15 मई : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

स्वर्ण व्यवसायी की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

सारण : छपरा के मशहूर स्वर्ण व्यवसायी की पुण्य तिथि पर सर्राफा परिवार के सदस्य व उनके परिजनों ने आज उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि पर्पित की।  व्यवसयियों ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वह हमारे शहर के सर्राफा बाज़ार व शहर के एक अनमोल रत्न थे उनका निधन 15 मई, 2009 को हुए एक सड़क हादसे में हुई थी।

छपरा स्वर्ण व्यवसाय के राजकुमार स्व. प्रकाश शहर के सर्राफा बाज़ार के एक मजबूत स्तंभ थे। उनके नहीं रहने से छपरा ने अपने अनमोल रत्न खो दिया है। उनकी याद में प्रत्येक वर्ष सर्राफा परिवार उनको सच्ची श्रद्धांजली दे कर याद करता है, इस श्रद्धांजलि सभा में परिवार के सदस्यों के साथ अन्य सहयोगी ने हिस्सा लिया।

swatva

सोशल मीडिया से लोगों को डेंगू के प्रति किया जाएगा जागरूक

सारण : कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार ने कई स्वास्थ्य दिवस के आयोजनों को भी प्रभावित किया है। प्रत्येक वर्ष 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस के रूप में मनाया जाता है परंतु इस वर्ष वैश्विक महामारी कोविड-19 की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए इस दिवस पर किसी प्रकार की जागरूकता रैली या सभा का आयोजन नहीं किया जाएगा। इसको लेकर अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी ने जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी को पत्र लिखकर इस संबंध में निर्देश दिया है। पत्र में बताया गया है कि कोविड-19 के मद्देनजर राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर आम जागरूकता बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया, फेसबुक, व्हाट्सएप आदि माध्यमों का सहारा लिया जाए। इस वर्ष के राष्ट्रीय डेंगू दिवस की थीम- ‘‘इफेक्टिव कम्युनिटी इंगेजमेंट: की टू डेंगू कंट्रोल’’ रखी गयी है। बरसात शुरू होते ही मच्छरजनित रोगों जैसे डेंगू एवं चिकनगुनिया का खतरा बढ़ जाता है। मच्छरों से फैलने वाले इन दोनों रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए राज्य के साथ जिला भी पूर्व से ही सतर्क है।

मच्छरों से रहें सावधान :

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि डेंगू एवं चिकनगुनिया की बीमारी संक्रमित एडीस मच्छर के काटने से होती है।यह मच्छर सामान्यता दिन में काटता है एवं यह स्थिर पानी में पनपता है। डेंगू का असर शरीर में 3 से 9 दिनों तक रहता है. इससे शरीर में अत्यधिक कमजोरी आ जाती है और शरीर में प्लेटलेट्स लगातार गिरने लगती है। वहीँ चिकनगुनिया का असर शरीर में 3 माह तक होती है. गंभीर स्थिति में यह 6 माह तक रह सकती है. डेंगू एवं चिकनगुनिया के लक्षण तक़रीबन एक जैसे ही होते हैं। इन लक्षणों के प्रति सावधान रहने की जरूरत है.तेज बुखार, बदन, सर एवं जोड़ों में दर्द ,जी मचलाना एवं उल्टी होना ,आँख के पीछे दर्द. त्वचा पर लाल धब्बे/ चकते का निशान, नाक, मसूढ़ों से रक्त स्त्राव, काला मल का आना डेंगू एवं चिकनगुनिया के लक्षण होते हैं।

एस्प्रिन अथवा ब्रुफेन की गोलियों का नहीं करें इस्तेमाल:

डीएमओ डॉ दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि तेज बुखार का उपचार हेतु एस्प्रिन अथवा ब्रुफेन की गोलियां का कदापि इस्तेमाल ना करें इसके लिए पारासिटामोल सुरक्षित दवा है ।यदि किसी व्यक्ति में पूर्व में डेंगू हो चुका है तो उन्हें अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है. वैसे व्यक्ति में दोबारा डेंगू बुखार की शंका होने पर तुरंत सरकारी अस्पताल से संपर्क करें।

ऐसे करें बचाव :

• घर में साफ सफाई पर ध्यान रखें ,कूलर एवं गमले का पानी रोज बदलें
• सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें. मच्छर भागने वाली क्रीम का इस्तेमाल दिन में करें
• पूरे शरीर को ढंकने वाले कपडे पहने एवं कमरों की साफ़-सफाई के साथ उसे हवादार रखें
• आस-पास गंदगी जमा नहीं होने दें. जमा पानी एवं गंदगी पर कीटनाशक का प्रयोग करें
• खाली बर्तन एवं समानों में पानी जमा नहीं होने दें. जमे हुए पानी में मिट्टी का तेल डालें
• डेंगू के लक्षण मिलने पर तुरंत ही नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें

