Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

17 मई : सारण की मुख्य ख़बरें

वीडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम ने जाना जिले का हाल

सारण : युवा जदयू के ज़िलाध्यक्ष डॉ विशाल सिंह राठौर से मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बात की और जिला का हाल जाना।ज़िलाध्यक्ष डॉ राठौर ने माननीय मुख्यमंत्री से बताया कि सारण ज़िला में कुल 12 कॅरोना पोजोटिव थे जिसमें 10 ठीक हो गए हैं 2 अभी प्रवाहित है ज़िलाधिकरी के कार्यो को संतोषजनक बतया साथ ही साथ ये भी बतया की इस महामारी में अपने माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री अभय कुशवाहा के निर्देश पर हम लोगो ने कई क्वारन्टीन सेंटर का निरीक्षण किया और संतोषजनक स्तिथि मे पाया। कुछ जगहों पर कुछ शिकायत थी जिसे वहा के अंचल अधिकारी दूर भी किए।

गांव से शहरों तक युवा जदयू के सभी पदाधिकारी आने वाले लोगो को खाना उपलब्ध करा रहे है और अपने अपने क्षेत्रो में गरीब परिवार को सूखा राशन, मास्क और साबून देने का कार्य किया जा रहा है। राठौर ने प्रमुखता से राशन कार्ड में गड़बड़ी और डीलर द्वारा निर्धारित राशन से कही कही कम भी देने की बात रखी। इसी के साथ सारण के किसान भाइयो के फसल नुकसान की बात उठाई और मांग किया कि इन्हें भी फसल नुकसान का सरकार द्वारा निर्धारित राशि देकर मदद किया जाये। उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रयासों से 26 श्रमिक ट्रैन चलए जाने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। युवा जिलाध्यक्ष ने लोगों के खाते में 1000 रुपए की राशि दिए जाने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। और बताया कि ज़िला प्रसाशन आने वाले सभी श्रमिको को बस से उनके स्थान पहुचाने का कार्य कर रही है। इस अवसर पर जिला महासचिव पवन कुमार श्रीवास्तव भी थे।

वैश्यों पर हो रहे अत्याचारों के ख़िलाफ़ मनाया आक्रोश दिवस

सारण : जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा, छपरा के द्वारा सारण सहित संपूर्ण बिहार प्रदेश में वैश्य समाज के लोगों के ऊपर लगातार इस लॉकडाउन की अवधि में भी हो रहे पुलिसिया जुल्म,अत्याचार, हत्या, लूट अपहरण, डकैती, बलात्कार आदि की घटनाओं पर दुःखी होकर प्रातः10:00 बजे सुबह से 2:00 बजे दोपहर (4 घंटे) तक के लिए अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया के नेतृत्व में उपवास सह आक्रोश दिवस के रूप में मनाया। वर्तमान राज्य सरकार द्वारा वैश्य समाज की समुचित सुरक्षा पर ध्यान नहीं देने के खिलाफ इस समाज के लोगों में अब दिनोंदिन आक्रोश,असंतोष एवं भय बढ़ता जा रहा है।

कोविड-19 कोरोना जनित वैश्विक महामारी के कारण लॉक डाउन जैसे विषम परिस्थिति में जहां संपूर्ण वैश्य समाज अपने प्रतिष्ठानों को सरकारी निर्देशानुसार बंद करके, गरीबों एवं जरूरतमंदों के बीच भोजन अथवा राशन पहुंचाते हुए दुःखी मानवता की सेवा हेतु सदैव तत्पर है, वहींं उनके लोगों पर अपराधियों द्वारा हमले बढ़ते जा रहे हैं । ऐसा लगता है कि सरकार वैश्यों के जानमाल की सुरक्षा एवं संरक्षा पर उदासीन हो गई है और उसका अपराधियों केे जेहन में खौफ या उनपर नियंत्रण नहीं रह गया है। अपराधी बेखौफ होकर अपराध कर रहे हैं और उनका सॉफ्ट टारगेट वैश्य समाज है।

