11 मई : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

क्वारंटाइन केंद्रों में दिख रहा बुनियादी सुविधाओं का अभाव

मधुबनी : अन्य राज्यों से लौटे प्रवासी मजदूरों एवं कामगारों को 21 दिनों तक संगरोध हेतु क्वारंटाइन कैंपो में रखा जा रहा है। जहां बुनियादी सुविधाओं के साथ उनके रहने-खाने की समुचित व्यवस्था की गई है। वहीं मेडिकल टीम आवासित लोगों की नियमित चिकित्सकीय जांच भी कर रही है। आगंतुकों के बढ़ती संख्या को देखते हुए क्वारंटाइन कैम्पों के बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।

लखनौर प्रखण्ड के 100 बेड वाले क्वारंटाइन कैम्प परियोजना उच्च विद्यालय में आज पेयजल हेतु बोरिंग कराया गया। बिस्फी प्रखण्ड के बसबरिया उच्च विद्यालय में बने क्वारंटाइन कैम्प में नल जल योजना के माध्यम से वाटर सप्लाई का विस्तारीकरण किया गया है।जनता कॉलेज झंझारपुर के क्वारंटाइन कैम्प में प्रवासियों के बढ़ते हुए संख्या को देखते हुए अस्थायी शौचालय का निर्माण कराया गया एवं लखनौर प्रखण्ड के उच्च विद्यालय दीप में बने क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासियों की सेवा में समर्पित गुणवत्तापूर्ण भोजन की झलक। जिला प्रशासन मधुबनी सभी प्रवासी लोगों की सेवा एवं उन्हें बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध है।

swatva

क्वारंटीन केंद्रों पर अनुपस्थित रहनेवाले कर्मी पर होगी कार्रवाई : एसडीएम

मधुबनी : जयनगर एसडीएम शंकर शरण ओमी ने +2 हाईस्कूल समेत अन्य क्वारंटाइन पर तैनात कर्मियों को सख्त निर्देश देते हुये कहा कि जो कर्मी ड्यूटी से अनुपस्थित रहेंगे, उन पर सख्त कारवाई किया जाएगा। उक्त निर्देश हाईस्कूल स्थित क्वारंटीन सेन्टर पर उपस्थित कर्मियों को आवश्यक दिशानिर्देश देते हुये कहा।

उन्होंने बीईओ पुनम राजीव से कर्मियों की ड्यूटी चार्ट पर चर्चा करते हुये कहा कि क्वारंटीन पर प्रतिनियुक्ति सभी कर्मी अलर्ट मुद्रा में ड्यूटी करें, तथा अपने शिफ्ट के हिसाब से अपने दायित्व का निर्वहन करें। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हम कभी भी निरीक्षण को आ सकते है, जो कर्मी गायब मिलेगें उसपर कारवाई तय है।

एसडीएम ने बताया कि हाईस्कूल क्वारंटीन को पुर्ण रूप से व्यवस्थित कर दिया गया है। यहां 24 घंटे शिफ्टों में कर्मी अलर्ट मुद्रा में तैनात रहेगें। इसके अतिरिक्त सेन्टर के बाहरी हिस्से में सीसीटीवी कैमरे को लगाया गया है, ताकि भर्ती सभी लोगों पर नजर रखी जा सके, तथा सभी को सोशल डिस्टेनसिंग का पालन का निर्देश दिया गया है।

युवाओं ने गांव को किया सैनिटाइज

मधुबनी : कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देख गांव के जागरूक युवाओं ने गांव में सैनिटाइजेशन का अभियान चलाया और लोगों से लॉकडाउन व देह से दूरी के नियम को पालन करने की अपील की। कोरोना के बढ़ते प्रकोप से गांव के लोग साफ सफाई को लेकर चिंतित नजर आ रहे है। इन सबके बीच जयनगर के वार्ड नम्बर-14 को समाजसेवी लक्ष्मण यादव के नेतृत्व में सेनेटाइज किया गया।