कोरोना योद्धाओं के सम्मान में कल रक्तदान शिविर का होगा आयोजन

सारण : युवाओं की सामाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा कोरोना योद्धाओं के सम्मान में 16 मई को सदर अस्पताल छपरा के ब्लड बैंक में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर हेतु प्रेस वार्ता कर पूरी जानकारी दी गई। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष व राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता मंटू कुमार यादव ने बताया कि रक्तदान शिविर हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

शिविर में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाएगा इसके लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है उक्त अवसर पर रक्तदान करने वाले सभी रक्त वीरों एवं वीरांगनाओं को अंग वस्त्र से सम्मानित किया जाएगा साथ ही साथ ब्लड बैंक छपरा द्वारा प्रमाण पत्र एवं डोनर कार्ड दिया जाएगा डोनर कार्ड से बिहार के किसी भी ब्लड बैंक से एक वर्ष के अंदर एक यूनिट ब्लड लिया जा सकता है । प्रेस वार्ता में टीम के सक्रिय सदस्य रक्त वीरांगना रचना पर्वत संजीव चौधरी विवेक कुमार टिविंकल कुमारी सन्नी सुमन मीना राज एवं सत्यानंद ने अपना विचार प्रकट किया एवं सारण के सभी लोगों से बढ़-चढ़कर रक्तदान करने हेतु अपील की गई।

सवास्थ्य कर्मियों को किया गया सम्मानित

सारण : सांसद राजीव प्रताप रुढी के मार्गदर्शन व भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर के सौजन्य से छपरा सदर प्रखंड के नैनी पंचायत अंतर्गत नैनी गांव के आंगनबाड़ी केंद्र पर स्वास्थ्य कर्मियों को भाजपा सदर मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के द्वारा अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी छपरा सदर मंडल अध्यक्ष विश्वास गौतमने कहा कि यह समय आपदा से घबराने का नहीं है बल्कि हमें इस परिस्थिति से डटकर सामना करना है। हमारे हमारे कोरोना योद्धाओं ने जिस तरह से इस संकट की घड़ी में अपने धैर्य का परिचय देते हुए रोज अपने कार्यस्थल पर निष्ठापूर्वक कार्य कर रहे हैं, इनका हमें हृदय से सम्मान करना चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि सारण के छपरा विधानसभा में भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर के सौजन्य से इस आपदा के समय में लगातार जरूरतमंदों को मदद पहुंचाया जा रहा है और हस्तनिर्मित मास्क व सैनिटाइजर वितरण भी तेजी से चल रहा है। भाजपा कार्यकर्ता सेवा भाव से “कोई भूखे ना रहे” इसे एक मुहिम बनाकर हर गरीब तक राशन सामग्री पहुंचा रहे हैं। इस दौरान भाजपा छपरा सदर मंडल के उपाध्यक्ष श्री प्रेम प्रकाश सिंह महामंत्री श्री अक्षय लाल कुमार भाजपा कार्यकर्ता श्री धूपलाल सिंह लवकेश कुमार, श्री मुकेश कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

अज्ञात व्यक्ति बेहोश होकर गिरा, मौत

सारण : मांझी के दुर्गापुर गांव के पास बगीचे में एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति बेहोश होकर गिर पड़ा। जिसकी कुछ ही क्षणों के बाद मौत हो गई। लोगों ने दो घण्टे पूर्व ही उसे बलिया मोड़ के पास तेज गति से हांफते और लड़खड़ा कर चलते हुए देखा था। इस घटना की सूचना मिलते हीं मांझी सीओ दिलीप कुमार, थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा व चिकित्सा प्रभारी डॉ. रोहित कुमार अन्य सहकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की सूचना सारण के डीएम, एसपी व सिविल सर्जन को दी जिसके बाद में सीएस के निर्देश पर एक विशेष एम्बुलेंस से शव को ब्लड सेम्पल जांच व पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया। मृतक के कोरोना संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है जिससे ईलाके के लोगो में दहशत देखा जा रहा है।

व्यवसाइयों ने सांसद से साझा की अपनी समस्या

सारण : सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी के साथ कन्फेडरेसन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के सदस्यों, पदाधिकारियों और सारण के व्यवसायियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की। सारण एवं प्रदेश से सैकड़ों व्यवसायियों ने सांसद तक अपनी बातों को रखा। सारण के कैट अध्यक्ष वरुण प्रकाश ने लॉकडाउन से व्यवसाय में उत्पन्न हुई विभिन्न समस्याओं को सांसद को बताया।

