Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

27 अप्रैल : सारण की मुख्य ख़बरें

युवा राजद प्रदेश उपाध्यक्ष ने किया रिवीलगंज प्रखंड का दौरा

सारण : छपरा युवा राजद प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील राय ने रिवीलगंज प्रखंड के तमाम पंचायतों का दौरा किए तथा हर ग्रामीण के घर जाकर कहा की आज संविधान खतरे में है। युवा बेरोजगार है, यहां के सांसद राजीव प्रताप रूडी सांसद एवं सरकार में मंत्री रहते हुए सारण की धरती पर उन्होंने एक भी कल कर खाना नहीं लगाएं और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जब यहां के सांसद थे तो उन्होंने रेल कारखाना, रेल चक्का फैक्ट्री, जेपी यूनिवर्सिटी, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज सारण की जनता को देने का काम किए।

महिला ने खाई कीटनाशक दावा, हालत गंभीर

सारण : छपरा बनियापुर थाना क्षेत्र निवासी संजय शाह की पत्नी अमरावती देवी(35 वर्ष) कीटनाशक दवाई खा ली। जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई। उनके परिजनों ने कहा कि अमरावती देवी की  दिमागी हालत कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रही थी। जिसके कारण वह गेहूं में रखे जाने के लिए लाए  कीटनाशक दवा जो कुछ ही दिन पहले गेहू में रखने के लिए लाया गया था, को कहा ली। जिसके  कारण उसकी हालत गंभीर हो गई। आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें सदर अस्पताल लाया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

जनार्दन सिग्रीवाल ने जलालपुर में चुनावी कार्यालय का किया उद्घाटन

सारण : महाराजगंज लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जलालपुर प्रखंड मुख्यालय में लोकसभा चुनाव के प्रधान कार्यालय का उद्घाटन फीता काटकर किया। वही इस अवसर पर उन्होंने मोदी सरकार द्वारा की गई विकास कार्य के आधार पर पुनः महाराजगंज के मतदाताओं से एक मजबूत सरकार बनाने में भारतीय जनता पार्टी को वोट देने कि अपील की। इस अवसर पर अमनौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य मनोरंजन सिंह, जदयू नेता बैजनाथ सिंह, विकल ओझा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जेपी विश्वविद्यालय के अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता एकलव्य का हुआ समापन

सारण :  छपरा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता एकलव्य 2019 का आयोजन के तीसरे व अंतिम दिन समापन समारोह के अवसर पर कुलपति प्रोफ़ेसर हरिकेश सिंह,  रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी आदि देव आनंद महाराज, अतिथि प्रोफेसर अनीता गोप, डीएसडब्ल्यू कुलसचिव जयप्रकाश, महिला महाविद्यालय के प्राचार्य सहित अन्य अतिथियों ने समापन समारोह का दीप जलाकर उद्घाटन किया तथा कुल देव जयप्रकाश नारायण और राहुल सांकृत्यायन के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर शुभारंभ किया गया। वही अतिथियों को कुलपति व अन्य अधिकारियों के द्वारा पुष्पगुच्छ व शॉल देकर सम्मानित किया गया। खेल प्रतिस्पर्धा में  विश्वविद्यालय के 20 से अधिक महाविद्यालयों के 300 से अधिक छात्र-छात्राओं ने कबड्डी, खो-खो लोंग जंप, हाई जंप, वॉलीबॉल जैसे आउटडोर प्रतिस्पर्धा में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने की घोषणा की गई। इस अवसर पर कुलपति ने खेल की भावना से हिस्सा लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को धन्यवाद दिया तथा कहा कि व्यक्ती के विकास में मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास भी अति आवश्यक है। जो कि इस खेल के माध्यम से नौजवान छात्र-छात्राएं प्राप्त करते हैं।

वही इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने भी अपना विचार रखा। कार्यक्रम का संचालन विश्वविद्यालय के रजिस्टर ने किया। इस अवसर पर विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य जगदम महाविद्यालय, जयप्रकाश महिला महाविद्यालय, राजेंद्र महाविद्यालय, डीएवी महाविद्यालय सिवान के साथ विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक सचिव प्रोफेसर आशा रानी सहित अन्य अतिथि मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर जयप्रकाश महिला महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा कुल गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जबकि समापन छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान के साथ किया गया। जयप्रकाश महिला महाविद्यालय के संगीत शिक्षक प्रदीप सौरभ की देखरेख में छात्रा प्रिया रानी व सहयोगियों द्वारा गाया गया।

बैंक के प्रबंधक से फोन पर मांगी 50,000 रुपए

सारण : छपरा नगर प्रखंड अफोर स्थित उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के प्रबंधक रहमतुल्लाह सिद्दीकी को मोबाइल नंबर 9608 75 3347 से फोन आया जिसमें मिडिल स्कूल के पास को शाम तक 50,000 रुपए पहुंचाने की धमकी दी गई। वहीं फोन करता ने कहा कि अगर पैसा नहीं पहुँचा तो अंजाम भुगतने को तैयार रहना। जिसके बाद प्रबंधक ने नगरा थाना प्रभारी को एक आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने आवेदन के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