युवाओं ने अपने पॉकेट खर्च से पूरे गांव को सैनिटाइज कर लोगों को बड़ी राहत दी। लक्ष्मण यादव की अध्यक्षता में गॉव को सेनेटाइज किया गया। युवाओं का कहना है कि जनप्रतिनिधि के तरफ से कोई सेवा नही मिल रहा है। गांव में कभी भी साफ-सफाई के नाम पर फूटी कौड़ी भी खर्च नहीं की गई है। इस दौरान युवाओं ने अपने वार्ड की गलियों,सड़को तथा अन्य जगहों को सेनेटाइज किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को वैश्विक महमारी बन चुके कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के तरीके बताए। युवाओं ने बार-बार साबुन से हाथ धोने के साथ ही घर पर ही बने रहने की अपील की। बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करने को कहा। ग्रामीणों ने भी युवकों का साथ देते हुए नालियों की सफाई की रसायन का छिड़काव किया। युवाओं ने कहा कोरोना की लड़ाई को मिलकर जीतना होगा।

आयुष चिकित्सकों ने लगातार चार दिनों से काला बिल्ला लगा कर रहे ड्यूटी

मधुबनी : राष्टयव्यापी कोविड 19 कोरोना वायरस जो जानलेवा बीमारी है, उसके बचाव के के लिए लगातार आयुष चिकित्सकों ने ड्यूटी की जारी है। इस संक्रमण काल मे भी अपनी जान की बाजी लगाकर ड्यूटी पर कर रहे है। इस बाबत काला बिल्ला लगाकर आज सिविल सर्जन प्रकोष्ट में मांगपत्र सौंपने गया।
जानकारी देते हुए कहा कि बिहार सरकार के आदेश अनुसार जो की कैबीनेट से भी पास हो चुका है, सिर्फ मधुबनी जिले के आयुष चिकित्सको नही दिया गया गया है। जबकि तीन दिनों में भुगतान एव सात दिनो की अंदर उपयोगिता प्रमाणपत्र भेज ने का आदेश था। आज इस आदेशो का महीनों बीत जाने पर कोई विचार तक भी नही किया गया।

कोविड-19 महामारी आपदा प्रबन्धन कानून धारा 144 लगने के बाबजूद मधुबनी जिले के सभी आयुष चिकित्सक दिन-रात निष्ठा एव लग्न से कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य कर रहे है। आयुष चिकित्सक सीधा सीधा प्रहार उच्च अधिकारी नियंत्रता अधिकारी और प्रसाशिक अधिकारी पर आरोप लगाते हुए।

उन्होंने कहा अप्रैल 2020 के मानदेय लॉक डाउन में परिवार को चलाने के लिए परिवार की भरपोशन के लिए जरूरी है। इसके बाबजूद संज्ञान नही लिए निवेदन आग्रह किए, फिर भी आदेशो पालन करते आ रहे है। चिकित्सकों के द्वारा मानदेय के मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन प्रारम्भ कर दिया गया है, जिसका आज चौथा दिन है। इस विरोध में शामिल चिकित्सक ने मांग की है, कि उन्हें बकाए मानदेय का भुगतान करने के साथ ही 20 अप्रैल से बढ़े हुए ₹44000 मानदेय का भुगतान भी की जाय।

इन मांगों को लेकर मधुबनी जिले के सभी प्रखंड क्षेत्र के जैसे राजनगर, बाबूबरही, खुटौना, लदनिया, कलुआही, बासोपट्टी, पंडौल, बिस्फी एव जिले के सभी आयुष चिकित्सकों ने सीएस को माँग पत्र देते हुए सात से नो अप्रैल तक काला बिल्ला लगा कर कार्य करने का निर्णय लिया था, साथ ही बताया गया कि माँगे पूरी नही की गई तो 10 अप्रैल से कार्य बहिष्कार करते हुए वे सभी चिकित्सक सदर अस्पताल में जाकर बैठेंगे काला बिल्ला लगाकर।
कोरोना ड्यूटी सम्भाल रहे चिकित्सक डॉ0 मदन प्रसाद अध्यक्ष,

