Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बक्सर की मुख्य ख़बरें
बक्सर बिहार अपडेट

27 मई : बक्सर की मुख्य ख़बरें

एसटीईटी परीक्षा रद्द करने के खिलाफ एबीवीपी ने दिया धरना

बक्सर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के छात्रो ने एसटीइटी परीक्षा रद्द किये जाने का विरोध किया है। छात्रो ने राज्य स्तर पर सरकार और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष के निर्णय के विरोध में एक दिवसीय धरना दिया। एवीबीपी के राज्य इकाई के आह्वान पर डुमराव इकाई के सदस्यों ने परीक्षा रद्द करने के विरोध में अपनी आवाज बुलंद की। एविबिपी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य सन्तु मित्रा ने एक दिवसीय धरना के आह्वान पर भोजपुर एवं बक्सर जिला के सम्भाग विभाग सचिव दीपक यादव ने धरना को संबोधित करते हुए कहा की जब शासन, सत्य, सत्ता, जब अन्याय का प्रतिक बन जाये तो उसे उखड फेकना चाहिए, मौजूदा सरकार वैसे ही रास्ते पर चल रही है।

बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता कैंसिल मामले में हाईकोर्ट पटना का डिसीजन जब 22 मई को आना था डिसीजन आने के पूर्व परीक्षा कैंसिल करना बिहार बोर्ड के काली मंशा को दर्शाता है,बिहार सरकार शिक्षा विरोधी है। एवीबीपी कार्यकर्त्ता ने महामहिम राज्यपाल से आग्रह किए कि बिहार बोर्ड के चेयरमैन आनन्द किशोर को बर्खास्त कर उन्हें पदच्युत किया जाय।

वही एविबिपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लक्षुमन कुमार ने कहा की बिहार सरकार प्रतियोगी परीक्षा आयोजित कराती है, इसके बाद रद्द भी कर देती है, ऐसे में बिहार की बेरोजगारी बढती जाएगी, एसटीईटी परीक्षा का रद्द होना भी बेरोजगारी को बढ़ावा देना ही है, सरकार के दोवारा उठाया गया यह कदम निंदनीय है, नगर सह मंत्री शुभम सिन्हा ने कहा की एसटीईटी परीक्षा रद्द करना बिहार के हजारो छात्रो के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना है, सरकार इस पर पुनः विचार करे, तथा अपना निर्णय वापस ले, धरना में मृतन कुमार, बाबूलाल राम ने भी अपने अपने बिचार रखे।

घर में लगी आग लाखो का हुआ नुकसान

बक्सर : जिले के मटकीपुर पंचायत के गोबर्धन सिंह के घर अचानक आग लग गयी, जिसमे करीब एक लाख रूपये मूल्य की सम्पति जलकर नष्ट होने की बात बताई जा जारही है, घर में आग कैसे लगी इसका कारणों का खुलासा नही हो पाया है, बुधवार की दोपहर में जब घर के सभी सदस्य आराम फरमा रहे थे तभी अचानक आग की लपटे उठने शुरू हो गयी, देखते ही देखते आग फूस से बने पुरे घर को अपने चपेट में ले लिया, घर से आग की लपटे निकलता देख जोर जोर से चिलाना शुर कर दी, आग बुझाने के लिए आसपास के लोग जुट गये, आग की भयावहता को देख किसी की हिम्मत नही हुयी की आग के करीब जाकर बुझाने का प्रयास करे, प्रचंड अग्निदेव ने कुछ ही समय मंल झोपड़ीनुमा घर को अपने आगोश में समेट लिया, और सभी कुछ जलकर भस्म हो गया, आग से तबाह हुए इस परिवार पर विपदा की पहाड़ टूट पडी।

