Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

14 मार्च : सारण की मुख्य ख़बरें

कोरोना के कारण हड़ताल जारी रखने पर बैठक करेंगे शिक्षक

सारण : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल का आज शनिवार को 19 हड़ताल के 19वें दिन भी हड़ताली शिक्षक अपनी मांग पर अड़े रहे। प्रतिकूल मौसम के बावजूद शिक्षक धरना स्थल पर डेट रहे।

सभा की अध्यक्षता तरैया प्रखंड सचिव द्वारिका नाथ गिरी और मंच का संचालन संजीव कुमार सिंह कर रहे थे। इसी बीच सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान परिषद वीरेंद्र नारायण यादव का आगमन हुआ उन्होंने शिक्षकों की मांग के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया तथा उन्होंने आश्वस्त किया कि आगामी विधानसभा का सत्र में मुख्यमंत्री से सार्थक वार्ता कर समस्या समाधान निकाल लिया जाएगा।

जिला जिला सचिव ने बताया कि राज्य अध्यक्ष एवं महासचिव से वार्ता के क्रम में ज्ञात हुआ कि कल 15 मार्च को राज्य सचिव मंडल की बैठक में निर्णय लिया जाएगा की कोरोना के चलते हड़ताल की क्या स्थिति रहेगी। जिला सचिव राजाजी राजेश एवं विष्णु कुमार ने कहा कि हड़ताल पर डटे रहने की आवश्यकता है। अनुमंडल सचिव सुजीत कुमार, नागेंद्र राय, अवधेश प्रसाद अन्य वक्ताओं में कामिनी राज, प्रियंका कुमारी, डॉ रजनीश मिश्रा, गुरुदेव सिंह, राजीव कुमार, लोकनाथ यादव, संजय कुमार सिंह, दीपक कुमार, अमित चतुर्वेदी, यशपाल सिंह व परीक्षा सचिव विद्यार्थी ने आंदोलन को और धारदार बनाए रखने में पूरा जोर दिया है।

हड़ताली शिक्षकों का जत्था जिला सचिव के नेतृत्व में डीईओ ऑफिस पहुंचा उनकी अनुपस्थिति में डीपीओ स्थापना को ज्ञापन सौंपा है।

अगलगी में लाखों रुपए की संपति हुई खाक

सारण : बनियापुर प्रखंड अंतर्गत भीठी सहाबुद्दीन पंचायत के बंगौछीया भीठी गाव में दो महादलित परिवार की झोपड़ीनुमा मकान में आग़ लग गई जिससे झोपड़ी में रखे गए लाखों रुपए की सामग्री जल कर राख हो गई।

इस घटना की सूचना पर जदयू के प्रखड अध्यक्ष शिव नारायण पटेल ने स्थानीय अंचल अधिकारी को इस संबंध में जानकारी दी। आवेदन में बताया है कि अगलगी में लूता देवी, संजय नट की  झोपड़ीनुमा मकान, कपड़ा, नगदी सामग्री सहित लाखों रुपए की कीमती सामग्री जल कर नष्ट हो गई। जिससे नट परिवार निराश्रय हो गया।

आवेदन पर अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम ने अपने अधिनस्त कर्मी को भेजकर नुकसान का मुआयना कर पीड़ितो को आपदा की राशि निर्गत करने की बात कही है। जहा जदयू के महादलित प्रदेश सचिव केश्वर नट सूफी, सलीमुल्लाह अंसारी सहित अन्य जदयू नेता शामिल थे।

कुख्यात अपराधी सोनिया गिरफ्तार

सारण : एकमा थाना ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष राजेश चैधरी के नेतृत्व में छापेमारी की गई छापेमारी में पुलिस ने बाजार से कुख्यात बदमाश सोनिया को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है।

गिरफ्तार कुख्यात अपराधी एकमा गांव का रहनेवाला है। गिरफ्तार अपराधी सोनिया मारपीट, चोरी राहजनी लूट, रंगदारी हत्या व दुष्कर्म के कई मामलों का आरोपित है। इसी क्रम में एकमा पुलिस ने पचुआ गांव में छापेमारी कर काफी समय से फरार चल रहे पिता-पुत्र क्रमशः कुसुम महतो व मुकुंद महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों न्यायालय द्वारा वांछित अभियुक्त थे।

जेपी के जन्मस्थली में विकास कार्यों की हुई समीक्षा

सारण : जय प्रकाश की जन्मस्थली रिविलगंज के सिताबदियारा अंतर्गत लाला टोला से सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा बैठक की गई। सांसद द्वारा सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजना पर चर्चा की गई।

सांसद राजीव प्रताप रूडी के निर्देश पर भाजपा नेता शेखर सिंह, भाजपा नेता धर्मेन्द्र सिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष रवि भूषण मिश्रा, पूर्व मंडल अध्यक्ष गामा सिंह, मंडल उपाध्यक्ष संजय वारसी द्वारा किया गया, सांसद के प्रयास से सिताबदियारा पंचायत में जय प्रभा स्मृति संग्रहालय केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार के द्वारा बनाया गया है।

सांसद के अथक प्रयास से यूपी सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा मजबूत रिंग बांध बनाया जा रहा है जिसके कारण जय प्रकाश के जन्म स्थली को बचाया जा सके। आज केंद्र सरकार द्वारा कृषि पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। सिताबदियारा के बैठक कार्यकर्ताओं में भोला सिंह, ददन महतो, बिस्वनाथ सिंह, जदयू पंचायत अध्यक्ष दुर्गेश सिंह, राजेन्द्र सिंह, चंदन कुमार, रामाशीष राम, मनोज प्रसाद कैलाश गोंड, मुख्तार अली, करण कुमार व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।