राजनगर डॉ0 डी के राय, संजोजक डॉ0 रामरूप कोषाध्यक्ष अमशा सचिव सुनीता झंझारपुर, पवन कुमार परवीन, खजौली डॉ0 रमेश प्रसाद अध्यक्ष, डॉ0 जितेंद्र कुमार, डॉ0 प्रभाकर, लौकही डॉ0 अब्दुल गफार, बासोपट्टी डॉ0 तम्मना, डॉ0 गणेश प्रसाद, बिस्फी डॉ0हैदर अली, बेनीपट्टी डॉ0 पीएन शर्मा, डॉ0 मंजर आलम, लदनिया डॉ0 गजेंद्र पाण्डेय, डॉ0 अनोज कुमार, रहिका डॉ0 आ प्रवीण, डॉ0सम्भु पंडित आदि आयुष चिकित्सक शामिल हैं।

कोरोना संक्रमण काल में स्वस्थ विभाग मुस्तैद

मधुबनी : वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण काल में स्वास्थ्य महकाम पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है। मधुबनी जिले में अबतक 24 कोराना के संक्रमित मरीज मिले हैं। अब तक करीब एक हजार से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं।

मधुबनी सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने बताया कि मधुबनी को एईएस से बाहर रखा गया है। इसमें में 12 जिले ही प्रभावित होते हैं। कोरोना के संक्रमण बढ़ने के बाद सभी डॉक्टर, पारामेडिकल स्टॉफ और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। जिले में कुल 37 एंबुलेंस संचालित हैं। इसमें से कुछ एंबुलेंस से पीएचसी जाकर वहां से सैंपल कलेक्ट करती है।

सिविल सर्जन ने बताया कि कोरोना सैंपल लेकर उसे मुजफ्फपुर व अन्य जगहों पर जांच के लिए भेजा जाता है। प्रतिदिन करीब 50 से 60 सैंपल जांच में भेजी जा रही है। बताया कि रामपट्टी के जीएनएम स्कूल में कोविड केयर सेंटर पांच दिनों से चल रहा है। रोस्टर के हिसाब से सात डॉक्टर और 14 एएनएम की ड्यूटी लगाई गई है। छह सस्पेक्टेड मरीज को भर्ती कर सैंपल लिया जा रहा है। राजनगर के एचएम महेश कुमार ने बताया कि यह 24 घंटे संचालित है। सैंपल में पॉजिटिव आने पर मरीज को भर्ती रखा जाता है। कोविड केयर सेंटर को तमाम सुविधाओं से लैस है।

भाजपा युवा नेता ने असहायों को उपलब्ध कराई राशन

मधुबनी : भाजपा युवा नेता श्याम योगी ने पंडोल प्रखंड अन्तर्गत ककना ग्राम में दर्जनों लोगों की सहायता की। इस गांव के प्रदीप कुमार के परिवार के लोगों ने बिहार भाजपा मुख्यालय पटना से मदद मांगा था, जिसके बाद बिहार बीजेपी प्रदेश मुख्यालय के तरफ से युवा भाजपा नेता एवं अभ्युदय एनजीओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विभय कुमार झा से आग्रह किया गया कि ककना गांव प्रखंड पंडोल जिला मधुबनी के कुछ परिवार पीड़ित हैं उन्हें राशन की आवश्यकता है। जिसके बाद अभ्युदय के राष्ट्रीय सचिव अभिनव झा ने मधुबनी के युवा भाजपा नेता योगी को कहा जिसके तुरन्त बाद लगभग एक घंटे के अंदर श्याम योगी ने अपने टीम के साथ ककना गांव पहुंचकर लोगों को राशन पहुंचाया राशन सामग्री में चावल,दाल,आटा,बिस्किट्स,साबुन समेत कई सामग्री शामिल थी।