छपरा के दरियापुर पंचायत के मुखिया मोतीलाल साह से अपराधियों द्वारा बराबर रंगदारी मांगने तथा रंगदारी नहीं देने पर 1 मई को अपराधियों द्वारा उनके घर पर की गई गोलीबारी की घटना, दिघवारा प्रखंड के अकिलपुर पंचायत के पतलापुर निवासी सब्जी व्यवसाई सोनू साहू को रंगदारी नहीं देने पर पुलिस द्वारा गोली मारकर घायल किए जाने की घटना, सिवान के बड़हरिया निवासी अच्छेलाल साह को हत्या करने की नियत से अपराधियों द्वारा गोली मारने की घटना,गोपालगंज जिले के कटैया थानान्तर्गत 15 वर्षीय रोहित जायसवाल की गोली मारकर हत्या की घटना मात्र उदाहरण स्वरूप है।

यहां के अतिरिक्त पटना सिटी के युवा व्यवसायी सन्नी गुप्ता की हत्या व उनके परिवारजनों को धमकाकर घर बेचने को मजबूर करने की घटना, बेगूसराय के विक्रम पौद्दार की पुलिस कस्टडी में संदिग्ध मौत तथा इस मामले को पुरजोर तरीक़े से आवाज उठाने वाले संतोष शर्मा की पुलिस पिटाई के पश्चात मौत,मुजफ्फरपुर की रहने वाली वैश्य महिला रूबी पौद्दार की बालात्कार के पश्चात हत्या,रोहतास के सामाजिक कार्यकर्ता सत्येंद्र साह की निर्मम हत्या जैसे दर्जनों जघन्य घटनाएं हो चुकी है ।इन्हीं सब के आलोक में सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा, छपरा के सभी सम्मानित पदाधिकारियों एवं वैश्य बंधुओं ने सामाजिक दूरी के सिद्धांत का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में उपवास सह आक्रोश कार्यक्रम किए।

इस कार्यक्रम में वीरेंद्र साह मुखिया, डॉ हरिओम प्रसाद, छठी लाल प्रसाद,गंगोत्री प्रसाद अधिवक्ता,ब्रह्मदेव नारायण ज्ञानी,आदित्य अग्रवाल,रवि कुमार ब्याहुत, कन्हैया कुमार, राजेश कुमार बम, दीनदयाल प्रसाद अधिवक्ता, कृष्णा कुमार वैष्णवी, राजेश कुमार डाबर, चंदन प्रसाद, राम नारायण साह, ललन कुमार,अजय प्रसाद एलआईसी, प्रदीप कुमार गुप्ता, कृष्णा शर्मा , संजीत कुमार नंची, राजकुमार गुप्ता, शंभू गुप्ता, गुड्डू कुमार, प्रमोद कुमार गुप्ता, संतोष कुमार शर्मा, निखिल कुमार , जनार्दन प्रसाद, जयचंद प्रसाद ,महेश प्रसाद, रवि रंजन गुप्ता, विंध्याचल प्रसाद, शिक्षक बृज बिहारी प्रसाद, सुशील कुमार, राजेश प्रसाद, विद्यासागर विद्यार्थी, शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता, बैजनाथ प्रसाद, पिकु कुमार गुप्ता, सत्यम गुप्ता, संतोष कुमार, विष्णु गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, श्रीनिवास गुप्ता, बबलू गुप्ता, छोटे लाल गुप्ता, मिथिलेश प्रसाद, पी के गुप्ता, राणा प्रसाद, दिलीप कुमार गुप्ता, शीला साह, मोहन कुमार, शैलेश साह, दिनेश साह, ललन शाह, अजीत कुमार गुप्ता, ज्ञान प्रसाद गुप्ता ,अशोक प्रसाद गुप्ता, बिंदेश्वर प्रसाद, शिव कुमार गुप्ता, लल्लन प्रसाद, मुन्नालाल गुप्ता व अन्य ने हिस्सा लिया।

बांध के जीर्णोद्धार कार्य का विधायक ने किया निरीक्षण

सारण : रिविलगंज प्रखंड के अजमेरगंज वार्ड 21 में बाढ़ की आशंका के मद्देनज़र बन रहे बांध का विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने निरिक्षण किया.इस दौरान विधायक ने मौके पर मौजूद अधिकरियों से विस्तृत जानकारी ली। विधायक ने बताया की इस बांध के जीर्णोद्धार का मामला मैंने विधानसभा के पटल पर रखा था और कई बार पत्राचार भी किया गया था तब जाकर इस कार्य का होना सुनिश्चित हुआ है. विधायक ने कहा की बाढ़ की संभावना प्रत्येक वर्ष प्रबल होती है और कई बार तो इससे बड़ी संख्या में लोग प्रभावित भी हुए है.चुंकि हम सभी खुद कोरोना आपदा रूपी बुरे दौर से गुजर रहे है।

