Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

buxar news
बक्सर बिहार अपडेट

19 अप्रैल : बक्सर की मुख्य ख़बरें

बक्सर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई चार

बक्सर : कोरोना से संक्रमित दो और मामले सामने आने के बाद जिले में अब कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो गयी है। संक्रमित मरीजों में एक 28 वर्षीया महिला तथा एक 30वर्षीय युवक है। पिछले दिनों इनका कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल पटना भेजा गया था, टेस्ट में दोनों का कोरोना पोजेटिव पाए गए है। दोनों ही पश्चिम बंगाल के आसनसोल से यह आये थे।

दो और कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या 4 हो गयी है। जिला प्रसाशन ने नया भोजपुर गांव को पूरी तरह से सील कर सभी ग्रामीणों की थर्मल स्क्रीनिंग का कम शुरू कर दिया है। क़रीब एक दर्जन मडिकल की टीम घर-घर जा स्वस्थ परिक्षण कर रही है। जिला प्रसाशन ड्रोन कैमरों की सहायता से इलाके की निगरानी कर रहा है।

पुलिस ने लूट की मोबाइल व बाइक के साथ दो को दबोचा

लूट की बाइक व मोबाइल के साथ गिरफ़्तार दोनों लुटेरे

बक्सर : डुमराव पुलिस ने आज रविवार को लुट की मोबाईल और बाइक के साथ दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है, इस चोरी की घटना में सम्मिलित तीसरे अपराधी की पुलिस तलाशी में लगी हुई है। शुक्रवार की रात डुमराव पुलिस ने गुप्त सुचने के आधार पर बसाव कला गांव में छापेमारी की, जहा से लक्षुमन चौबे उर्फ़ रंजन चौबे उर्फ़ छोटानी को पकड़ा, लक्षुमन से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने डहरपुर डेरा में छापेमारी की और रवि कुमार उर्फ़ मॉल यादव को गिरफ्तार किया।

लूट की मोबाईल तथा बाइक बरामद कर ली गई है। बता दे की बीते 10, अप्रैल को बलिराम चौहान निवासी लोदीपुर, थाना धनसोई, से नीले कलर की पल्सर बाइक पर सवार तीन बदमाशो ने देशी कट्टा दिखाकर मोबाईल और बाइक लुट लिया था। घटना पुरापुर और बिक्रम इंग्लिस गाव की मध्य की बताई जा रही है, पीड़ित ने सिकरौल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया था। डुमराव डीएसपी केके सिंह के अनुसार मोबाईल लोकेशन के आधार पर बसाव कला गाव में छापेमारी कर मॉल यादव को गिरफ्तार किया, उसके मोबाईल की जाच पड़ताल करने के बाद रंजन चौबे को गिरफ्तार किय्या गया, लूट की बाइक और मोबाईल भी उसके घर से ही मिला है, पुलिस तीसरे अपराधी की तलाश में करने में जुट गयी है।

माँ काली की मंदिर में चोरी से ग्रामीणों में आक्रोश

पुराना भोजपुर में काली मंदिर से चोरी के बाद ग्रामीणों को दिखाते पुजारी

बक्सर : बीते शनिवार की रात को अज्ञात चोरो ने पुराना भोजपुर गांव स्थित काली मंदिर का दरवाजा तोड़कर कीमती सोने छड़ी के आभूषण, सहित माता की सोने की अख चुरा ली। मंदिर के पुजारी अवनीश कुमार ने आज रविवार की सुबह जब मंदिर में साफ सफाई, पूजा आरती करने के लिए पहुचे तो देखा की मंदिर का टला टुटा हुआ है। मंदिर के गर्भ गृह में पहुचे तो देख की माता के नयन में लगे सोने की आंख, अदि गायब है। मंदिर में रखे कीमती सामान भी चोर उथा ले गए।

पुजारी अवनीश कुमार ने मंदिर में हुए चोरी की घटना की जानकारी आसपास के लोगो को दी। मंदिर में चोरी की यह घटना दूसरी बार है, इसके पूर्व भी अपराधियों ने मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दे चुके है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है, मंदिर एनएच्-84, सडक पर पुराना भोजपुर में अवस्थित है।

शेषनाथ पांडेय