प्रखंडवार बने क्वारांटाइन सेंटर में प्रवासी श्रमिकों को मिले आवश्यक सुविधा : डीएम
- कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई
चंपारण : मोतिहारी, जिलाधिकारी एसके अशोक ने आज वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से प्रखंड वार प्रवासी श्रमिको के निश्चित अवधि तक आवासन के लिए निर्मित क्वारांटाइन सेंटर में की गई तैयारी की समीक्षा कर कई दिशा निर्देश दिए। कहा कोविद 19 के संक्रमण के कारण उत्पन्न आपातकालीन परिस्थिति से निपटने हेतु निर्गत दिशा निर्देशों के अनुरूप सभी प्रखंड में विभिन्न राज्यो से आगंतुक प्रवासी श्रमिको के निश्चित अवधि तक आवासन हेतु प्रखंड वार चिन्हित स्थलों पर क्वारांटाइन केंद्रो का निर्माण किया गया है। समीक्षा के दौरान डीएम ने क्वारांटाइन केंद्रो में मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था को सुनिश्चित करने, साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने, महतवपूर्ण सूचनाओ के प्रसारण के उद्देश्य से ध्वनि विस्तारक यंत्र एवं यथोचित स्थलों पर सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया।
वहीं क्वारांटाइन केन्द्र में रहने वाले प्रवासी श्रमिको को सृजनात्मक कार्यों में संलग्न रखने का निर्देश दिया। वहीं सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को क्वारांटाइन केन्द्र पर रहने वाले प्रवासी श्रमिको के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण का निर्देश दिया है। कहा कि विभिन्न राज्यो से आगंतुक प्रवासी श्रमिको को प्रखंड स्तर पर निर्मित क्वारांटाइन केन्द्र पर निश्चित अवधि तक आवासन पश्चात अनुमति मिलने पर ही घर भेजा जाए। वर्तमान परिस्थिति में नवीन वायरस जनित संक्रमण के खतरे को देखते हुए अति आवश्यक है।उक्त निर्देश के अनुपालन में लापरवाही को अत्यंत गम्भीरता से लिया जाएगा और विधिसम्मत कारवाई की जाएगी। प्रखंड स्तर पर निर्मित सभी क्वारांटाइन केंद्रो में सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु युद्ध स्तर पर तैयारी करने का निर्देश दिया। बैठक से पूर्व जिलाधिकारी ने जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी ली।
मास्क व साबुन का कराया गया वितरण
चंपारण : मोतिहारी, विश्वव्यापी कोरोना महामारी को लेकर दुनिया भर में अपने-अपने तरह के उपाय किये जा रहे हैं । लेकिन सब में लॉकडाउन एक ऐसा उपाय है जो कॉमन और सबसे कारगर है।जीवन की रक्षा के लिये लॉक डाउन जरूरी है और इस कारण कई चुनौतियों का सामना सरकार के साथ आम जनता को भी करना पड़ रहा है। लॉकडाउन के साथ कोरोना को हराने के लिये सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग अति आवश्यक है।सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों की अवहेलना घातक सिद्ध होगी।इस लिए एक जिम्मेवार नागरिक का फर्ज अदा करना जरूरी है।
24 मार्च से 3 मई, 2020 तक सांसद मोतिहारी,चैयरमैन रेलवे स्टैंडिंग कमिटी सह पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह द्वारा पूर्वी चंपारण के मोतिहारी संसदीय क्षेत्र में पचास हजार एक सौ इकतालीस अदद फेस मास्क एवं डिटॉल साबुन का वितरण किया गया।
इसके अतिरिक्त भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश आस्थाना के नेतृत्व में भोजन के पाकेट एवं राशन सामग्री का भी संगठन के माध्यम से बड़े पैमाने पर वितरित किया गया है।वहीं सभी विधायक एवं पार्टी के अन्य जन प्रतिनिधियों ने भी राहत सामग्री बांटी है। लॉक डाउन के तीसरे चरण के लिए 4 मई से पुन: इस प्रकार की सेवा प्रारंभ की जायेगी। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी,भाजपा गुलरेज शहजाद ने दी।
राजन दत्त द्विवेदी