कटिहार : उत्तर-पूर्व रेलवे के बरौनी-कटिहार रेलखंड के कटिहार स्टेशन से जीआरपी ने बुधवार को एक ट्रेन से संदिग्ध हालात में एक व्यक्ति का शव बरामद किया। बताया जाता है कि मृतक खगड़िया जिला भाजपा का महामंत्री है।
जीआरपी सूत्रों के अनुसार यात्रियों ने उसे सूचना दी कि पटना से न्यू जलपाईगुड़ी जाने वाली ट्रेन संख्या 13247 कैपिटल एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। ट्रेन के कटिहार स्टेशन पहुंचने पर पुलिस ने शव को कोच से बाहर निकाला।
सूत्रों ने बताया कि मृतक की जेब से एक पहचान पत्र मिला है, जिसमें उसका नाम आनंद कुमार अंकित है और वह खगड़िया जिले का रहने वाला है। उसे खगड़िया जिला भारतीय जनता पार्टी का महामंत्री बताया जा रहा है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।