Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

13 मई : सारण की मुख्य ख़बरें

20 लाख करोड़ रुपए के पैकेज का भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया स्वागत

सारण : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 20 लाख करोड़ रुपए का विशेष पैकेज दिए जाने की घोषणा ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व बताते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि देश हित में कठिन परिस्थितियों में निर्णय लेने की जो क्षमता उनमें है वह अभूतपूर्व है इसके लिए उन्हें कोटि-कोटि धन्यवाद भारत को आत्मनिर्भर आत्मसबल बनाने की दिशा में यह विशेष पैकेज महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा भारत एक बार फिर उठकर खड़ा होगा विश्व को नई दिशा दिखाने का कार्य करेगा और विश्व गुरु बनने के मार्ग पर तेज गति से अग्रसर होगा।

एमएलसी सच्चिदानंद राय के आवास पर हुई रेकी ने उड़ाई प्रशासन की नींद

भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बीस लाख करोड़ का विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा का स्वागत किया हैं। इसका लाभ सभी वर्ग के लिए होगा जो सराहनीय हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इशारा स्पष्ट हैं अपनें आस-पास के दुकानदारों से समान खरीदें आन लाईन समान खरीदना बन्द करें। भारत में निर्मित सामानों का हीं उपयोग करें का सराहनीय सन्देश दिया हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने।
जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह ने कहा कि विशेष पैकेज भारत को आत्मनिर्भर और सबल बनाएगा।

आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका एईएस से बचाव एवं त्वरित राहत कार्य में करेंगी सहयोग

सारण : कोरोना संकट के बीच राज्य के सामने एईएस (चमकी बुखार) पर प्रभावी नियंत्रण की चुनौती भी आ गयी है। विगत साल मुज्जफरपुर सहित आस-पास के अन्य जिलों में एईएस (चमकी बुखार) एवं मस्तिष्क बुखार(जेई) के कई मामले सामने आये थे, जिससे कई बच्चों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी थी। इसे ध्यान में रखते हुए अभी से राज्य सरकार एईएस प्रबंधन पर कार्य शुरू कर दी है। अब एईएस के खिलाफ़ इस जंग में आईसीडीएस के कार्यकर्ता भी सहयोग करेंगे। इसको लेकर आईसीडीएस के निदेशक आलोक कुमार ने सभी आइसीडीएस जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को इस संबंध में पत्र लिखकर जानकारी दी है। पत्र में बताया गया है कि महिला पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका अपने क्षेत्रों में एईएस से बचाव एवं त्वरित राहत कार्य में अपना सहयोग देंगे। इसके लिए सभी कार्यकर्ता को राज्य सरकार द्वारा एईएस प्रबंधन को लेकर जारी स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग सिस्टम( एसओपी) को अनुसरण करते हुए कार्य करना है।

आंगनबाड़ी सेविका ऐसे करेगी सहयोग :

पत्र में बताया गया है कि समुदाय में यदि कोई बच्चा एईएस से ग्रसित पाया जाता है तो आंगनबाड़ी सेविका बच्चे की जान बचाने के लिए त्वरित कार्रवाई करेंगी.

इसके लिए आंगनबाड़ी सेविका को जरुरी निर्देश दिए गए हैं :

• मरीज यदि बेहोश नहीं है तो उसे तुरंत ओआरएस का घोल देगी
• आशा एवं एएनएम के पास ग्लूकोमीटर होने पर मरीज के खून में शुगर की मात्रा की जांच करेगी
• बुखार की दवा( पारासीटामोल) चिकित्सक की परामर्श के मुताबिक रोगी को देगी
• नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल या रेफेरल अस्पताल को मरीज के आने के पूर्व सूचना देगी
• एम्बुलेंस के लिए टोल फ्री नंबर 108/102 नंबर पर कॉल करेगी
• चिन्हित किये गए कुपोषित एवं अति-कुपोषित बच्चों पर अतिरिक्त ध्यान देने की बात परिवार के सदस्यों को बताएगी
• समुदाय में एईएस की पहचान एवं रोकथाम पर सामुदायिक जागरूकता बढ़ाएगी
• कोविड-19 को देखते हुए व्यक्तिगत दूरी सहित मुँह एवं नाक को ढकने एवं हाथों की सफाई पर खुद भी ध्यान देगी एवं इसके विषय में दूसरों को भी जागरूक करेगी

