Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

19 मई : नवादा की मुख्य ख़बरें

हुनर की ख़ोज के संबंध में डीएम पहुंचे कादिरगंज जाना तसर उद्योग का हाल

नवादा : जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने मंगलवार को कादिरगंज क्षेत्र का दौरा किया। वहां रेशम उद्योग का कार्य बड़े पैमाने पर होता है। वहां वे बुनकर के घर स्वयं जाकर तसर निर्माण कार्य को देखा। लॉकडाउन का असर पूरे बिहार के साथ-साथ नवादा में भी देखा जा रहा है। प्रवासी मजदूरों का अपने घर लौटना जारी है। ये प्रवासी नवादा जिले के स्थायी निवासी हैं। भविष्य में इनके लिए रोजगार की आवश्यकता होगी। इसी परिपेक्ष्य में जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ’’हुनर की खोज’’ के तहत कादिरगंज पहुंचकर रेशम उद्योग से संबंधित विस्तृत जानकारी हासिल की।

उन्हें बताया गया कि रेशम से बने तसर, अंडी, मूंगा, मलवरी के वस्त्र निर्माण किये जाते हैं। जिसमें कादिरगंज में तसर का निर्माण बृहत पैमाने पर किया जाता है।उन्हें बताया गया कि इस कार्य के लिए कच्चा माल छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से कोकून मंगाया जाता है। अच्छे किस्म का कोकून चाईवासा से डाभा कोकून मंगाया जाता है। उन्हें 1280 गोटी यानि एक खारी या काहन का मूल्य भी बताया गया। यहां लगभग 300 परिवार इसी पेशे से जुड़े हैं। मार्केटिंग की व्यवस्था कॉपरेटिव सोसायटी एवं बुनकर सहयोग समिति के द्वारा की जाती है। यहां के बने उत्पाद बिक्री के लिए दिल्ली भेजे जाते हैं।

जिला पदाधिकारी ने कहा कि स्थानीय स्तर पर इस उद्योग को बढ़ाने की जरूरत है। नयी तकनीकी के साथ आर्थिक मदद भी देने की बात कही गयी, जिससेज्यादा से ज्यादा लोग इस उद्योग से जुड़ सके। अच्छी आमदनी हो, यहां के स्थानीय लोगों की आर्थिक स्थिति और भी सुधरे। इसके उज्जवल भविष्य के लिए उद्योग विभाग के संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, टेक्सटाइल डिजाइनर-सह-मार्केटिंक एक्टिविटि पूजा कुमारी भगत,स्थानीय बुनकर जितेन्द्र राम, भोला राम आदि उपस्थित थे।

सहायक निदेशक ने लिया औषधीय पौधे की खेती का जायजा

नवादा : सहायक निदेशक उद्यान शंभू प्रसाद ने जिले के विभिन्न प्रखंड के गांवों में जाकर औषधीय पौधे मेंथा की खेती का निरीक्षण किया। इस क्रम में वे वारिसलीगंज प्रखंड के नारोमुरार गांव गए।

नवादा की महिलाएं चूड़ी-लहठी बना, कर रहीं जीविकोपार्जन

उन्होंने बताया कि इस गांव के 45 किसानों ने तकरीबन 30 हेक्टेयर में मेंथा की खेती की है। उन्होंने बताया कि एक हेक्टेयर में मेंथा की खेती करने पर किसान को 20 हजार रुपये सरकारी सहायता दी जाती है। इसके अलावा मेंथा तेल निकालने के लिए डिस्टोलेशन मशीन पर 50 फीसद अनुदान का प्रावधान है।

उन्होंने बताया कि एक टन क्षमता वाली मशीन की लागत तकरीबन पांच लाख रुपये है। मेंथा का प्रयोग पिपरामेंट बनाने और औषधीय दवाइयों के बनाने में किया जाता है। मेंथा की खेती काफी लाभप्रद है। इससे कम लागत में अच्छी कमाई होती है। उन्होंने अकबरपुर प्रखंड के डेरमा, सिरदला प्रखंड के केंदुआ गांव में भी औषधीय पौधे की खेती का निरीक्षण किया।

