Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

vaishali news
बिहार अपडेट वैशाली

19 अप्रैल : वैशाली जिले की खबरें

पेड़ से लटका युवक का शव बरामद

वैशाली : देसरी थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में 23 वर्ष के एक युवक का शव बगीचे में पेड़ से लटका हुआ बरामद किया गया। घटनास्थल से पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। बताया जाता है कि मृतक का नाम विशाल है, जो चकजमाल निवासी नंदकिशोर झा का पुत्र था। विशाल खोकसा गांव में अपनी मौसी के घर पर रह कर पूजा पाठ कराने का काम करता था। मौके पर मौजूद लोग आशंका जता रहे हैं कि उक्त युवक की हत्या करने के बाद शव को पेड़ से टांग दिया गया। कुछ दिन पूर्व भी खोकसा गांव में एक व्यक्ति की हत्या कर शव को पेड़ से टांग दिया गया था और अभी तक इस हत्या के कारणों का खुलासा पुलिस नहीं कर पाई है। इस तरह की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय इस आशंका से भी दहशत में हैं कि कहीं इन हत्याओं के पीछे कोई साईको किलर तो नहीं है! देसरी थाना प्रभारी आलोक कुमार ने मृतक के परिजन के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।

बारातियों ने पटाखे जलाए, मंडप में लग गई आग

वैशाली : देसरी थाना क्षेत्र के मुरौवतपुर गांव में बारातियों द्वारा पटाखा चलाने से शादी के मंडप में आग लग गयी। स्थानीय बताते हैं कि लड़की पक्ष के द्वारा मना करने के बाद भी बारात पक्ष ने पटाखा चलाना बन्द नहीं किया। पटाखा चलाने के कारण दोनों पक्ष में काफी तनाव की स्थिति रही। ग्रामीणों के द्वारा समझाने-बुझाने के बाद बिना मंडप के ही शादी कराई गई। महनार थाना के अब्दुल्लाह चौक से देसरी थाना के मुरौवतपुर गांव में राजेश साह के घर बारात आयी थी।

स्कॉर्पियो की ठोकर से दो छात्र गंभीर

वैशाली : भगवानपुर थाना क्षेत्र के घुस्की चौक के समीप गुरूवार की सुबह साइकिल से स्कूल जा रहे दो छात्रों को एक स्कॉर्पियो चालक ने ठोकर मार दी। इस घटना में दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों छात्रों को इलाज के लिए सीएचसी भगवानपुर में दाखिल कराया; परन्तु दोनों छात्रों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के उपरान्त बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया। घायल छात्रों में से एक 13 वर्षीय रोहित कुमार भगवानपुर थाना क्षेत्र के ही रहसा गांव के मुनेश्वर राय का पुत्र है जबकि दूसरा साहिल कुमार बिहारी गांव के अमरेश रजक का पुत्र बताया जाता है। जब दोनों छात्र साइकिल से मध्य विद्यालय रतनपुरा जा रहे थे तभी घुस्की चौक के पास स्कॉर्पियो चलाना सीख रहे चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और दोनों छात्र सहित एक खड़ी बाइक को ठोकर मारते हुए एक दुकान में घुस गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुँच गयी तथा स्कॉर्पियो को कब्जे में ले लिया। चालक मौके से भागने में सफल रहा। इस संबंध में थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि घायल छात्रों के परिजन द्रारा दुर्घटना की शिकायत अभी तक नहीं की गई है। शिकायत मिलते ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
(सुजीत सुमन)