वही सांसद द्वारा व्यवसायियों के लिए किए गए कार्य को लोगों से अवगत कराया। कैट द्वारा इस तरह कीपहली पहली बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये की गई। वरुण प्रकाश ने कहा कि स्वर्ण व्यवसाय और ऑल ट्रेडर्स से जुड़े लोगों को कम मौका मिल पाता है कि अपनी बातों को अपनी सांसद के साथ करें और अपनी समस्याओं को सांसद के जरिए मंत्रालय तक पहुंचाएं। सभी ट्रेडर्स को एक मंच पर जोड़ने की एक कोशिश की गई थी और लोगों का भरपूर सहयोग मिला।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य रूप से सारण कैट अध्यक्ष वरुण प्रकाश, राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भारतीय, प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा, एआईजीजीएफ के राष्ट्रीय संयोजक पंकज अरोड़ा, संस्थापक सदस्य नितिन केडिया, नगर अध्यक्ष श्री प्रकाश सिंह, एकमा अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा, महाराजगंज अध्यक्ष मक्केश्वर प्रसाद मुन्ना, डॉक्टर सुनील, डॉ अमित, अतुल कुमार, पुनीत गुप्ता, राजेश नाथ प्रसाद, अश्वनी गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित थे।

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन मुस्तैद

सारण : जिलाधिकारी द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम एवं चेन तोड़ने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी के मद्देनजर बाजार समिति के सब्जी मंडी में व्यापार करने वाले संदिग्ध लोगों का सैम्पल लेकर कोरोना टेस्ट हेतु भेजा गया था, जिसमें 12 लोगों का रिपोर्ट निगेटिव आया है तथा और लोगों की रिपोर्ट भी लगातार जिला प्रशासन को प्राप्त हो रही है। इसी क्रम में लहलादपुर कैम्प में आवासित तथा पोजिटिव पाये गये प्रवासी मजदूर के साथ रह रहे लोगों का सैम्पल लेकर जॉंच हेतु भेजा गया है, जिसमें 23 लोगों की जॉंच रिपोर्ट निगेटिव आयी है। अन्य दो कैम्पों में भी रह रहे प्रवासियों का सैम्पल लेकर जॉंच हेतु भेजा गया है, जिसका रिपोर्ट एक से दो दिन में आने की संभावना है।

जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है कि विभिन्न प्रखण्ड क्वॉरेंटाईन कैम्पों में रह रहे प्रवासी मजदूरों एवं अन्य लोगों से उनके संबंधी अथवा कोई भी बाहरी व्यक्ति मिले-जुले नहीं तथा प्रवासी मजदूरों के बीच निश्चित रूप देह से दूरी का अनुपालन हो। जिला प्रशासन द्वारा रह रहे लोगों का पूरी तरह से ध्यान रखा जा रहा है। उनके दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु उन्हें डिग्निटी किट उपलब्ध कराया गया है तथा उनके मनोरंजन हेतु सभी कैम्पों में टीवी भी लगा दिया गया है। साथ ही मेडिकल टीम द्वारा लगातार उनके स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रही है। सभी कैम्पों में सीसीटीवी कैमरे से कैम्प में होने वाली प्रत्येक गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि यह जिला स्तरीय सभी पदाधिकारियों, प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों एवं सभी कर्मियों के अथक प्रयास से संभव हो पाया है तथा अभी और मेहनत की आवष्यकता है। जिलाधिकारी द्वारा भी लोगों से अपील की गयी है कि प्रखण्ड क्वॉरेंटाईन कैम्पों के अंदर अनावश्यक रूप से न जायें। प्रशासन के जो पदाधिकारी कैम्पों में प्रतिनियुक्त हैं, उनके द्वारा वहॉं रह रहे लोगों को अच्छे से ख्याल रखा जा रहा है। इस हेतु कोई भी व्यक्ति अथवा प्रवासियों के संबंधी स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से संबंधित कैम्पों में नहीं जायें।

प्रवासी मजदूरों की परेशानी को ले भाजपा व प्रशासन आमने-सामने

सारण : यूपी से जयप्रभा सेतु के रास्ते प्रतिदिन दो हजार से अधिक प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी है। बिहार में प्रवेश करने वालों को हो रही परेशानी को ले जिला प्रशासन और भाजपा आमने सामने आ गई है। जिला प्रशासन का कहना है कि प्रवासियों के लिए मांझी का बलिया मोड़ इंट्री प्वाइंट नहीं है। इस रास्ते अवैध रूप से प्रवासी प्रवेश कर रहे हैं। इसीलिए प्रशासन उक्त प्रवासियों के लिए कोई भी प्रयास नही कर रहा है। प्रशासन का तर्क है कि दूसरे प्रदेशों से आने वाले निबंधित प्रवासियों को सेंटर पर क्वारंटाइन किया जा रहा है। तथा उन्हें सरकारी स्तर पर सुविधा प्रदान की जा रही हैं। इस आशय की पुष्टि सीओ दिलीप कुमार ने भी की।

इस बीच गुरुवार को मांझी बलिया मोड़ पर पहुंचे जिला भाजपाध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने कहा कि मांझी पहुंच रहे प्रवासियों के साथ जिला प्रशासन न्याय नही कर रहा है। लोग धूप में भूखे प्यासे पैदल रेंग रहे हैं। जबकि सरकारी स्तर पर राहत की दृष्टि से कोई भी व्यवस्थ नहीं की गई है। प्रवासियों को मांझी से गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वाहन तक कि वयवस्था नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि बिहार के गरीबों को अन्य प्रदेशों की सरकारें सम्मान के साथ विदा कर रही हैं जबकि सारण जिला प्रशासन इन निरीह प्रवासियों की उपेक्षा कर रहा है।

उन्होंने बताया कि इस मुद्दे से डिप्टी सीएम व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को भी अवगत करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन यदि प्रवासियों की व्यवस्था नही करता तो पार्टी को अपने स्तर से प्रवासियों को सुविधा प्रदान करने की अनुमति दे। मालूम हो कि प्रवासियों को हो रही परेशानी को देखते हुए बुधवार को पार्टी के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने भी अपने स्तर से वाहन उपलब्ध कराने की घोषणा की थी। बलिया मोड़ पर अनुभव जिंदगी नामक स्थानीय सोशल मीडिया ग्रुप द्वारा प्रवासियों को भोजन पानी उपलब्ध कराए जाने के अभियान को मानवता की सेवा बताया। मौके पर जिलाध्यक्ष के साथ राणा प्रताप उर्फ डब्ल्यु सिंह रणजीत सिंह व शांतनु सिंह आदि भी मौजूद थे। उधर मांझी के विभिन्न क्वारंटाइन सेंटर पर बड़ी संख्या में प्रवासियों के पहुंचने से अफरा तफरी का माहौल उतपन्न हो गया है। प्रवासी मनपसंद सेंटरों पर क्वारंटाइन होने का प्रेशर बना रहे हैं जबकि स्थानीय प्रशासन अपनी उपलब्ध ब्यवस्था के अनुरूप स्थानांतरित करने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहा है।

जिलाधिकारी के निर्देश पर हुई सड़क की मरम्म्त

सारण : जिलाधिकारी के निदेष पर पथ निर्माण विभाग द्वारा आज नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत श्यामचक से ब्रह्मपुर तक सड़कों पर बने गड्ढे की प्रारंभिक मरम्मति कर सभी गड्ढों को भर दिया गया है ताकि वाहनों के आवागमन में किसी प्रकार की परेषानी उत्पन्न न हो। जिलाधिकारी द्वारा छभ्.19 के अंतर्गत पड़ने वाले सदर प्रखण्ड के विष्णुपुरा से लेकर नेवाजी टोला चौक होते हुए दारोगा राय चौक से ब्रह्मपुर चौक तक के भाग के आधुनिक रूप से मरम्मति हेतु प्रस्ताव बनाकर पथ निर्माण विभाग को भेजा गया था, जिसकी मुख्यालय स्तर पर कार्रवाई अंतिम चरण में है।

जिलाधिकारी द्वारा बताया गया है कि सभी आवष्यक प्रक्रियाओं के पूर्ण होने के उपरान्त लगभग जून के प्रथम सप्ताह में उक्त भाग के पूर्ण रूप से मरम्मति का कार्य प्रारंभ हो जायेगा। इस संपूर्ण भाग के मरम्मति का कार्य संपन्न होने के उपरन्त नगर निगम क्षेत्र के पष्चिमी भाग के स्थानीय निवासियों को तो वाहनों के आवागमन में पूरी सुविधा प्राप्त होगी ही, साथ ही भिखारी चौक से नेवाजी टोला तक बसों एवं ट्रकों के लगने वाले भारी जाम से मुक्ति भी मिलेगी।