इन लक्षणों पर जानें एईएस/जेई को :

• अचानक पूरे शरीर या शरीर के किसी खास अंग में एंठन, मुँह से झाग निकलना, दांत पर दांत का बैठ जाना
• अचानक सुस्ती/ अर्द्ध बेहोशी/ बेहोशी
• चिउंटी काटने पर शरीर में कोई हरकत नहीं होना
• उल्टी/ तेज साँस का चलाना
एईएस/ जेई होने पर ये करें :
• तेज बुखार होने पर शरीर को ताजे पानी एवं पंखे से हवा करें ताकि बुखार 100 डिग्री फारेनहाइट से कम हो सके. मरीज को तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाएँ
• बच्चा बेहोश नहीं हो तो साफ़ पानी में डालकर ओआरएस का घोल दें
• बेहोशी या मिर्गी की स्थिति में बच्चे को हवादार जगह पर रखें
• बच्चे के शरीर से कपडे हटा दें एवं बच्चे की गर्दन सीधी कर उसे छायादार जगह पर लिटायें
• कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए बच्चे के पास जाने से पूर्व मुँह एवं नाक को जरुर ढंक लें एवं हाथों की सफाई पर भी ध्यान दें
• रोगी की देखभाल यथासंभव घर के सदस्य ही करें

क्वारंटाइन केंद्रों पर अनियमितता व मीडिया के प्रतिबंध का माकपा ने किया विरोध

सारण : माकपा सारण जिला खमिटी के आह्वान पर पूरे जिले में क्वारंटाइन केन्द्रों पर रखे गये प्रावासी संदिग्ध मरीजों के रख रखाव में भयंकर अराजकता और केन्द्रों पर मिडिया कर्मियों को जाने पर लगाये गये प्रतिबंध के विरुद्ध विरोध दिवस आयोजित किया गया। इसी के तहत लौक डाउन के नियमों का पालन करते हुए शारीरिक दूरी को बरकरार रखते हुए पूरे जिले में कार्यक्रम आयोजित किये गये। माकपा राज्य सचिवमंडल सदस्य अहमद अली ने मीडिया पर प्रतिबन्ध को लोकतंत्र का घोर अपमान बताते हुए कहा कि अपनी कमजोरियों पर पर्दा डालने लिये सरकार ने यह गैर जनतांत्रिक कदम उठाया है।इसे तुरत वापस लेना होगा।

ज्ञातव्य है कि जो खबरे छन कर आ रही है कि उक्त केन्दों पर न शौचालय की समूचित व्यवस्था है न सरकारी मेनू के तहत भोजन ही दिया जा रहा है। जिसके चलते हर केन्द्र पर अफारा तफरी का माहौल है। वायरस जांच की धीमी गति पर चिंता व्यक्त करते हुए केंद्र एवं बिहार सरकार से मांग की गई कि प्रत्येक जिला में कोरोना जाँच केंद्र अविलम्ब खोल कर बड़े पैमाने पर जाँच शुरु की जाय।अभी तक सरकार द्धारा रैंडम जाँच कराई गयी है जो प्रयाप्त नहीं है। माकपा के प्रत्येक शाखा में आज विरोध दिवस मनाते हुए सरकार से अविलम्ब समुचित व्यवस्था करने की माँग की गयी। माँझी में डॉ. सत्येंद्र यादव के नेतृत्व में नीतीश कुमार का पुतला दहन कर विरोध किया गया। जिला सचिव शिवशंकर प्रसाद, जिला सचिवमंडल सदस्य अरुण कुमार, दलन यादव,रवीन्द्र गुप्ता, गोपाल यादव ,सुखदेव यादव, बच्चा प्रसाद, देवानन्द प्रसाद, प्रशुराम प्रसाद,राजेश्वर राय , अर्जुन राय, संजय राय,चंदन कुमार, सुभाष माँझी, शम्भु चौहान, रंजन यादव आदि ने इस कुव्यवस्था का विरोध किया।

सारण के 10 कोरोना संक्रमित मरीज हुए पूरी तरह स्वस्थ

सारण : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के खतरों के बीच सारण जिले के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। सारण में सभी 10 संक्रमित मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। सभी संक्रमित मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वे अपने-अपने घर को लौट चुके हैं। कोरोना को मात देकर घर लौटने वालों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रमाण पत्र भी दिया जा रहा है। कोरोना से जंग जीतने वाले सभी व्यक्तियों के हौसला अफजाई के लिए तालियां बजाकर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई।