बालू उठाव को ले मारपीट

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के डोहड़ा गांव स्थित बालू घाट पर बालू माफिया का बोलबाला है। आये दिन नदी से बालू खनन जारी है। प्रतिदिन दर्जनो टै्रक्टर बालू घाट में लगे रहते है,और वाहन के द्वारा बालू का उठाव निरंतर जारी है।

घाट पर बालू माफिया का वर्चस्व है,तभी तो बालू बिना चलान के ही उठाव किया जा रहा है। जिससे राजस्व की भारी क्षति पहुंच रही है। वही बालू का अत्यधिक उठाव के कारण नदी भी गहरी होती जा रही है। यह स्थिति बालू माफिया व अधिकारियों की मिलीभगत से है। शासन प्रशासन सब कुछ जानकर भी अंजान है।

घाट पर लगे लोग दिन के उजाले में भी बिना डर भय के बालू का उठाव करते है,अंधेरी रात में उनलोगों का बल्ले बल्ले होता है। इसी कडी में मंगलवार को बालू उठाव को ले मारपीट की घटना की सूचना मिली है। जिसमें आंगे निवासी वालेश्वर माहतो का 45 वर्षीय पुत्र नंदू माहतो जख्मी हो गये। जख्मी अवस्था में ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए दाखिल कराया गया।

इस बाबत जख्मी नंदू ने बताया मेरे भाई का घर बन रहा था,तो मेरा भाई ने अपने घर पर काम करने के लिए कहा। मैं उसके घर पर काम कर रहा था,इसी बीच मेरे भावज व अन्य गांव की महिला पर्दा पर नदी के किनारे गयी थी। इसी बीच में बालू घाट का मुंशी संटू कुमार,सुजीत कुमार अन्य ने छींटाकशी किया,तब महिलाआें ने हल्ला किया,उसके हल्ला करने पर जब हम वहां पर गये,और इसका विरोध किया,तब सभी आरोपी मिलकर मारपीट कर जख्मी कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण पहुंचे,और जख्मी अवस्था में इलाज के लिए सीएचसी में दाखिल कराया । थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि डोहड़ा बालू घाट पर बालू के उठाव को ले बर्चस्व की बात सामने आ रही है,और मारपीट की घटना की जानकारी मिली है। किसी पक्ष से आवेदन अप्राप्त है,मामले की छानबीन कर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी ।

प्राथमिक विद्यालय शादीपुर में क्वारंटीन हुए प्रवासी

नवादा : जिले के नारदीगंज में लॉकडाउन की अवधि में परिजनोंसे मिलने के लिए प्रवासी अपने अपने घर पहुंच रहे है।परिजन भी अपने स्वजनों को एक झलक देखने के लिए लालायितहै। ऐसे में नारदीगंज प्रखंड के विभिन्न इलाके में प्रतिदिन लोगो का आवागमन जारी है। इस दौरान समझदार लोग है,वे स्वास्थ्य जांच करा रहे है,लेकिन घर नहींं पहंचकर खुद विद्यालय या कही भी अपना 14 दिन बीतने का संकल्प बना लिये है। कई ऐसे भी लोग है,जो बिना जांच कराये ही घर के अंदर प्रवेश कर रहे हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण बढने की संभाबना से इंकार नही किया जा सकता है।

