बिहार विद्यालय परीक्षा ने जारी किया कम्पार्टमेंटल परीक्षा की सूचना
सारण; बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा 1 मई से 10 मई तक जिले के 12 केंद्रों में संचालित की जाएगी। जिला अधिकारी ने परीक्षा की जानकारी देते हुए कहा कि परीक्षा 9:30 बजे से लेकर 12:30 बजे तक और 1:45 से लेकर 5:00 बजे तक अयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा कदाचार मुक्त शांत वातावरण में संचालित की जाएगी। परीक्षा को लेकर अनुमंडल कार्यालय परिसर में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिसकी दूरभाष संख्या 06152 242444 है। श्री भारत भूषण प्रसाद अपर समाहर्ता विभागीय जांच का प्रभारी बनाया गया है, उनका मोबाइल नंबर 9955 185596 है जिनसे परीक्षा से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
छपरा रेलवे को लायंस क्लब से मिली व्हील चेयर की मदद
सारण; छपरा अंतरराष्ट्रीय संस्था की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा द्वारा संजय आर्या के सहयोग से उनके पिता जी की पुण्य तिथि पर स्मृति में एक व्हील चेयर स्टेशन अधीक्षक को छपरा रेलवे जंक्शन पर दिया गया। जिससे कोई बीमार व्यक्ति अगर सफर से आता है और चलने में असमर्थ है तो उसको कोई असुविधा न हो। इस अवसर पर सचिव गणेश पाठक, लायन संजय आर्या ,शैलेन्द्र सिंह उर्फ चुलबुल जी, रजनीश कुमार, नागेन्द्र कुमार सहित क्लब के सभी सदस्य उपस्थित थे। इसकी जानकारी सचिव गणेश पाठक ने दी।
अनिल कुमार बने सोनपुर के नए मंडल रेल प्रबंधक
सारण ; सोनपुर भारतीय रेल यांत्रिक इंजीनियरिंग सेवा के 1988 बैच के अधिकारी अनिल कुमार गुप्ता ने सोनपुर के नए मंडल रेल प्रबंधक के रुप में सोमवार को कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने अतुल्य सिन्हा की जगह ली, जिन्हें दक्षिण पूर्व रेल के मुख्यालय में पदस्थापित किया गया है ।
यांत्रिक इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल करने वाले अनिल कुमार गुप्ता को भारतीय रेल में विभिन्न वरिष्ठ पदों पर कार्य करने का गहन अनुभव है| इससे पहले श्री गुप्ता ने पूर्व रेलवे, पूर्व मध्य रेल एवं दक्षिण पूर्व रेल में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। इसके अलावा अनिल कुमार गुप्ता पूर्व रेलवे के सियालदह मंडल में मई 2012 से फरवरी 2015 तक अपर मंडल रेल प्रबंधक के पद पर कार्य कर चुके हैं| सोनपुर मंडल में पदभार ग्रहण करने के पूर्व ये दक्षिण पूर्व रेल खड़गपुर में मुख्य कारखाना प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे| श्री गुप्ता को रेल में उत्कृष्ट कार्य के लिए वर्ष 2000 में महा प्रबंधक एवं वर्ष 2007 में रेल मंत्री स्तर के पुरस्कार से भी पुरस्कृत किया गया है|
जानकारी के अनुसार अनिल कुमार गुप्ता रेलवे संबंधी कार्य एवं प्रशिक्षण के लिए जापान, सिंगापुर, मलेशिया इत्यादि देशों का भ्रमण कर चुके हैं|
गायब युवक की लाश हुई बरामद, नृशंस हत्या का अंदेशा
सारण; जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के बाजितपुर बधार से सोमवार सुबह एक युवक की शव बरामद हुई। युवक की पहचान गड़खा के ही कुचाह गाँव के गौरीशंकर राय 30 वर्षीय पुत्र इण्डल कुमार राय के रूप में की गई है। बताया जाता है की युवक पिछले चार दिनों से गायब था। धारदार हथियारों से वार कर तीन दिन पहले हत्या कर शव फेंक दी गई थी। शव को देखते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पुलिस मामले की जांच कर गुत्थी सुलझाने में लग गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक 24 अप्रैल से ही गायब था, जिसके बाद परिजन खोजबीन में लगे थे। तभी सूचना मिली कि एक युवक का शव बाजितपुर में मिला है। जानकारी मिलते ही पिता गौरी शंकर राय समेत अन्य परिजन घटनास्थल पर जाकर युवक की शिनाख्त की। देखने से लगता है कि युवक के सर पर तेजधार हथियार से वार की गई थी तथा सर में गमछा बांधा हुआ था। हाथ में भी कई जगह काटने के निशान लगे थे। जिससे पता चल रहा था की हत्या के क्रम में युवक ने जान बचने के लिए काफी संघर्ष किया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजा है।
इस संदर्भ में मृतक के पिता गौरी शंकर राय ने गड़खा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई, और कहा कि उनका पुत्र पिछले 4 दिनों से गायब था। युवक अविवाहित था और मुकिनपुर में अपनी बहन के पास ज्यादा रहता था। किसी ने फ़ोन कर के शादी के नाम पर पैसा लिया था। उसी ने फोन कर बुलाया और उसके बाद से ही युवक लापता था। इस मामले में कोई भी नामजद अभियुक्त नही बनाया गया। इन्दल दो भाई और चार बहन है। कुचाव में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इंदल नागपुर में रहकर कमाता था,एक माह पहले ही घर आया था।