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि अब सारण जिले में एक भी कोरोना का संक्रमित मरीज नहीं है। यह सारण के लिए बहुत ही सुखद खबर है। जिला प्रशासन ने संक्रमण के चेन को तोड़ने में सफलता हासिल की है । अन्य जिलों के मुकाबले सारण में संक्रमण चेन को रोकने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल मिली है। जिलाधिकारी ने बताया कि गठित सभी कोषांग सतर्कता पूर्वक कार्य कर रहे हैं।

सभी के सहयोग से मिलेगी कोरोना पर जीत

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि कोरोना की इस जंग में सभी का सहयोग काफी महत्वपूर्ण है। सभी के सहयोग से ही कोरोना से जंग जीता जा सकता है। सारण वासियों से अपील है कि वे वजह घरों से बाहर ना निकले तथा लॉक डाउन के नियमों का पालन करें।

बाहर से आने वाले प्रवासियों की की जा रही है स्क्रीनिंग

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि आने राज्यों से ट्रेन के द्वारा आने वाले प्रवासियों का स्क्रीनिंग छपरा जंक्शन पर किया जा रहा है तथा सभी को 21 दिनों के लिए उनके गृह प्रखंड में क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है। सभी को क्वॉरेंटाइन सेंटरों में समुचित स्वास्थ्य परीक्षण, भोजन नाश्ता तथा आवासन की व्यवस्था की गई है।

सुबह-शाम कराया जा रहा योगाभ्यास

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि आये हुए सभी लोगों को उनके गृह जिला में भेजा जा रहा है। उनके गृह प्रखंड में बनाये गये क्वेरेंटीन कैम्प में भेजा जा रहा है। इस कैम्प में उन्हें 21 दिन रखा जा रहा है। वहाँ सभी लोगों को डिग्निटी किट उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसमें पहनने का कपड़ा, थाली-ग्लास, बाल्टी-मग, साबुन-सर्फ, ऐनक-कंघी, टूथपेस्ट-ब्रस आदि शामिल। इन कैंप में मनोरंजन के लिए टेलीविजन (एलसीडी) भी लगाया गया है तथा सुबह-शाम योगाभ्यास भी कराया जा रहा है।

सड़क दुर्घटना में दारोगा की मौत

सारण : डोरीगंज थाना क्षेत्र के डुमरी अड्डा गाँव निवासी स्व किशुनदेव सिंह के पुत्र 55 वर्षीय ओमप्रकाश सिंह उर्फ अनिल सिंह जो कैमुर जिला के भबुआ थाना मे दारोगा के पद पर पदस्थापित थे। पटना दवा लेने जाने के क्रम मे सड़क दुर्घटनामे मौत हो गयी। घटना मंगलवार सुबह की है जब दारोगा ओमप्रकाश सिंह अपनी ड्युटी करने के बाद दवा लेने के लिए पटना जा रहे थे तभी दानापुर के शाहपुर सराय के पास उनकी इंडिका कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकड़ा गयी जिससे वे बुरी तरह जख्मी हो गए। दुर्घटना के बाद स्थानीय शाहपुर सराय पुलिस ने उनको इलाज के लिए पटना हॉस्पिटल ले गए जहाँ डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद उनके शव को उनके पैतृक गाँव डुमरी अड्डा लाया गया।

शव पहुँचते ही पुरे गाँव मे कोहराम मच गया। पूरे गाँव मे मातम छा गया। शव को डोरीगंज के रहरिया घाट पर दाह संस्कार किया। शव को उनके पुत्र चन्दन कुमार ने मुखाग्नि दी। इस अवसर पर मुख्य रुप से स्थानीय थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान , स्थानीय मुखिया धर्मेन्द्र सिंह, पैक्स अध्यक्ष विनोद सिंह, भाजपा नेता राजेश सिंह, विपिन सिंह आदि उपस्थित रहे। मृतक ओमप्रकाश सिंह तीन भाईयों मे सबसे बड़े थे। उनको दो पुत्र एवं दो पुत्री है जिसमे एक पुत्री की शादी हो चुकी है। वे मृदुभाषी व्यक्ति थे। उनको गाँव के सभी लोग लगाव था। सभी लोग उनके व्यक्तित्व की बहुत ही प्रशंसा कर रहे थे।