मधुबनी में पिछले कई दिनों से अभ्युदय संस्था एवं श्याम योगी की टीम लगातार जरूरतमंद लोगों के घर तक राशन पहुंचाने का कार्य कर रही है। श्याम योगी ने कहा कि हम लोग लगातार लोगों की सेवा करते रहेंगे क्योंकि मानव सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है। वही विभय झा ने श्याम योगी को धन्यवाद देते हुए कहा कि इतनी जल्दी इन लोगों ने राशन पहुंचाया जिसके लिए हम और हमारी अभ्युदय संस्था आभारी रहेगी। हम लोग पिछले महीनों से लगातार मधुबनी जिला के रहिका और बेनीपट्टी प्रखंड के दर्जनों पंचायत में हम लोगो ने जरूरतमंद लोगो के घर तक राशन पहुंचाया एवं आगे भी यह कार्य निरंतर जारी रहेगा।

महाराजी बांध का मिट्टी काटने के मामले में सीओ ने की जाँच

मधुबनी : विस्फी प्रखंड क्षेत्र के घाट भटरा गांव स्थित महाराजी बांध संख्या दो का मिट्टी काटकर अपने खेत में मिला लेने का मामला सामने आया हैं। जिसको लेकर सियाराम यादव ने इसको लेकर इंद्रमोहन झा के विरुद्ध अंचलाधिकारी प्रभात कुमार को लिखित आवेदन दे कर शिकायत किया गया। जिसके आलोक में अंचलाधिकारी प्रभात कुमार ने अधिनस्थ कर्मचारियों के साथ सोमवार को मिट्टी काट रहे स्थल का जांच की।

उन्होंने बताया कि घाट भटरा गांव निवासी शिवनंदन यादव द्वारा महाराजजी बांध का मिट्टी काटकर गांव के ही इंद्रमोहन झा अपने खेत में मिला रहा है जिसके कारण दोनों के बीच विवाद भी बढ़ गया है। इसकी सूचना मिलते ही सीओ प्रभात कुमार, थाना अध्यक्ष उमेश पासवान, सीआई बसंत कुमार झा, उमेश दास सहित कई कर्मचारियों के साथ स्थल पर पहुंच जांच की और मिट्टी काटने पर रोक लगा दी गई एवं दोनों पक्षियों के लोग को जमीन के कागजात जमा करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि कागज की जांच करने के बाद जमीन की पहचान की जाएगी अगर सरकारी जमीन जो महाराजी बांध संख्या दो का मिट्टी अगर काटकर खेत मिला है, तो सही पाये जाने पर उचित क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान मौके पर कर्मचारियों के साथ ग्रामीण भी उपस्थित थे।

क्वारेंटाइन में प्रवासियो के साथ मारपीट प्राथमिकी दर्ज

मधुबनी : बिस्फी प्रखंड में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर बाहर से आने वाले छात्रों मजदूरों को लेकर प्रखंड मुख्यालय सहित सभी पंचायतों में क्वारेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं। जिसमें मुख्यालय सहित पंचायत में करीब 425 के आसपास मजदूर है। प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय सिंगिया पश्चिम पंचायत में क्वारेंटाइन बनाया गया हैं जिसमें 5 मजदूर पिछले 1 सप्ताह से रहने की बात बताई गई हैं। बीती रात गांव के ही तेतर राम सहित 5 लोगों ने उसे विद्यालय के क्वारेंटाइन मे रह रहे मजदूरों को यहॉ से भाग जाने की चेतावनी दिया था।

