटर महुआ शराब के साथ रंगेहाथ दबोच लिया। दूसरी ओर नगर थाना पुलिस ने राजमार्ग संख्या 31 पर बुधौल बस स्टैंड के पास गड्ढे में पलटे एक लावारिस लक्जरी वाहन को जब्त कर लिया। वाहन से देशी शराब की बङी खेप बरामद की गयी है।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here