18 मई तक आवेदन करें जरूरतमंद अधिवक्ता

सारण : विधि मण्डल के महामंत्री रवि रंजन प्रसाद सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि लॉकडाउन के कारण बिहार राज्य विधिज्ञ परिषद, पटना ने बिहार के जरूरतमंद अधिवक्ताओं को मदद करने के लिए बिहार के सभी निबंधित अधिवक्ता एसोसिएशनो को पत्रांक 218/2020, 09 मई से सूचित किया है की जरूरतमंद अधिवक्तागण 18 मई तक बिहार राज्य विधिज्ञ परिषद द्वारा आवेदन पत्र एवं शपथ-पत्र विधि मण्डल कार्यालय में जमा करेंगे। उक्त आवेदन पत्रों की जांच विधि मण्डल के अध्यक्ष, महामंत्री, संयोजक निगरानी समिति तथा बिहार राज्य विधिज्ञ परिषद, पटना द्वारा मनोनीत दो सदस्य करेंगे। उसके बाद विधि मण्डल उक्त आवेदन पत्रों को बिहार राज्य विधिज्ञ परिषद,पटना को 22 मई तक भेज देगी।

बिहार राज्य विधिज्ञ परिषद,पटना सहयोग राशि जरूरतमंद अधिवक्ताओं के बैंक खाते में स्वयं या एसोसिएशन के माध्यम से भेज देगी। श्री सिंह ने आगे बताया की जरूरतमंद अधिवक्ताओं की पहचान के लिए बिहार राज्य विधिज्ञ परिषद, पटना द्वारा कुछ शर्ते निश्चित की गई हैं।
1. अधिवक्ता का नियमित प्रैक्टिश्नर होना
2. विधि मण्डल का सदस्य होना,
3. वकालत पेक्षा के अलावे अधिवक्ता एवं उसकी पत्नी का कोई आमदनी नहीं होना चाहिए जैसे घर से किराया की आमदनी/ कृषि से आमदनी तथा अन्य आमदनी
4. अधिवक्ता को आयकर दाता नहीं होना चाहिए
5. अधिवक्ता के बचत खाता में 14 मार्च 2020 तक मो. 50,000/- रुपया एवं मो. 2,00,000/- (दो लाख) रुपया से अधिक फिक्स्ड डिपॉजिट नहीं होना चाहिए, 6. किसी गैर श्रोत से कोई मदद अधिवक्ता को नहीं हुआ हो और उसको वित्तीय सहायता की सख्त आवश्यकता हो
7. एसोसिएशन के पास जरूरतमंद अधिवक्ताओं को मदद करने के लिए भरपूर राशि उपलब्ध नहीं होना।
8. अधिवक्ता को सरकारी वकील, लोक अभियोजक अथवा सदस्य स्टेट बार कॉउन्सिल,पटना का सदस्य नहीं होना चाहिए। उपरोक्त सभी तथ्यों का शपथ-पत्र अगर अधिवक्ता अपने आवेदन पत्र के साथ जमा करेंगे तभी उनके आवेदन पत्रों पर विचार होगा। श्री सिंह ने अधिवक्ताओं से अपील की है कि अधिक से अधिक अधिवक्ता बंधुओं को अपने माध्यम से भी सूचना देने की कृपा करेंगे ताकि कोई जरूरतमंद अधिवक्ता लाभ से वंचित ना हो सके।

जरूरतमंदों के बीच सूखा राशन का किया गया वितरण

सारण : कोरोना वैश्विक महामारी के कारण परेशान जरूरतमंद परिवारों के बीच एकमा विधानसभा क्षेत्र के राजद के भावी उम्मीदवार श्रीकांत यादव के प्रतिनिधि सुभाष यादव के द्वारा सुखा राशन का पैकेट तैयार कर लगातार वितरण किया जा रहा है। मंगलवार को इसी कड़ी में नगर पंचायत के वार्ड संख्या 3-4 एवं 5 के सैकड़ों जरूरतमंद परिवारों को राशन उपलब्ध कराया गया ।इस दौरान राजद नेता श्रीकांत यादव ने अपने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए। कहा कि समाज के हर वर्ग के मजबूर जरूरतमंद इंसान तक राशन पहुंचाने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर संजय शर्मा उर्फ भोला शर्मा रवि महतो रितेश पटेल जितेंद्र राम साहेब मियां सलाउद्दीन पिंटू राम रंजीत राम वार्ड पार्षद जितेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे ।