20 अप्रैल : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

कैंसर शिविर में हुई रोगियों की जाँच, दिया परामर्श

सारण : छपरा सदर अस्पताल परिसर में दिल्ली से आए कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दिनेश पंदारकर के द्वारा सदर अस्पताल में लगे विशेष शिविर में 30 से 40 कैंसर पीड़ित रोगियों की जाँच की गई। इस शिविर में ज्यादातर रोगी नशीले पदार्थ का सेवन करने वाले कैंसर रोगी पाए गए। डॉक्टरों द्वारा इन रोगियों को परामर्श दिया गया। वहीं इस शिविर में सिविल सर्जन डॉ ललित मोहन प्रसाद, उपाधीक्षक दीपक कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंहा, गैर संचारी रोग चिकित्सक डॉक्टर हरिश्चंद्र प्रसाद समेत कई डॉक्टर मौजूद रहे।

साधू यादव ने महाराजगंज से दाखिल किया पर्चा

सारण : छपरा महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से लालू यादव के साले व बीएसपी प्रत्याशी साधु यादव ने आज अपना नामांकन महाराजगंज लोकसभा सीट से किया। यादव ने अपने पांच समर्थकों के साथ जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन को नामांकन पर्चा दीया। यादव ने कहा कि मेरा मुद्दा सिर्फ विकास रहेगा। कोई जातिवाद, धर्म संप्रदाय विशेष को देख कर काम नहीं करना है। सभी को साथ लेकर चलना है।

swatva

निर्दलीय प्रत्याशी ने विभिन्न क्षेत्रो का किया दौरा

सारण : छपरा माझी प्रखंड के बलेसर कोहड़ा, दाउदपुर सहित विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी सलेंद्र गिरी ने क्षेत्र में विकास नहीं होने और जनता का शोषण करने का आरोप लगाया। उन्होंने लोगों से विकास और रोजगार पर वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि निवर्तमान सांसद ने लोगों को ठगने का काम किया। सांसद ने जो विकास का सपना महराजगंज की जनता को दिखाया था वह आज भी अधूरा है। मौके पर सरोज गिरी, रमेश गिरी,  जितेन्द्र गिरी, बीरेन्द्र सिंह, राम अयोध्या गिरी, शिव कुमार गिरी मौजूद रहे।

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चला सुगमता एक्सप्रेस

सारण : छपरा लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सुगमता एक्सप्रेस के तृतीय चरण में 13 प्रखंडों में सुगमता एक्सप्रेस सारण संसदीय क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक और उपविकास आयुक्त सुहर्ष भगत ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसका रूट चार्ट 20 अप्रैल को सदर छपर 21, गड़खा 22, रिविलगंज 23, माँझी 24, एकमा 25, जलालपुर 26, नगरा 27, मकेर 28, बनियापुर 29, मढ़ौरा 30, परसा 1, दिघवारा 2 मई को सोनपुर में होगा। वही इस संजीवनी वैन में दिव्यांग मतदाताओं के लिए थेरेपिस्ट, व्हील चेयर एवं अन्य आवश्यक उपकरणों के साथ-साथ ईवीएम-वीवीपैट का दो सेट भी रखा गया है। वैन का परिचालन प्रखण्ड मुख्यालय एवं इसके निकट के चिन्हित मतदान केन्द्रों पर किया जाएगा। उसका परिचालन 10 बजे से 2 बजे तक प्रखण्ड मुख्यालय तथा 2 बजे से पाँच बजे तक प्रखण्ड के चिन्हित मतदान केन्द्रों पर किया जाएगा। ये मतदान केन्द्र वैसे होंगे जहाँ दिव्यांग मतदाता अधिक होंगे अथवा जहाँ पिछले चुनाव में मत प्रतिशत कम रहा था। इस वैन के साथ अमित कुमार जिला स्वीप आईकन भी रहेंगे।

लियो क्लब सदस्यों ने किया रक्तदान

सारण : छपरा समाज सेवा में अग्रणी अन्तर्राष्ट्रिय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थनीय  युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के बैनर तले रोहित सिंह और मंटू सिंह ने बिमारी से जुझ रहे जरूरतमंद महिला को रक्तदान किया। रक्त पाकर मरीज के परिजनों ने लियो क्लब का आभार प्रकट किया एवं साथ हीं साथ कहा कि आप जैसे युवाओं की संस्था जब तक है कोई भी जरूरतमंद मरीज को रक्त का अभाव नहीं होगा। बताया जाता है कि लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा प्राय: रक्तदान जरूरतमंद मरीजों के लिये की जाती है एवं साथ हीं कहा कि रक्तदान कर सही मायने में एक इंसान दूसरे इंसान के काम आता है। अत: सभी लोगों को इस नेक कार्य के लिये आगे आना चाहिये इस पुनीत मौके पर लियो क्लब के उपाध्यक्ष लियो अमरनाथ, लियो पिन्टू गुप्ता आदी मौजुद रहे। जिसकी जानकारी लियो क्लब के पीआरओ लियो आलोक गुप्ता ने दी।

