Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट सारण

290 अंग्रेजी शराब के साथ बैंक मैनेजर व चार धंधेबाज गिरफ्तार

छपरा : सारण जिलांतर्गत मांझी थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान आज मदनपुरा गांव के समीप 290 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक बैंक मैनेजर और चार धंधेबाजों को एक मोटरसाइकिल और एक अल्टो गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रही गाड़ी को पुलिस ने हाथ दिया तो गाड़ी भागने लगी। फिर पुलिस ने ओवरटेक कर तलाशी ली जिसके आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी में 290 बोतल शराब प्राप्त हुआ। वहीं गिरफ्तार लोगों में भोजपुर जिला के उदवंत नगर थाना क्षेत्र के अरोड़ा गांव का दिनेश प्रसाद, नवादा थाना क्षेत्र के संकट मोचन नगर का विनाश कुमार व कटरा कॉलोनी का आदर्श कुमार शामिल है। जिसमें अविनाश कुमार ग्रामीण बैंक का मैनेजर बताया जाता है। सभी को बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।

दो पक्षों में विवाद के बाद बमबाजी, आग लगाई

छपरा : सारण जिलांतर्गत बनियापुर थाने के दक्षिण टोला गांव में आपसी विवाद में दो गुटों के बीच बम फोड़े गए तथा एक घर को आग के हवाले कर दिया गया। इस संबंध में श्री स्वामी ने बनियापुर थाने में 809 लोगों को नामजद बताते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने घटनास्थल का दौरा किया। फायर ब्रिगेड की मदद से आग को बुझाया गया। बताया जाता है कि गांव के ही ग्रीस स्वामी द्वारा श्री स्वामी के पूरे परिवार को मारने की प्लानिंग थी। लेकिन पुलिस की तत्परता से जान.माल की क्षति नहीं हो पाई।