बाढ़ की विभीषिका से बचने के लिए तैयारी काफ़ी अच्छी होनी चाहिए.विधायक ने मौके पर मौजूद अधिकारीयों से कहा की पूर्व में बांध के निर्माण में कोताही हुई थी लेकिन इसबार कार्य अच्छा मालूम पर रहा है,जितना हो सके अधिक समय देकर इस कार्य को जितना जल्दी हो सके पूरा करवा लिया जाए ताकि बाढ़ की विभीषिका से क्षेत्र को बचाया जा सके.ज्ञात हो की बांध निर्माण के कार्य से स्थानीय लोगों मे काफ़ी हर्ष का माहौल है.इस दौरान रिविलगंज सीओ प्रदीप सिन्हा,भाजपा नगर अध्यक्ष अनुरंजन कुमार,थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी,बाढ़ नियंत्रण के एसडीओ विनोद प्रसाद,विपिन बिहारी सिंह एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।

भाजपा महिला मोर्चा के जिला अधिकारियों एवं कार्य समिति की हुई घोषणा

सारण : भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष श्रीमती अनु सिंह ने आज महिला मोर्चा के जिला अधिकारियों एवं कार्य समिति की घोषणा की उन्होंने पदाधिकारियों एवं जिला कार्यसमिति की सूची भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री रामदयाल शर्मा को सौपते हुए कहा की महिला मोर्चा जिले में एक सशक्त भूमिका निभागी और संगठन को मजबूत करने में अग्रणी भूमिका निभाएंगी जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यसमिति सदस्यों को बधाई दी और कहा कि देश समाज में महिलाओं की भूमिका अग्रणी होती है मातृ शक्ति राष्ट्र शक्ति होती है सभी पदाधिकारियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया।

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में , इंदु कुमारी उर्फ अनु सिंह जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा, जिला उपाध्यक्ष में सरिता गुप्ता ,विद्यावती देवी, पूजा शर्मा मंजू देवी, रीता देवी, रूपाली सिंह, जिला महामंत्री, नेहा यादव, सुमन देवी ,जिलामंत्री शारदा देवी सुभद्रा देवी ,रेहाना खातून विद्यावती देवी ,सुनीता देवी ,रेखा देवी ,कोषाध्यक्ष आरती देवी एवं मीडिया प्रभारी पूजा गुप्ता ,। जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।

कोरोना योद्धाओं को रेड क्रॉस ने उपलब्ध कराया शीतल पेय

सारण : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए अपनी जान की परवाह किए बग़ैर काम कर रहे कोरोना योद्धाओं के बीच इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी छपरा की ओर से रविवार को शीतल पेय पदार्थ का वितरण किया गया। इस मौके पर सोसायटी के सचिव जिन्नत जरीना मसीह ने ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में रेड क्रॉस सोसाइटी समाज के हर जरूरतमंदों के साथ है।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अपना योगदान कर रहे योद्धाओं का उत्साहवर्धन करना और उनका ख्याल रखना हम सभी का नैतिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि भीषण धूप और गर्मी के इस मौसम में कोरोना योद्धाओं के बीच शीतल पेय पदार्थ का वितरण उनके प्रति संवेदनशीलता का परिचायक है। उन्होंने कहा कि चिकित्साकर्मी , पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी, मीडियाकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर आज कोरोना के खिलाफ जंग लङ रहे हैं। उन्होंने बताया कि सोसायटी की ओर से 4950 बोतल शीतल पेय पदार्थ जिला प्रशासन को भी उपलब्ध कराया गया है।जिसको प्रशासन अपने स्तर से जिले के 20 प्रखण्डों में कोरोना योद्धाओ के बीच तीन दिनों के अंदर वितरित करेगा।।

वितरण कार्यक्रम युवा इकाई के जिला सचिव अमन राज के नेतृत्व में छपरा कचहरी स्टेशन से किया गया। इस मौके पर युवा समाज सेवी श्री संजीव कुमार चौधरी तथा युवा इकाई के सदस्य अमन सिंह,मनीष मानी,सुमित सिंह,विकाश,भुनेश्वर,राहुल ने भी भाग लिया।

