Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट बेगुसराय

15 अप्रैल : बेगूसराय की मुख्य ख़बरें

7 मई को निकलेगी बिहार कि सबसे लंबी शोभायात्रा

बेगूसराय : 7 मई, अक्षय तृतीया के अवसर पर भगवान विष्णु के छठे अवतार बाबा परशुराम जयन्ती के दिन हर साल की भांति इस साल भी बाबा परशुराम समरसता धर्मयात्रा का आयोजन किया जाना है। यह यात्रा जयमंगला गढ़ बेगूसराय से आरंभ होकर बाबा परशुराम मन्दिर मोकामा तक जाती है। जिसके सापेक्ष में शहर के टाऊनशिप स्थित बीरो धाम के प्रांगण में जयमंगला वाहिनी के तत्वावधान में द्वितीय बैठक रखी गई, जिसकी अध्यक्षता कार्यक्रम के संयोजक गोपाल झा ने की। प्रथम बैठक पटना के गाँधी मैदान में आनंद मिश्रा पराशर के नेतृत्व में रखी गई थी। बैठक में अविनिश सिंह ने कहा कि आगामी इस साल बाबा परशुराम मेले को बिहार सरकार के द्वारा राजकीय मेला घोषित किया जा चुका है इसलिए इस साल कि यात्रा को और भी भव्य रूप देना है जिसमें आप सभी मित्रों का सहयोग अपेक्षित है। वहीं आनंद मिश्रा पराशर ने कहा कि बेगूसराय, लखीसराय तथा पटना जिले कि अहम भागीदारी से निकलने वाली इस शोभायात्रा के कड़ी में खगड़िया जिला भी शामिल होगा।

बैठक में गोपाल झा ने कहा कि परशुराम समरसता धर्म यात्रा में आचार संहिता और रणनीति को देखते हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गोपाल झा करेंगे एवं अवनीश सिंह, मीडिया का प्रभार आनंद मिश्रा पराशर को दिया गया है, कोषाध्यक्ष अभिषेक कुंवर को बनाया गया है, सोशल मीडिया जिम्मा आदर्श कुमार को मिला है, सुमन्त, सम्पर्क प्रमुख होंगे सुभम सिंह सुशांत। बैठक में जयमंगला वाहिनी परिवार से अविनाश, सोनू अंकुर, राजीव कुमार, मनोज, कुंदन, मंजय समेत बब्बन पासवान उपस्थित रहे।

जीडी कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवक की ट्रेन दुर्घटना में हुई मौत

बेगूसराय : स्टेशन के समीप राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से जीडी कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवक सुनील कुमार की मौत हो गई। जिस पर कॉलेज परिसर में सोमवार को एक शोक सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ अवधेश कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया एवं मोबाइल की लत से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। लेकिन इससे युवा सीख नहीं ले रहे हैं, यह चिंता का विषय है। यही वजह है कि सुनील जैसे होनहार युवक की मौत असमय हो गई एनएसएस कैडर स्वयं को सुरक्षित रखने के साथ-साथ समाज को भी इस तरह की दुर्घटनाओं से बचने के लिए जागरूकता अभियान चला। मौके पर एनएसएस के पदाधिकारी डॉ सहर अफरोज एवं डॉ अंजनी सिन्हा ने भी इस निधन पर चिंता जताई और उपस्थित छात्रों से मोबाइल के दुरुपयोग से बचने की सलाह दिया। मौके पर प्रोफेसर कमलेश कुमार, छात्र संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार सहित काफी संख्या में छात्र-छात्रा उपस्थित थे। अंत में मृतक की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया।

एबीवीपी ने मनाया भीमराव अंबेडकर की 128 वीं जयंती

बेगूसराय : वीरपुर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा ग्लोरियस कोचिंग सेंटर एण्ड कम्पिटीशन क्लासेज में डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 128 वीं जयंती मनाई गई और बाबा साहब अंबेडकर के जयंती के शुभ अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान के बारे में बताया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व जगदर हाई स्कूल के शिक्षक राजेंद्र सर  ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर संविधान निर्माता के अलावा सामाजिक समरसता के सबसे बड़े उद्धारक थे और उन्होंने यह भी कहा की विभिन्न विषयों के विद्वान भी थे। मौके पर संचालन कर रहे एबीवीपी केपूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोनू कुमार मल्लिक ने कहा की हमलोगों को सामाजिक समरसता की ओर बढ़नी चाहिए और सामाजिक सेवा के लिए आगे आना चाहिए। इस मौके पर उपस्थित प्रखंड संयोजक आकाश कुमार, ग्लोरियस कोचिंग सेंटर कम्पिटीशन क्लासेज के संचालक प्रमोद सर ने कहा कि बाबा साहब के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है, इस मौके पर इस कोचिंग के शिक्षक गोपाल कुमार शर्मा ने कहा कि हम लोगों को बाबा साहब के बताए हुए राह पर चलना चाहिए और शिक्षा को बढ़ावा देना चाहिए, इस मौके पर उपस्थित सूरज शाह, प्रियांशु कुमार, प्रखंड सह संयोजक विशाल कुमार, विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष राजा कुमार, नगर सह मंत्री राजा कुमार और कोषाध्यक्ष राहुल कुमार शर्मा इत्यादि विभिन्न कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कंप्यूटर्स संस्थान ने मनाया 22 वाँ स्थापना दिवस