क्वारंटाइन केंद्रों को सांसद ने किया निरीक्षण

सारण : तरैया प्रखंड के कई क्वारन्टाइन सेंटर का महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में क्वारन्टाइन सेंटर पर आवासित प्रवासी मजदूरों का कुशलता जाना और कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी है। इससे सभी के सहयोग से ही बचा जा सकता है। इससे लड़ने में सभी का सहयोग जरूरी है।आवासित सभी लोगों से आग्रह किया कि सभी लोग प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने इस महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए आर्थिक पैकेज की चर्चा की तथा इसके लिए प्रधानमंत्री की प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि इस आर्थिक पैकेज से बहुत हद तक हम सुदृढ़ हो सकेंगे। क्वारन्टाइन सेंटर पर किसी तरह की अव्यवस्था नहीं हो इसके लिए पदाधिकारियों को निर्देशित किया। अधिकारियों को प्रवासियों के लिए खाने की उचित प्रबंध करने की सलाह दी। प्रवासियों से उन्होंने कहा कि बहुत जल्द आप सभी लोग सकुशल अपने घर को चले जाएंगे। सांसद श्री सिग्रीवाल ने प्रखंड के नेपाल सिंह उच्चतर विद्यालय गवन्द्री, मध्य विद्यालय नेवारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय फरीदपुरा आदि क्वारन्टाइन सेंटर का निरीक्षण किया तथा मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

इस दौरान उन्होंने कोरोना योद्धा के रूप में दिन रात कार्य कर रहे तरैया बीडीओ राकेश कुमार, अंचलाधिकारी वीरेंद्र मोहन, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, मीडिया कर्मियों, क्वारन्टाइन सेंटर पर आवासित प्रवासी मजदूरों के लिए खाना बनाने वाले रसोइयों, सफाई कर्मियों आदि को गमछा देकर सम्मानित किया। मौके पर भाजपा नेता संजय सिंह, अधिवक्ता हरि नारायण सिंह, शेखर सिंह, प्रियंका सिंह, धीरज सिंह, अमरनाथ सिंह, वेद प्रकाश सिंह, दिलीप राम, बीडीओ राकेश कुमार, सीओ वीरेंद्र मोहन, थानाध्यक्ष राजेश कुमार आदि समेत उपस्थित रहे।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने उठाई प्रवासी मजदूरों की समस्या

सारण : भाजपा जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा के द्वारा कल वीडियो कोनफेंसीग मीटिंग में जिले की समस्याओं पर चर्चा के दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल के समक्ष प्रवासी मजदूरों की जो समस्या उठाई थी उसका निदान करते हुए आज मांझी से प्रवासी मजदूरों को बस द्वारा छपरा ला कर उनके जिलों में भेजने का काम प्रारंभ कर दिया गया बता दे कि यूपी बॉर्डर पार कर के हजारो की संख्या में प्रति दिन प्रवासी मजदूर छपरा और अन्यान्य जगहों के लिए पैदल निकालते थे लेकिन कल इस बात को अध्यक्ष जी ने वीडियो कोनफेंसीग मीटिंग में रखा था और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा था कि मैं इस पर बात करता हूँ और आज से बस सेवा मांझी से सुरू हो गई इसके लिए अध्यक्ष ने सुशील कुमार मोदी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर जय जयसवाल, एवं उस मीटिंग में उपस्थिति जिले के प्रभारी एवं बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे , कृषि मंत्री प्रेम कुमार , पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सरकार की सजगता एवं संवेदनशीलता की सराहना की है।

बताते चलें कि अध्यक्ष जी ने जिले की कई समस्याओं को भी वीडियो कोनफेंसीग मीटिंग में क्रमशः उठाया है और उनका समाधान भी क्रमशः होता जा रहा है जैसे कि बिना राशन कार्ड वाले को राशन और राशन कार्ड उपलब्ध कराने की बात हो या कोटा और अन्य जगहों से विद्यार्थियों को वापस लाने की बात हो या फिर किसानो की फसल क्षति पूर्ति की बात हो और इसके साथ में जिला अध्यक्ष जी ने जिले के जिलाधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारियों का भी आभार एवं धन्यवाद दिया कि उनके आगरा जिला प्रशासन त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रवासी मजदूरों की सुविधा हेतु आवश्यक कदम त्वरित गति से उठाया एवं माँझी बॉर्डर एवं अन्य जगहों पर सारी सुविधाएं एवं गाड़ी बस की व्यवस्था की इसके लिए जिला प्रशासन,जिलाधिकारी को धन्यवाद साधुवाद जिला अध्यक्ष जी ने पूरे भाजपा परिवार की तरफ से दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here