शिक्षक संघ ने उठाई शिक्षकों के लिए 50 लाख की बीमा की मांग

सारण : जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अनुमंडल सचिव सुजीत कुमार, प्रखंड सचिव सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बिहार सरकार से माँग किया है की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा शिक्षकों के हित को देखते हुए क्वारंटाइन सेंटर पर लगाए गए सभी शिक्षकों का एक करोड़ की बीमा कराई गई है जो स्वागत योग्य कदम है उसी प्रकार बिहार में वैसे नियोजित शिक्षक जो क्वारंटाइन केन्द्रों पर कार्यरत है तथा अन्य शिक्षको को भी क्वारंटाइन केंद्रों में प्रतिनियुक्त किया जा रहा है उनके लिए भी लिए भारत सरकार के द्वारा निर्देश के अनुपालन में जिस प्रकार से चिकित्सकों को 50 लाख की बीमा कि व्यवस्था हैै उसी प्रकार हमारे तमाम नियोजित शिक्षकों को भी कम से कम 50 लाख की बीमा की व्यवस्था होनी चाहिए। वैसे शिक्षक जिनकी पोस्टिंग कोरेंटाइन सेंटर पर की गई है उन्हें पीपीई किट जिला प्रशासन को उपलब्ध कराना चाहिए।

संघ के पदाधिकारियों ने सारण जिला पदाधिकारी से निवेदन किया है कि कुछ प्रखंडों में दो शिफ्ट में शिक्षकों को लगाया गया है वहां कम से कम तीन शिफ्ट में शिक्षक को लगाया जाए ।जिससे उन तमाम शिक्षकों का कार्य करने का समय कुछ कम हो सके क्योंकि लगातार 12 घंटे कार्य करना स्वास्थ्य के लिए हितकर नहीं है।

इस मांग के समर्थन में संयुक्त सचिव विष्णु कुमारअनुमंडल सचिव अवधेश यादव ,प्रखंड सचिव जितेंद्र राम डॉ रजनीश, मिथिलेश कुमार योगेंद्र कुमार सिंह उर्फ कवि जी आशुतोष मिश्रा ,निश्चय कुमार सिंह, प्रभु बैठा , उत्तम कुमार,,मनोज कुमार शर्मा ,अनिल कुमार सिंह,डॉ•दीनबंधु, रहिशुर एहरार खान, डॉ• अनवारुर हक़, आदि ने सरकार से आग्रह किया ।

दसवीं छात्र की गोली मार हत्या

सारण : दरियापुर थाना क्षेत्र के दरिहरा भुआल गांव में दिन दहाड़े एक मैट्रिक के छात्र को गोली मारकर घायल कर दिया गया। जिसे आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक 18 वर्षीय अमित कुमार उसी गांव के ही मुन्ना सिंह का पुत्र बताया जा रहा था। मृतक इसी साल सीबीएससी बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुआ था।

घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम में मृतक का गांव के ही एक युवक से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद शनिवार की सुबह करीब नौ बजे मृतक आम की बगीचे की तरफ गया हुआ था। उसी समय उसे गोली मार घायल कर दिया गया। किसी ने इसकी सूचना परिजनों को दी तो उसे सदर अस्पताल हाजीपुर ले जाया गया। घटना के बाद गाँव मे तनाव का माहौल बन गया।घटना के उपरांत सोनपुर डीएसपी अतनु दत्ता सहित स्थानीय पुलिस द्वारा वहां पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में किया गया है। समाचार लिखे जाने तक युवक का शव सदर अस्पताल हाजीपुर में ही था तथा इस सम्बंध में प्राथमिकी दर्ज नही हुई थी। मृतक दो भाइयों में बड़ा था। उसके पिता घर पर ही रह कर खेती करते हैं। घटना के बाद उसके घर मे कोहराम मच गया है।

सर्किट हाउस पहुंच डीजीपी ने अधिकारियों के साथ की बैठक

सारण : कोविड-19 से संक्रमित क्षेत्र का दौरा करते हुए डीजीपी बिहार गुप्तेश्वर पांडे छपरा के सर्किट हाउस पहुंचे जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की। पिछले कई दिनों से डीजीपी बिहार के विभिन्न जिला में दौरा कर रहे हैं। पत्रकारों से बात करते हुए डीजीपी ने कहा कि अपनी जान हथेली पर रखकर सिपाही से लेकर हवलदार थानेदार, एसपी सभी लोगों को बचाने और जागरूक करने में लगे हुए है। ऐसे में संक्रमण के होने की संभावना ज्यादा है, हमने एहतियात भी बरतने को कहा है. अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि बचाव के लिए जो भी सामान खरीदना हो वह खरीद सकते हैं। चाह कर भी हम घर में नहीं बैठ सकते अगर हम बैठ जाएंगे तो पूरा सिस्टम ही बैठ जाएगा।