शादी का झांसा से लड़की को बुलाया घर, परिजनों ने की प्राथमिकी

बक्सर : राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जलाहरा गाव में मंगलवार की रात एक किशोरी अपने प्रेमी के घर पहुच गयी। बुधवार की सुबह लड़की के परिजनों ने उसे देख लिया और पूछताछ करने लगे । गाव में यह चर्चा आग की तरह फैल गयी। हलाकि, लड़का और लड़की दोनों नाबालिग है। दोनों अंतर विरादरी से आते है। इसलिए, शादी में भी काफी अड़चन है। परिजनों ने किशोरी को लेकर राजपुर थाने पहुच गये, परिवार वालो ने पुलिस के समक्ष कहा की युवक शादी का झांसा देकर लड़की को अपने घर बुलाया था।

थाना प्रभारी रंजित कुमार सिन्हा ने लड़की को खूब समझाया, लेकिन उक्त किशोरी मानने को तैयार नही, आसपास के लोग दोनों परिवारों को समझाने का प्रयास की, लेकिन बात बिगडती चली गयी, किशोरी को भी समझा रहे थे, लेकिन लड़की उसी लड़के के साथ रहने की जिद्द पर अड्डी रही, चुकी मामला प्रेम प्रसंग, तथा महिला से जुड़े होने की वजह से राजपुर पुलिस ने इस मामले को महिला थाना बक्सर भेज दिया, बुधवार की सुबह महिला थान्ध्यक्ष इसकी जाच के लिए जलाहरा गाव पहुची, पीड़ित पक्ष का कहना है की किशोर शादी का झांसा देकर उसके साथ सम्बन्ध बनाया, जब सच्चाई पुरे गाव के सामने आगयी तब लड़का पक्ष के लोग मुकर रहे है, महिला थानाध्यक्ष के अनुसार उक्त किशोरी की अभी मेडिकल टेस्ट नही हुआ है, पूछताछ चल रही है, क़ानूनी रूप से दोनों की अभी शादी नहीं हो सकती है।

पुलिस की चाल पड़ी कमजोर, सक्रीय हुए चोर

बक्सर : लॉकडाउन में अब धीरे धीरे छूट दी जा रही है। इसी बिच बीती रात डुमराव बाजार में चोरो ने एक साथ पाच दुकानों का ताला तोडकर हजारो रूपये की सम्पति पर हाथ साफ कर चलते बने। हलाकि, चार दुकानों में वे प्रवेश नहीं कर पाए। किराना जड़ी बुट्टी बेचने वाले दुकानदार नागेन्द्र कुमार की दुकान में चोरो हाथ साफ कर चलते बने, गल्ले में रखे 4 हजार नगद एवं लगभग दस हजार मूल्य की कीमती सामान लेकर भाग गये।

आसपास के दुकानदारो ने सुबह में इसकी पेसरी दुकानदार नागेन्द्र कुमार को दी। चोरी की इस घटना से व्यवसायियो के चेहरे पर चिंता की लकीरे खीच दी है। कोरोना संक्रमण को लेकर प्रसाशन ने डुमराव बाजार रेड जोन घोषित कर रखा है। लॉकडाउन में बाजार की सभी दुकाने बाद है, ऐसे में चोरो की सक्रियता बढ़ गयी है। इस सम्बन्ध में एसएचओ संतोष कुमार कहा कि इस घटना को गंभीरता से लिया गया है। पुलिस अपराधियों की पहचान में जुट गयी है।

रौशन अंसारी ने बोर्ड की परीक्षा में प्रखंड का किया नाम रौशन

बक्सर : बीएन हाईस्कुल ब्रह्मपुर के छात्र रौशन अंसारी ने मेट्रिक बोर्ड की परीक्षा में आँचल क्षेत्र में ऑवल नम्बर लाया है। रौशन बोर्ड की परीक्षा में 500 में कुल 437 नम्बर प्राप्त किये है। 83. 4 फीसदी अंक पाकर पूरे प्रखंड में ऑवल स्थान हासिल किया है। रौशन अंसारी ब्रह्मपुर गाव के मुश्ताक अंसारी का पुत्र है। उसके इस सफलता से परिवार के अलावे आस-पास के लोगो ने भी प्रसन्नता जाहिर की है। सीओ विकाश कुमार ने रौशन अंसारी की इस सफलता पर बधाई दी है।

शेषनाथ पाण्डेय