इण्डल की हत्या किस प्रकार हुआ? अभी पुलिस को पता नहीं लगी है।कुछ लोगों का कहना है की गोली मारकर हत्या की गई है। वहीं कुछ लोगों की माने तो तेज धार हथियार से हत्या हुई है। बाजितपुर के ही एक युवक पर शक जताया जा रहा है। वहीं कुचाव गांव की ग्रामीणों की माने तो सौतेली मां द्वारा हमेशा इंदल से मारपीट किया करती थी। पुलिस उन सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है। थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी ने बताया कि कॉल डिटेल्स के आधार पर जाँच की जाएगी। प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने किया महागठबंधन की जीत का दावा
सारण; जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ कामेश्वर सिंह बिद्वान ने प्रखंड के सज्जनपुर मटिहान क्षेत्र के अकबरपुर पंचायत का दौरा किया। इसके बाद मानपुर में कार्यकर्ताओ और आम जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश की जनता मोदी सरकार से त्रस्त हो गई है। सारण के सांसद तो सिर्फ चुनाव में ही दिखते हैं। आज देश के युवा आशा भरी निगाहों से कांग्रेस और उसके घोषणा पत्र की ओर देख रहे हैं। देश के साथ-साथ सारण में भी महागठबंधन की स्थिति मजबूत है और महागठबंधन के उम्मीदवार चन्द्रिका राय सारण से रिकार्ड मतों से जीत की ओर अग्रसर हैं। इस अवसर पर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष तरुण तिवारी , जिला उपाध्यक्ष अशोक जायसवाल, राजेश्वर राय, रमेश साहनी, कमलेश राय, संजय राय, उदय शंकर मिश्रा, जय प्रकाश राय, मुन्ना शर्मा, बिजय सहनी सहित कांग्रेस और महागठबंधन के सैकड़ो लोग उपस्थिति रहे।
किश्त के पैसे को लेकर पारिवारिक विवाद में 8 घायल
सारण; रिविलगंज थाना क्षेत्र के सिमरिया मलाह टोली में किश्त का पैसा जमा करने को लेकर हुए विवाद के बाद मार पीट में 8 लोग घायल हो गए। जिसमें अभिनंदन चौधरी, मदन चौधरी, हजारी चौधरी, कृष्णा चौधरी, पुष्पा कुमारी, गीता देवी,हजारी चौधरी शामिल हैं। इन सभी का छपरा सदर अस्पताल मे ईलाज चल रहा है।
जयप्रकाश विवि में विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन
सारण; जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा ने भौतिकी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह का विदाई सम्मान समारोह का आयोजन भौतिकी विभाग में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भौतिकी विभाग राम जयपाल महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष डॉ अनवर ने किया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ अच्युतानंद सिंह ने कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण है। वह कभी रिटायर नहीं होता। चूंकि वह जीवनभर समाज को कहीं न कहीं शिक्षा देने का कार्य करता है। डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह के कुशल व्यवहार एवं सब के प्रति स्नेह रखने वाला व्यक्तित्व है ऐसा सभी ने बताया। इस अवसर पर बॉटनी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर के जे वर्मा, प्रोफेसर उषा देवी, डॉक्टर सुनील वर्मा, डॉ पूनम कुमारी, डॉ अजय कुमार, डॉक्टर सिद्धार्थ शंकर, डॉ रविंद्र कुमार सिंह ,हरिश्चंद्र यादव, अनमोल ठाकुर ,डॉक्टर विद्याधर सिंह, डॉक्टर सुनील कुमार आदि ने संबोधित किया ।मंच का संचालन शोधार्थी सह शिक्षक नेता विश्वजीत सिंह चंदेल एवं धन्यवाद ज्ञापन जय प्रकाश राय ने किया। इस अवसर पर भौतिक विभाग समेत कई विभागों के शोधार्थी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
छपरा पहुँचते ही औचक निरीक्षण पर निकले वाराणसी रेल प्रबंधक
सारण; वाराणसी मंडल के नए रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार छपरा जंक्शन का औचक निरीक्षण पर निकल पड़े। बताया जाता है कि छपरा लखनऊ एक्सप्रेस से छपरा जंक्शन पर पहुंचने के बाद सर्वप्रथम विभिन्न प्लेटफार्म का दौरा किया। स्टॉल, साधारण हॉल, शौचालय गार्ड एवं ड्राइवर लोको पायलट रनिंग रूम तथा साफ सफाई पर कई निर्देश दिए ।वहीं महिला व पुरुष वेटिंग रूम अनारक्षित टिकट काउंटर स्टेशन कार्यालय पैदल ऊपरी गामी पुल आरक्षण केंद्र साइकिल स्टैंड सहित रेलवे के कई आवासों का निरीक्षण किया। संबंधित समस्याओं के निदान के लिए निर्देश भी जारी की। पूर्व सूचना प्राप्त होने के कारण स्टेशन मास्टर व स्थानीय प्रशासन द्वारा लगभग सभी तरह की तैयारी की गई थी, ताकि बड़े अधिकारियों के द्वारा कुछ सुनने को नहीं मिले। वहीं इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण कुमार, उप मुख्य सिगनल एंड टेक्निकल इंजीनियर ए के वर्मा वाणिज्य प्रबंधक आर सी श्रीवास्तव दूरसंचार इंजीनियर त्रयंबक तिवारी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी तथा निरीक्षक उपस्थित रहे।