उन्होंने कहा कि बिहार की आबादी 12 करोड़ की है जिसको बचाने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की है. सारे लोग अच्छा काम कर रहे हैं। उनका मनोबल बढ़ाने के लिए हम खुद फोन पर बात करते हैं. बिहार के एक-एक रेड जोन में जाकर क्वॉरेंटाइन सेंटर और संक्रमित क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। जैसे ही कोरोना का संकट खत्म होगा पुलिस मुख्यालय पर कोरोना वीर सम्मान से पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।

डीजीपी से मिल उनके कार्यों के लिए की सराहना

सारण : जिला भ्रमण के दौरान छपरा सर्किट हाउस पहुंचे डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे से श्रीप्रकाश आर्नामेंट्स के मालिक व कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के सारण जिला अध्यक्ष वरुण प्रकाश ने मुलाकात कर इस कठिन स्थिति में उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी में भी अपनी जान की परवाह किए बग़ैर लोगों की सेवा में लगे पुलिस कर्मियों के लिए मास्क, सैनिटाइजर, थर्मल मीटर आदि सौंपे वहीं वरुण प्रकाश ने कहा कि लगातार लॉकडाउन में पुलिसकर्मियों के लिए उन्होंने कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क, सैनिटाइजर आदि का वितरण शहर में किया है।

सर्किट हाउस पहुंचे डीजीपी को मास्क, सैनिटाइजर, थर्मल मीटर सौंपा गया। उन्होंने बताया कि बिहार डीजीपी का हर जिले में जाकर पुलिसकर्मियों के हौसला अफजाई करना बेहद सराहनीय है। वहीं कैट प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने इस कार्य की सराहना की है।

गुजरात से छपरा जंक्शन पहुंचा श्रमिक स्पेशल ट्रेन

सारण : जंक्शन पर गुजरात व महाराष्ट्र से ट्रेनों का आने का सिलसिला जारी है। शनिवार को गुजरात के भुज से 1189 प्रवासियों को लेकर छपरा जंक्शन स्पेशल श्रमिक ट्रेन पहुंची। बारी-बारी से प्रवासियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए उतारा गया। जहां पर सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा और जिला अनुश्रमण पदाधिकारी भानू शर्मा के नेतृत्व में एक-एक कर 14 काउंटर पर थर्मल स्क्रीनिंग की गई। जिसमें सभी स्वस्थ पाये गये। सभी को बस से गृह जिला भेजा गया।

वहीं मौके पर डीएम सुब्रत कुमार सेन व एसपी हरकिशोर राय व एसडीएम ने पहुंचकर मॉनिटरिंग की। दो और ट्रेनों का ठहराव किया गया। एक ट्रेन गुडगांव से चलकर दरभंगा गई। जिससे 72 लोग छपरा जंक्शन पर उतरे। वहीं दूसरी ट्रेन गाजियाबाद से चलकर मुजफ्फरपुर को गई। जिससे 400 प्रवासी छपरा उतरे। सभी की स्क्रीनिंग के बाद क्वारेंटाइन सेंटर के लिए भेज दिया गया। डीएम ने बताया कि अभी तक 193 क्वारेंटाइन सेंटर पर 15218 प्रवासियों को रखा गया है। इसमें 340 लोगों को 14 दिन क्वारेंटाइन में रखने के बाद रिलीज कर दिया गया है। वह अभी होम क्वारेंटाइन में रहेंगे। यहां बता दें कि सारण जिला में कुल 1270 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। जिसमें 1134 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसमें 12 लोग पॉजिटिव पाये गये है। जिसमें 10 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये। दो एक्टिव केस है।

मनाई गई पत्रकार की 12वीं पुण्यतिथि

सारण : अपने शालीन व्यवहार के जरिए बहुत कम समय में सभी का दुलारा बनने और पत्रकारिता में अपना विशिष्ट स्थान पाने वाले कुमार रंणधीर की 12वीं पुण्यतिथि शनिवार को उनके पैतृक गांव चिरान्द में मर्ना गइ। श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत उनके पिता राय जग्रनाथ प्रसाद द्वारा प्रतिमा पर रोली चंदन फुलमाला चढ़ाकर किया गया।