लेकिन, जब मजदूर विद्यालय से नहीं भागा तो तेतर राम सहित पांच लोगों ने उस पर जान लेवा हमला किया। जिसमें एक ब्यक्ति मो अहमद का सर फट गया, एवं अन्य कई लोग घायल हो गए। जिसकी सूचना पंचायत के मुखिया मनोज झा को दी गई सुचना मिलते ही स्थानीय मुखिया मनोज कुमार झा ने अभिलम्ब अपने निजी गाड़ी से उठाकर पीएचसी में भर्ती कराया। जहाँ इलाजरत हैं। वहीं मो अहमद के फर्द बयान पर स्थानीय थाना विस्फी तेतर राम सहित पांच लोगों के खिलाफ थाना मे प्राथमिकी दर्ज कार्रवाई गई हैं। विस्फी थानाध्यक्ष उमेश पासवान द्वारा इस बाबत में बताया गया कि सभी आरोपियों पर केस दर्ज उचित कार्रवाई की जा रही है।

क्वारंटाइन केंद्रों का डीएम, एसपी ने लिया जायजा

मधुबनी : जयनगर प्रखंड के दो बनाये गए क्वारंटाइन केंद्रों का आज सोमवार की दोपहर मधुबनी जिलाधिकारी डॉ० नीलेश रामचंद्र देवरे एवं मधुबनी पुलिस कप्तान डॉ० सत्यप्रकाश ने संयुक्त रूप से किया। इस अवलोकन कार्य मे जयनगर एसडीएम शंकर शरण ओमी, जयनगर डीएसपी सुमित कुमार एवं जयनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी चन्द्रकान्ता देवी मौजूद रहे।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार मीडिया के माध्यम से ओर वायरल होती वीडियोस में इन क्वारेंटाइन केंद्रों की काफी सारी खामियां उजागर हो रही थी। कहीं खाने-पीने की कमी तो कहीं सुविधाओं का घोर अभाव तो कई जगहों पर कर्मियों का गलत बर्ताव जैसी बातें सामने आ रही थी, जिस बाबत मधुबनी जिलाधिकारी ने स्वतः संज्ञान लेते हुए खुद भी कई क्वारेंटाइन केंद्रों का मुआयना कर अवलोकन कर रहे हैं। आज इसी क्रम में जयनगर प्रखंड के +2उच्च विद्यालय एवं दुल्लीपट्टी इस्तिथ क्वारेंटाइन केंद्र का अवलोकन किया।

अवलोकन के बाद उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि असलोकन में ऐसी कोई खामी नजर नही आई है, ओर अगर ऐसी कोई बात हुई तो उसको तुरंत दूर किया जाएगा। इस बाबत जयनगर एसडीएम ने बताया कि आज मधुबनी जिलाधिकारी एवं मधुबनी एसपी ने दोनों क्वारेंटाइन केंद्रों का निरीक्षण किया, जहां किसी भी तरह का कोई खामियां नही मिली है।

डिजिटल स्टडी छात्र छात्राओं व संस्थानों के लिए सशक्त व मजबूत प्लेटफार्म : प्रोफेसर अजय कुमार सिंह

मधुबनी : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा की आनुषंगिक इकाई डी.बी. कालेज, जयनगर के वाणिज्य विभाग व इंडियन एशोसिएशन फार मैनेजमेंट डेवलपमेंट के संयुक्त तत्वावधान में कोविद -19 का सामाजिक आर्थिक और राजनैतिक प्रभाव शीर्षक दो अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार/डिजिटल संगोष्ठी के दूसरे दिन तृतीय व चतुर्थ तकनीकी सत्र का आयोजन किया गया।

तृतीय सत्र का शुभारंभ वेबीनार का शुभारंभ मुख्य अतिथि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह, मुख्य वक्ता काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षाविद प्रोफेसर एच.के. सिंह व सत्र अध्यक्ष श्री श्री विश्वविद्यालय, कटक के कुलपति प्रोफेसर अजय कुमार सिंह, प्रधानाचार्य प्रोफेसर नंद कुमार व डाॅ. शैलेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से माॅ सरस्वती की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्वलन कर किया।