कट्टा दिखा छीने 3 लाख रुपए

सारण : छपरा बनियापुर थाना क्षेत्र के भटवालिया चिमनी संचालक शैलेंद्र सिंह ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर बताया कि भटवालिया गांव निवासी दिलीप और मुकेश साह के साथ अन्य दो व्यक्तियों ने कट्टा दिखाकर गाली गलौज करते हुए उनसे 3 लाख 10 हजार रुपए छीन कर भाग निकले। तथा केस करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। वही पुलिस पूरे मामले को देखते हुए प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जांच में जुट गई है।

नेमतुल उलमा के मजार पर की गई चादर पोशी

सारण : छपरा शहर स्थित जामा मस्जिद में हुज़ूर नेमतुल उलमा के मजार पर जिलानी मोबिन की अध्यक्षता में चादर पोशी व गुल पोशी की गयी। जिसमें भारी संख्या में जायरीन लोग उपस्थित थे। लोग जुलूस की शक्ल में नेमत कदा से चादर लेकर जामा मस्जिद पहुंचे और नेमतुल उलमा के मजार पर चादर चढ़ाई गई। नेमतुल उलमा का उर्स हर साल 20 शाबान को मनाया जाता है। जुलूस में शामिल होने वालों में राजद जिला अध्यक्ष जिलानी मुबीन, सलीम मोबिन, कारी रेयाज, मौलाना मुर्शिद, मौलाना कौसर, राजद जिला महासचिव मो आसिफ खान, समाजसेवी तनवीर खान, कमाल अशरफ, मौलाना हामिद आदि उपस्थीत रहे।

सामान्य प्रेक्षक ने किया ब्रिजगृह व मतगणना केंद्र का निरीक्षण

सारण : छपरा सारण लोकसभा चुनाव के सामान्य प्रेक्षक एमके श्रीरंगैया तथा पुलिस प्रेक्षक अभय प्रताप सिंह ने छपरा व महाराजगंज का ब्रिजगृह व मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया तथा सभी तैयारियों का जायजा लेते हुए वीवीपैट, इवीएम की टैगिंग को ध्यान में रखने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक मशीन का संचालन के जांच के बाद ही सिल करें ताकि किसी तरह की परेशानी नहीं हो। साथ ही मौके पर लगे सीसीटीवी का भी निरीक्षण किया जबकी इस निरीक्षण मे हर किशोर राय, अपर समाहर्ता अरुण कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त सुहार्ष भगत, कार्यपालक अभियंता उपेंद्र कुमार, जिला अभियंता डीएन दत्ता, डीआरडीए निदेशक सुनील कुमार पांडे, ईवीएम कोषंक के प्रभारी उपेंद्र कुमार यादव मौजूद रहे।

महाराजगंज लोकसभा सीट से 11 प्रत्याशी मैदान में

सारण : छपरा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सभागार कक्ष में एक प्रेस वार्ता कर उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि महाराजगंज के लोकसभा चुनाव में कुल 16 उम्मीदवारों का नामांकन पत्र प्राप्त हुआ। जिसमें पांच अवैध पाए गए अब 11 प्रत्याशी महाराजगंज लोकसभा के लिए मैदान में है। चुनाव चिन्ह जानकारी में कहा की अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव हाथी छाप, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल भारतीय जनता पार्टी कमल छाप, रणधीर सिंह राष्ट्रीय जनता दल लालटेन छाप, अरविंद कुमार शर्मा टोपी, अली अजहर अंसारी मोतघ हार छाप दी गई है। वही गोपाल प्रसाद को कड़ाही, सुभाष सिंह को माईक तथा निर्दलीय उम्मीदवार मेनका रमन को लेटर बॉक्स, राजेश कुमार को ऑटो रिक्शा, श्री भगवान सिह को सिटी तथा एमके सिंह राठौर को फूलगोभी चिन्ह प्राप्त हुआ है। वहीं इस अवसर पर उन्होंने बताया कि चुनाव में विकलांग मतदाताओं के लिए 18 साल से कम उम्र वाले वालंटियर को लगाया गया है। जिन को 250 रुपए मानदेय देकर वोट देने वाले विकलांग को वृद्ध मतदाताओं को बूथ तक लाने की जिम्मेदारी  दी गई है। वही इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय ने सुरक्षा व्यवस्था की सभी तैयारियों की बात कही जहां 90 मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग के गस्ती में लगेगी वही दियारे क्षेत्र के बूथ तीन बोटिंग टीम लगाई गई है। तथा तीन एमएमपी टीम लगेगी वहीं उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव में वोटरों को भय मुक्त होकर वोट देने के लेकर जिला प्रशासन हर मदद करने को तैयार है बताया।

28 को शाह तो 29 को नीतीश कुमार करेंगे रूडी के लिए चुनावी सभा

सारण : छपरा भारतीय जनता पार्टी व राजग के सारण प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी के प्रधान कार्यालय नगरपालिका चौक उपहार सेवा सदन परिसर में बिहार भाजपा प्रदेश मंत्री सह लोकसभा प्रभारी जगरनाथ ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर जिले के परिषद हाई स्कूल प्रांगण में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का 28 अप्रैल को पार्टी के उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी के पक्ष में प्रचार वह सभा को संबोधित करने आ रहे हैं। वहीं इस अवसर पर उन्होंने यह भी बताया कि 29 अप्रैल को पार्टी के पक्ष में प्रचार के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खैरा मे सभा को संबोधित करेंगे जिसको लेकर सभी पार्टी के कार्यकर्ता तैयारी में लगे हैं। साथ में कई बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक सिंह, धर्मेंद्र सिंह, रंजीत सिंह, कुमार भार्गव सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।