सभा में उपस्थित गणमान्य लोगों ने कुमार रंधीर के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया सारण जिला पत्रकार संघ के महासचिव जाकिर अली, श्रीराम तिवारी अरमान अशरफी,विकास चैधरी सहित कइ लोगों ने सोसल डिस्टेंसींग का पालन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। गौरतलब है कि 16 मइ 2009 की सुबह लोक सभा चुनाव के मतगणना में जाने के दौरान मौना चैक से पहले राजट्रान्सपोर्ट की बस से दुर्धटना होने के कारन उनकी मौत हो गइ थी।अपने माता पिता के एकलौते आज्ञाकारी पुत्र थे।

रोहतास में राजद नेता की हत्या पर सरकार को घेरा

सारण : युवा राजद जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार ने रोहतास जिले के छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज यादव को अपराधी के द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने पर डबल इंजन की सरकारपर हमला बोल दिया है। लॉकडाउन में भी अपराधी खुलेआम हत्या कर रहे हैं जंगल राज के संज्ञा देने वाले क्या मंगल राज चल रहा है अपराधी दिनदहाड़े हत्या कर रहे हैं और प्रशासन केवल जांच में जुटी रहती है।

अपराधी को अभी तक गिरफ्तार नहीं हुआ यह कहां का मंगल राज है बताएं डबल इंजन की सरकार इस मंगल राज में आदमी की गारंटी नहीं है कि कब उनकी हत्या हो जाएगी बोलते हैं पलटू राम और अफवाह मियां की यह सुशासन की राज है आज मैं माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सुशील मोदी से पूछना चाहता हूं कि कहां गया आपका सुशासन खुलेआम हत्या हो गई अभी तक अपराधी गिरफ्तार नहीं हुआ अगर अपराधी अविलंब गिरफ्तार नहीं होता है तो इस डबल इंजन की सरकार के खिलाफ आंदोलन होगी।

क्वारंटाइन केंद्रों में प्रतिदिन किराया जा रहा योग

सारण : मशरक प्रखण्ड के 8 स्कूल एवं कॉलेज में खोले गए क्वारंटाइन सेंटर पर एक हजार प्रवासी कामगार प्रतिदिन सुबह शाम फिजिकल फिटनेश एक्सरसाइज, योगा के साथ साथ स्वास्थ्य जागरूकता टिप्स की जानकारी प्राप्त कर रहे है। प्लस टू उच्च विद्यालय मशरक के शा शिक्षा शिक्षक सह सारण जिला शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह के देख रेख में एक दर्जन शारीरिक शिक्षक अलग अलग केंद्र पर प्रखण्ड आपदा केंद्र पर योगा करा रहे है।

बीएस डिग्री कॉलेज , प्लस टू उच्च विद्यालय मशरक, मशरक इंटर कॉलेज , रामदेव मिडिल स्कूल, चैनपुर मिडिल स्कूल, अवध उच्च विद्यालय में योगा प्रशिक्षण एवं स्वास्थ्य टिप्स से प्रवासियों में आत्मविश्वास के साथ अनुशासन बढ़ने की बात प्रशिक्षको ने बताया। शारीरिक शिक्षक मोहन साह , अनिल ठाकुर, भूपेंद्र सिंह, कमलेश्वर सिंह, रामनाथ सिंह , हरेन्द्र किशोर तिवारी, चंद्र भूषण यादव सहित अन्य सुबह शाम अभ्यास करा रहे है। योगा क्लासेज के समय स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस के पदाधिकारी भी मौजूद रहते है । सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाकर ही सभी प्रवासी योगा क्लास में शामिल हो रहे है । योगा क्लास के बाद सभी को चना-गुड़ के साथ निंबू चाय की व्यवस्था आपदा शाखा द्वारा की गई है।

अगलगी की घटना से परेशान लोगों ने किया थाने का घेराव

सारण : अवतार नगर थाना क्षेत्र के पचपटिया नोनिया टोली गाँव में पिछले दस दिनों से हो रही बार-बार अगलगी की घटना से पीड़ित ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर अवतार नगर थाने का घेराव किया। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले दस दिनों मे लगभग एक दर्जन घरों मे हुई अगलगी की घटना मे लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गए है। पिछले पाँच मई , आठ मई एवं पन्द्रह मई को अचानक हुई अगलगी की घटना मे गाँव के अखिलेश्वर महतों , युगेश्वर महतो, प्रहलाद महतो, नारायण महतों, बालेश्वर महतों ,हरिलाल महतों, सुतन महतों सहित एक दर्जन लोगों के घर अगलगी मे जलकर राख हो गए।