उच्च शिक्षा में होने वाला बदलाव अध्ययन के दृष्टिकोण से युवा नौजवानों के लिए स्वर्णिम काल होगा। कोरोना संकट से आर्थिक रूप में भारतवर्ष का सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर में तात्कालिक कमी आयेगी, परन्तु 2021 तक पुनः हम इसमें सुधार की स्तिथि में होंगे, साथ ही सामाजिक और आध्यात्मिक तोर पर भारत को वैश्विक नेतृत्व की प्राप्ति में आसानी हो सकेगी| ये उदगार तकनीकी सत्र के मुख्य वक्ता महर्षि सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति व काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी के वरिष्ठ शिक्षाविद प्रो. एच के सिंह ने व्यक्त किया।

तकनीकी सत्र की अध्यक्षता करते हुए श्री श्री विश्वविद्यालय, कटक के कुलपति प्रोफेसर अजय कुमार सिंह ने कहा कि लाकडाउन के दौर में डिजिटल स्टडी छात्र छात्राओं व संस्थानों के लिए सशक्त और मजबूत प्लेटफार्म के रुप में सामने आया है, इसकी आलोचना करने के बजाए हम सभी को इसे स्वीकार करना चाहिए। प्रधानाचार्य-सह-संरक्षक प्रोफेसर नंद कुमार ने कहा कि, कोरोना संक्रमण और लाकडाउन के कारण उच्च शिक्षा में निरंतर बदलाव हो रहा है, उच्च शिक्षा और तकनीकी के समन्वय से भारत जल्द ही विश्वगुरु के रुप में सामने आएगा।

आयोजक डा शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार के दूसरे दिन तृतीय व चतुर्थ तकनीकी सत्र में विभिन्न शोधार्थीयों द्वारा 50 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत करने के साथ सौ से अधिक शिक्षाविद व शोधार्थीयों ने प्रतिभाग किया। जो उच्च शिक्षा और तकनीकी के समन्वय की सार्थकता को रेखांकित कर रहा है।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए आयोजन सचिव डा मो. मिनहाजुद्दीन ने बताया कि कल उपरोक्त वेबीनार के समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में आई.ए. विश्वविद्यालय, इरान के कुलपति प्रोफेसर हामीद सेरेनी व विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश के कुलपति प्रोफेसर पी के भारती कलिंगा विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर की प्रति कुलपति प्रोफेसर सश्मिता सामंता व पूर्णीया विश्वविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षाविद प्रोफेसर टी एन झा सम्बोधित करेंगे।

इस दौरान मुख्य रूप से इंडियन कामर्स एशोसिएशन के पदाधिकारी श्री राजीव नयन सिंह, आई.ए.एम.डी. पटना के पदाधिकारी डॉ अरविन्द तिवारी, डॉ सपन अस्थाना, डॉ आनंद कुमार, डॉ शान्तनु सौरभ, डॉ संजय कुमार मांझी, डॉ अनामिका तिवारी, प्रधानाचार्य डॉ नंद कुमार, डॉ विमलेन्दु मिश्रा, डॉ उमेश कुमार सिंह, डॉ शैलेश कुमार सिंह, डॉ जमील हसन अंसारी, डॉ अभिषेक झा, डॉ मनोज कुमार सिंह, डॉ रश्मी प्रिया, डॉ संजय कुमार पासवान, डॉ संजय कुमार, डॉ बुद्धदेव प्रसाद सिंह, डॉ अंतेश्वर यादव, डा ओम कुमार सिंह, डॉ अवध बिहारी यादव, डॉ आनंद कुँवर, डॉ रंजना, डॉ रमन कुमार ठाकुर, डॉ सुनील कुमार सुमन, डॉ कुमार सोनू शंकर, डॉ मो. मुन्ना, डॉ मो. मिनहाजुद्दीन, डॉ अखिलेश कुमार सिंह सहित समस्त शिक्षक व छात्र छात्राए उपस्थित रहें।

सुमित राउत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here