इसी कड़ी में सोमवार को शादीपुर गांवं हरिहर प्रसाद सिंह का पौत्र राजीव रंजन कुमार,इसके अलावा इसी गांव के दामाद रविशंकर व उनकी पत्नी आरती कुमारी व साक्षी कुमारी है। सभी सुरत से निजी वाहन करके आये है।उन्होंने बताया गांव पहुंचने के पूर्व नारदीगंज स्थित स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य जांच कराया। सभी की स्थिति सामान्य थी। इधर पंजीकरण के लिए भटकता रहा,लेकिन कहीं भी पंजीकरण नहीं हो पाया,पंजीकृत नहीं होने पर आश्रय भी नहीं मिला। फलत: गांंव स्थित विद्यालय के बरामदा में शरण ले लिया। सभी शारीरिक दूरी बनाकर रह रहे हैं । लेकिन सरकारी सुविधा नहीं मिली है। स्वजन व ग्रामीणों के द्वारा भोजन व रहने की व्यवस्था किया गया है। वही मुम्बई से मंगलवार को अजय कुमार अपने गांव हरनारायणपुर पहुंचा है।

मुखिया ने बैठक कर की कोरोना पर चर्चा

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड मुखिया संघ ने बैठक कर कोरोना वायरस से लोगों को बचाव के लिए मंगलवार को नारदीगंज में बैठक किया। अध्यक्षता मुखिया संध के प्रखंड अध्यक्ष रामाधीन प्रसाद चौहान ने किया।

इस दौरान कोरोना वायरस से बचाव पर चर्चा किया । कहा गया कि इसके लिए पंचायत स्तर पर विद्यालय मेंं क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है,जहां दूसरे प्रदेशो सें आने वाले प्रवासियों का ठहराव होगा,साथ ही उन सभी प्रवासियों के लिए भोजन,बस्त्र समेत अन्य सुविधा को उपलब्ध कराने के लिए डीएम व बीडीओ के माध्यम से कहा गया है। प्रखंड में बनाये गये क्वारंटाइन सेंटर की तरह पंचायत मेंं भी क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्था होनी चाहिये। प्रवासियो पर होने वाले खर्च को आपदा राहत कोष व पंचम व चौहदवीं वित मद की राशि से करने का मौखिक निर्देश दिया जा रहा है। वह नियमानूकूल नहीं है। राष्ट्र संकट के दौर से गुजर रहा है,मानवता की रक्षा करना हम सभी का दायित्व है।

प्रवासियों की सेवा भी करेंगे,और उन पर खर्च भी होगी। इसके लिए हम सभी जनप्रतिनिधियो को खर्च करने के लिए लिखित आदेश दिया जाय। मौके पर मुखिया रणविजय पासवान,समाजसेवी अजीत कुमार,सतीश चौहान,शंकर कुमार सोनी,दिलीप साव,अम्बिका पासवान समेत अन्य उपस्थित थे।

चार घंटे विलंब पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन

नवादा : गौहाटी से नवादा के लिये पहली बाल करीब 855 प्रवासी श्रमिकों को लेकर चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब चार घंटे विलंब नवादा पहुंची । इसे नौ बजे रात नवादा स्टेशन पहुंचना था लेकिन 19 मई 2020 को देर रात लगभग 1:00 बजे ट्रेन नवादा स्टेशन पर पहुंची। उनके स्वागत में की गई सारी व्यवस्थाओं का जायजा लेने जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाथ देर रात तक स्टेशन पर डटे रहे।

प्रवासी श्रमिकों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई एवं उन्हें स्टेशन से क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजने हेतु समुचित वाहन की व्यवस्था के साथ-साथ खाने-पीने की व्यवस्था का भी जायजा लिया। जिला प्रशासन के द्वारा प्रवासी श्रमिकों के लिए हर संभव तैयारी की गयी थी ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पङे। नवादा पहुंचते ही प्रवासियों ने राहत की सांस ली है।

प्रवासियों ने खुद ही बना लिया क्वारंटाइन सेंटर

नवादा : कोरोना महामारी को लेकर लागू लॉकडाउन में विभिन्न प्रदेशों से निजी वाहनों से या पैदल अपने घर पहुंचने वाले प्रवासी मजदूरों ने खुद ही क्वारंटाइन सेंटर बना दिया और उसमें क्वारंटाइन हो गए। जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड क्षेत्र केे मंझिला पंचायत की सलैया व विशनपुर और केवाली पंचायत की मथुरापुर गांव पहुंचने वाले करीब तीन दर्जन प्रवासी मजदूरों ने ग्रामीणों के सहयोग से गांव के ही स्कूलों में क्वारंटाइन सेंटर बना लिया।