ग्रामीणों का कहना है कि साजिश के तहत अज्ञात लोगों द्वारा अगलगी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है लेकिन प्रशासन द्वारा कोई मदद नही की जा रही है। लगभग पचास की संख्या मे पहुँचे ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस पर कार्यवाई न करने का आरोप लगाते हुए मामले मे जल्द से जल्द कार्रवाई करने की माँग कर रहे थे। थानाध्यक्ष द्वारा काफी समझाने और कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद लोग शांत हुए। थानाध्यक्ष विरेन्द्र राम ने बताया कि मामले मे ग्रामीणों की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और मामले की जाँच की जा रही है।

कोरोना योद्धाओं के सम्मान में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

सारण : युवाओं की सामाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा कोरोना योद्धाओं के सम्मान में सदर अस्पताल छपरा के ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, रक्तदान करने में संस्था अध्यक्ष सह राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता मंटू कुमार यादव रचना पर्वत मकेश्वर पंडित मुखिया बुलबुल मिश्रा हिना प्रकाश सिंह मीना कुमारी रिंकी कुमारी आलोक कुमार अमिता श्रीवास्तव कुंदन कुमार अरुण कुमार दुबे सचिन कुमार यशवंत चौधरी सूरज कुमार सिंह रूपेश कुमार निषाद अमरजीत कुमार प्रमोद कुमार सूरज कुमार चंदन कुमार प्रिंस कुमार सृष्टि कुमारी ममता कुमारी सोनू कुमार अजीत कुमार थे।

शिविर में सिविल सार्जन माधेश्वर झा सहित ब्लड बैंक के सभी पदाधिकारियों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया वही सभी रक्त वीर एवं वीरांगनाओं को भी अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया मौके पर सदर अस्पताल छपरा के सीएस माधेश्वर झां युवाओं को हौसला बढ़ाते हुए कहा कि फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के युवा हमारे देश के युवा शक्ति हैं जिस प्रकार हमारे देश के जांबाज सिपाही डॉक्टर्स सफाई कर्मी मीडिया कर्मी अपनी जान को हथेली पर रखकर देश को जिताने के लिए कोरोना जैसे महामारी से युद्ध लड़ रहे हैं इस शिविर से उन्हें काफी हौसला मिलेगा।

संस्था अध्यक्ष मंटू कुमार यादव ने कहा कि यदि आपका उद्देश्य विराट हो तो आप को कोई रोक नहीं सकता को रोना भी नहीं देश को युवाओं की जरूरत है और हमारी कोशिश है कि हम अपने फर्ज पर डटे रहे , आप सभी युवाओं का साथ ऐसे ही बना रहे तो कोरोनावायरस से यह जंग हम मिलकर फतेह कर लेंगे, मौके पर ब्लड बैंक के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ किरण ओझा धर्मवीर कुमार मनोज कुमार एवं अन्य पदाधिकारी ने ब्लड कलेक्शन में सहयोग किया वही फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के संस्था सचिव रंजीत कुमार संजीव चौधरी विवेक कुमार सनी सुमन टिविंकल कुमारी सत्यानंद कुमार रंजन यादव आदि ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में सहयोग की ।

सामुदायिक किचेन के माध्यम से जरूरतमंदों को उपलब्ध कराई जा रही भोजन

सारण : आदर्श लोक कल्याण संस्थान एवं बंधुआ मुक्ति मोर्चा बिहार के संयुक्त तत्वावधान में छपरा शहर के राजेंद्र कॉलेज स्नातकोत्तर भवन के सामने सामुदायिक किचेन में अन्य राज्यों से पैदल चल पहुंच रहे प्रवासी मजदूरों तथा जरूरतमंदों के लिए भोजन वितरण किया जा रहा है।

कार्यक्रम का संचालन जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता श्री मनोहर मानव, ने कहा कि सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं आज मानवता पर संकट है आज के लिए हम सब का पहला धर्म सेवा ही है । सामाजिक कार्यकर्ता श्री नीरज कुमार सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता श्री राजीव उपाध्याय एवं विनय श्रीवास्तव जी, बिरजू कुमार जी, शैलेश सिंह जी ब्रजेश सिंह जी, के सामूहिक प्रयत्नों के द्वारा जरूरतमंदों को भोजन वितरण कराया गया।