पांच वर्षीया बच्ची की गर्दन में घुसी बसुली

सारण : छपरा पानापुर थाना क्षेत्र के बागडीहा गांव निवासी सुनील कुमार के पांच वर्षीया पुत्री मोनिका कुमारी घर में खेल रही थी खेलने के दौरान ही घर में रखी बसुली (कृषि कार्य में उपयोग होने वाला हथियार) पर गिर गई जिसके करण बसुली उसके गर्दन मे घुस कर फस गई। परिजनो ने उसे सादर अस्पताल लाया जहां डांक्टरो ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया।

जमीन विवाद में कई लोग घायल

सारण : छपरा मशरक थाना क्षेत्र, मशरक पश्चिम टोला गांव में जमीन विवाद को ले दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट की घटना में तीन महिला समेत 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल महिला रीना देवी (38 वर्ष) की खराब स्थिति को देखते हुए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों में बच्चा पाण्डेय (40 वर्ष) एवं उनकी पत्नी रीना देवी (38), सुदामा पाण्डेय के पुत्र केशव कुमार पांडेय (47 वर्ष), दूसरे पक्ष के सागर पाण्डेय (70 वर्ष) एवं पुत्र संजय पाण्डेय (35 वर्ष)  तथा संजय पाण्डेय के पत्नी रिंकू देवी (32 वर्ष) और शंकर पांडेय के पुत्र रामबाबू पाण्डेय (40 वर्ष) मुख्य रूप से घायल हो गए हैं। घटना की सूचना पर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

सुगमता एक्सप्रेस एवं संजीवनी वन का तीसरा चरण होगा प्रारंभ

सारण : छपरा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि प्रथम, द्वितीय चरण के सुगमता एक्सप्रेस के सफल संचालन के बाद अब जिले के बचे 13 प्रखंडों में सुगमता एक्सप्रेस एवं संजीवनी वन का तीसरा चरण प्रारंभ होगा। भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के आधार पर चलेगी वहीं उन्होंने बताया कि यह जागरूकता अभियान दिव्याग मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है। दिव्यांग मतदाताओं का वोट प्रतिशत बढ़े तथा अन्य मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता पैदा हो इस उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

मालगाड़ी से कटकर युवक ने की आत्महत्या

सारण : छपरा पूर्वोत्तर रेलवे, छपरा जंक्शन पर भीख मांग रहे लगभग 30 वर्षीय युवक का डेड बॉडी प्राप्त हुआ। जिसे जीआरपी ने पोस्टमार्टम करते हुए पहचान के प्रयास में लगे। वहीं जंक्शन पर तकरीबन 35 वर्षीय युवक ने मालगाड़ी से कटकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद मौके पर पहुंचे जीआरपी थाना प्रभारी सुमन प्रसाद सिंह ने पोस्टमार्टम करा कर परिजनों की तलाश का प्रयास प्रारंभ किया।

5 प्रखंडों का प्रथम चरण में दोषपूर्ण मीटर का निवारण किया जाएगा

सारण : छपरा सहायक अभियंता शशिभूषण विद्युत विभाग ग्रामीण ने बताया कि जिले के 5 प्रखंडों का प्रथम चरण में दोषपूर्ण मीटर का निवारण किया जाएगा। जिसमें छपरा सदर, गढ़खा, मांझी, रिवीलगंज तथा एकमा शामिल है। उन्होंने यह भी बताया कि विद्युत पोल से उपभोक्ता के मीटर तक का वायर उपभोक्ता व्यवस्था करेंगे। वहीं कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार या विरोध करने पर कनेक्शन काट कर प्राथमिकी दर्ज किया जायेगा। तथा मीटर के साथ छेड़छाड़ पर भी बिजली की चोरी का प्राथमिकी दर्ज करने की बातें बताएं।

शादी समारोह में गए युवक की पिटाई से हुई मौत

सारण : छपरा परसा थाना क्षेत्र के रामजीतपुर गांव में शादी समारोह के दौरान हुई मारपीट में डेरनी थाना क्षेत्र के छोपका बनेया गांव निवासी राम पुकार राय के पुत्र विनीत कुमार की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। गंभीर रूप से जख्मी विनीत को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि विनीत अपने दोस्त के बहन के साथ रामजीतपुर गया था जहां यह घटना घटी। वही परिजनों ने इस घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई है पुलिस जांच में जुट गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here