बेगूसराय : लोहियानगर स्थित वाइट कंप्यूटर्स संस्थान का 22 वाँ स्थापना दिवस शनिवार को पूरे धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर सामूहिक रूप से सभी सम्मानित अतिथियों ने मिलकर किया। उन सभी सम्मानित अतिथियों में यूपीएस कंट्रक्शन के सीईओ कुंदन कुमार सिंह, विकास विद्यालय डुमरी के निर्देशक राज किशोर सिंह, आईएमए सचिव डॉ निशांत रंजन, कवि प्रफुल्ल चंद्र मिश्रा ,सिने अभिनेता आमिय कश्यप, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ रंजन चौधरी व वाइट कंप्यूटर संस्थान के निदेशक संजय सिंह ने किया। संस्थान के निदेशक ने कहा कि 22 वर्षों से संस्था का दीप जलाते आ रहा हूँ। इस संस्था में आने वाले सभी छात्र-छात्राओं को जिले के अन्य कंप्यूटर की संस्थाओं से अलग हटकर कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान शुरू से हम देने का करते हैं, साथ ही उन्हें कंप्यूटर का दिव्य ज्ञान देने तक का काम भी उन सभी बच्चों के साथ मिलकर कठिन मिहनत से करते हैं। जिसके कारण इस संस्था के छात्र और छात्राएं कंप्यूटर का ज्ञान प्राप्त करने के बाद अपने जिले को छोड़कर विभिन्न राज्यों के अलावे कई अन्य देशों में भी नौकरी वर्तमान में सैकड़ों कर रहे हैं। बोले, मेहनत करने वाले छात्रों का समय कभी बेकार नहीं जाता है। मौके पर सम्मानित अतिथि भाजपा नेता कुंदन कुमार सिंह ने कहा कि संस्था अपना 22 वाँ वर्षगांठ धूमधाम से मना रहा है। इससे यह साबित अपने आप में हो रहा है कि इस जिले के अंदर इस संस्था की विश्वसनीयता कंप्यूटर सीखने वाले छात्र-छात्राओं के बीच कितनी अधिक बढ़ी है।

जिसके कारण यह संस्था आने वाले दिनों में काफी और आगे बढ़ेगी। विकास विद्यालय डुमरी के निदेशक राजकिशोर सिंह ने कहां माता, पिता और गुरु का इज्जत करने वाले छात्र कभी भूखे नहीं मरेंगे। उन्होंने बाइट कंप्यूटर के निदेशक की भूरी भूरी प्रशंसा की। आई एम ए के सचिव डॉ निशांत रंजन ने कहा जब आग और पहिए के आविष्कार हुए थे। उससे कहीं ज्यादा कंप्यूटर का आविष्कार होने के बाद मानव सभ्यता का सर्वाधिक आज विकास हुआ है। जिले के हास्य व्यंग कवि प्रफुल्ल चंद्र मिश्रा ने कहा अब वह समय आ गया है कि कंप्यूटर हम उम्र के सभी लोगों को सीखने की जरूरत है। उन्होंने दिल्ली हंसी वाली कविता को सुना कर छात्र छात्राओं को लोट पोट कर दिया। जिले के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ रंजन चौधरी ने कहा पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को अपने जीवन में एक लक्ष्य निश्चित रूप से निर्धारित करना चाहिए और उसी लक्ष्य के अनुसार उसे मिहनत भी करनी चाहिए। सिने अभिनेता अमिय कश्यप ने कहा बड़ों का सम्मान किए बगैर आप लोगो को कभी भी आगे मंजिल  नहीं मिल सकती है। लोहिया नगर विवेकानंद संस्थान के निदेशक अरविंद चौधरी ने कहा आज के समय में बिना कंप्यूटर का ज्ञान लिए बगैर आप पूर्ण साक्षर नहीं कहलाएंगे। इसलिए सभी लोगों को कंप्यूटर का ज्ञान प्राप्त करना चाहिए। लोकस एकेडमी के रौनक कुमार राइट वे केमिस्ट्री के निदेशक रामहित कुमार, ग्लोबल इंग्लिश क्लासेस के निदेशक शिवम कुमार ,क्ववेस्ट पब्लिक स्कूल के निदेशक रितेश कुमार ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर चयनित होने वाले सभी नवनियुक्त छात्र-छात्राओं को संस्था की ओर से उन्हें सम्मानित  किया गया । मौके पर अजीत चौधरी ,सोनू सरकार, विवेक कुमार ,राकेश महंत सहित सैकड़ों छात्र उपस्थित थे ।अंत में धन्यवाद ज्ञापन कौशल्या फाउंडेशन के सचिव रोशन कुमार ने किया।

निरंजन सिन्हा