सेंटरों पर क्वारंटाइन में रह रहे मजदूरों ने बताया कि प्रशासन व पंचायत की मुखिया द्वारा प्रवासी मजदूरों के रहने के लिए स्थानीय स्तर पर किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं किए जाने के कारण गांव, परिवार व समाज की सुरक्षा को लेकर उन लोगों ने खुद ही क्वारंटाइन सेंटर बनाकर खुद को क्वारंटाइन करने का निर्णय लिया। इन सेंटरों पर ठहरने वाले प्रवासी मजदूरों पर होने वाले खर्च का वहन खुद उनके परिवारवाले उठा रहे हैं। क्वारंटाइन में रहने वाले प्रवासियों के बारे में सूचना स्थानीय प्रशासन को भी दी गई है।

नरहट में भी कोरोना ने दिया दस्तक,संख्या पहुंची 39

नवादा : जिले में कोरोना पाॅजिटीव की संख्या में लगातार बृद्धि हो रही है । अब नरहट में भी इसने दस्तक दी है । इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित प्रखंडों की संख्या बढकर 08 हो गयी है । स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार की देर रात नरहट में दो व्यक्तियों के कोरोना पाॅजिटीव पाये जाने की पुष्टि की है । दोनों दिल्ली व मुम्बई से आये प्रवासी श्रमिक हैं । इस प्रकार जिले में पाॅजिटीव की संख्या बढकर 39 हो गयी है ।

सिविल सर्जन डा विमल प्रसाद सिंह ने बताया कि इसके पूर्व सोमवार की सुबह नवादा के जिस एक व्यक्ति के पाजिटिव पाये जाने की सूचना दी थी उसका सैम्पल नवादा से भेजा ही नहीं गया था । संभवतः स्वास्थ्य विभाग की चूक के कारण ऐसा हुआ क्योंकि बिहार में कई नवादा है। इस प्रकार संक्रमितों की संख्या मात्र 39 है जिसमें से चार अबतक स्वस्थ्य हो चुके हैं । नरहट में संक्रमित पाये जाने के बाद लोगों को घरों में रहने व अनावश्यक घर से न निकलने की अपील प्रशासन द्वारा की जा रही है।

गैंस एजेंसी संचालक के घर पर हमला,गोलीबारी व लूटपाट

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के बलिया बुजुर्ग गांव में भारत गैस एजेंसी संचालक के घर पर मंगलवार की सुबह हमला किया गया । बच्चों के खेल विवाद में दो पक्ष के आमने-सामने टक्कर में दोनों पक्ष के चार जख्मी हो गए । जख्मी को ईलाज के लिये पावापुरी मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल स्थानांतरित किया गया है।

बताया जाता है कि क्रिकेट खेलने के विवाद में बच्चे सोमवार को आपस में भीङ गये थे। मंगलवार को अचानक भारत गैस एजेंसी संचालक सरोज कुमार के घर हमला कर दिया । रोङेबाजी के साथ दो चक्र गोलियां फायर करने का आरोप है। इस क्रम में बिक्री के करीब डेढ़ लाख रूपये लूट लिये जाने का आरोप संचालक ने लगाया है । घर के दरवाजे व खिड़कियों को नुकसान पहुंचा है । रोङेबाजी व मारपीट की घटना में चुनचुन कुमार, मुनचुन कुमार समेत तीन जख्मी हो गए।

तीनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गयाजहां से पावापुरी मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल स्थानांतरित किया गया है। दूसरे तरफ से दिलीप यादव को चिंताजनक हाल में पावापुरी मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल स्थानांतरित किया गया है। थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि सूचना मिली है । अबतक किसी पक्ष के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है । स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

पास रहकर भी अपनों से दूर स्वजन

नवादा : क्वारंटाइन सेंटरों पर आए प्रवासियों के स्वजन उनसे मिलने के लिए लालायित हो रहे हैं। यही कारण है कि हर सेंटरों पर अपनों की एक झलक पाने के लिए उनकी पत्नी, माता-पिता के साथ-साथ बाल -बच्चे एक पहुंचते रहते हैं। ऐसे में वहां उपस्थित जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों को शारीरिक दूरी बनाए रखनी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। ऐसे में जो लोग स्वजनों से नहीं मिल पाते हैं। उन्हें अपनो से नहीं मिलने का दर्द कचोटने लगता है।
जिले के रोह प्रखंड की कुंज पंचायत स्थित क्वारंटाइन सेंटर पर यह दृश्य देखने को मिला। पंचायत स्तरीय सभी क्वारंटाइन सेंटरों का यही हाल है। क्योंकि गांव पास में ही होने के कारण ग्रामीण स्वजनों से मिलने के सेंटरों पर पहुंच जा रहे हैं।

पहले प्रदेश से घर आने पर अपने बाल बच्चों के साथ बैठकर सुख-दुख की बातें कर मन को हल्का करते थे। परंतु कोरोना वायरस के कारण न चाहते हुए प्रदेश से लौटे लोग पास आकर भी स्वजन से दूर ही रह जाते हैं। क्योंकि उन्हें 21 दिनों के लिए सेंटरों में क्वारंटाइन किया जा रहा है। बावजूद अपना गुस्सा भी वहां उपस्थित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों पर उतारने से भी नहीं हिचकते हैं। पर उन्हें कौन समझाए की यह उनके भले व कोरोना जैसी बीमारी से बचाव के लिए ऐसा किया जा रहा है।

क्वारंटाइन सेंटर पर अपने स्वजनों से मिलने के लिए आने वालों की खासकर महिलाओं की आंखें इस कदर नम हो जाती हैं कि वहां उपस्थित लोग कुछ क्षण के लिए भावुक हो जाते हैं। ऐसे में उपस्थित लोग अपनी ड्यूटी को भूलते तो नहीं परंतु दूरी बनाकर अपने स्वजनों से कुशल क्षेम पूछने की आजादी दे देते हैं।

ऐसे मौके पर क्वारंटाइन सेंटर का नजारा किसी जेल कम नहीं लगता है। ग्रिल के अंदर प्रवासी होते हैं और बाहर सड़क पर मुलाकाती के रूप में उनके स्वजन। यह दृश्य वहां से गुजरने वाले आम लोगों के लिए भी करुणादाई बन जाता जाता है। वैसे क्वारंटाइन सेंटर पर प्रवासियों को खाने-पीने व रहने की हर सुविधा प्रदान की जा रही है। परंतु घर के पास आकर भी अपनों से 21 दिनों तक अपनों से दूर रहने का दर्द तो रहता ही है ।

चोरी की 22 टीवी व 05 एसी के साथ चोर गिरफ्तार

नवादा : नगर पुलिस को भारी सफलता हाथ लगी है । एक मकान पर छापामारी कर चोरी की गयी 22 एलजी टीवी व 05 एसी के साथ चोर को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार से पूछताछ आरंभ की है । सदर एसडीपीओ विजय कुमार झा ने बताया कि पिछले दिनो नगर थाना क्षेत्र के राजमार्ग संख्या 31पर स्थित बाबा के के ढाबा के पास कैलाशराम एंड कम्पनी के प्रोपराईटर सह भाजपा ज़िलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना के एलजी के गोदाम से 53 पिस स्मार्ट टीवी व 5 एसी की चोरी कर ली गयी थी ।

इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गयी थी। जांच में नवादा पुलिस ने सफलता हासिल की है। एक घर में रखे 22 पिस टीवी व पाँच एसी के साथ कुछ लोगों को गिरफ़्त में लिया हैं । पूछताछ जारी हैं , जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा ।