Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

vaishali news
बिहार अपडेट वैशाली

03 अप्रैल : वैशाली की खबरें

मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण शुरू
वैशाली : आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनज़र हाजीपुर के तीन केंद्रों पर मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण शुरू हो गया। इस दौरान अधिकारियों की उपस्थिति में मास्टर प्रशिक्षकों ने सभी मतदानकर्मियों को इवीएम, वीवीपैट तथा मतदान प्रक्रिया की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई। सभी प्रशिक्षुओं को भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अद्यतन जानकारी प्रदान की गई। सबों को बताया गया कि आयोग के निर्देशों का मतदान के दौरान पूरी तरह अनुपालन होना चाहिए। किसी भी स्तर पर किसी भी प्रकार की कोई चूक तथा कोताही नहीं बरती जानी चाहिए।
2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारी के क्रम में सोमवार को प्रथम चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई। हाजीपुर नगर के तीन विद्यालयों जीए इंटर विद्यालय, सूर्यदेव मेमोरियल स्कूल तथा राज्य संपोषित बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदानकर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। मास्टर प्रशिक्षकों ने चुनाव में निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान तैनात किए जाने वाले पीठासीन पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारी-1, 2 तथा 3 को प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण कार्य के सुचारू रूप से संचालन हेतु प्रत्येक प्रशिक्षण केन्द्र पर वरीय प्रभारी पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण के लिए की गई थी। जिसमें जीए इंटर विद्यालय, हाजीपुर के वरीय प्रभारी के रूप में निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण वैशाली, सूर्यदेव मेमोरियल स्कूल हाजीपुर के वरीय प्रभारी के रूप में अपर समाहर्ता वैशाली एवं राज्य सम्पोषित बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाजीपुर के वरीय प्रभारी के रूप में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी वैशाली को नामित किया गया। वरीय प्रभारी के सहयोग के लिए अन्य पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति उक्त तीनों प्रशिक्षण केन्द्र पर की गई है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 6 अप्रैल तक चलेगा।

मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज
वैशाली : बिदुपुर थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग पुराने मारपीट के मामले को लेकर सदर अस्पताल में इलाजरत व्यक्तियों के द्वारा नगर थाने में दिए गए फ़र्दबयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। धोबौली गाँव की आंगनबाड़ी सेविका जानकी देवी पति सुरेंद्र राय द्वारा सावित्री देवी, दिनेश राय, चन्द्रकला देवी, सीता देवी सहित सात लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। ज़मीन केवाला के लिए गाली-गलौज, मारपीट करने तथा मंगल सूत्र छीन लेने का आरोप लगाया गया।
माइल गाँव की नीतू देवी पति कुमोद कुमार पांडेय के द्वारा सुबोध पांडेय, मीना देवी, छोटी कुमारी, नीतीश कुमार, चांदनी कुमारी को नामजद करते हुए भूमि विवाद में मारपीट कर घायल करने तथा मंगलसूत्र छीन लेने का आरोप लगाया गया है।
एक तरफ सैदपुर गणेश की लालपरी देवी पति श्यामसुंदर सिंह द्वारा रामा राय, परम् राय, प्रमोद राय, सुबोध राय, संतोष राय, सुनील राय आदि को नामजद किया गया है। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट कर गर्दन में रस्सी लपेटकर कस दिया गया। बचाने आयी गोतनी रंजू देवी को भी रस्सी से गर्दन कसकर जान मारने की कोशिश की गयी। प्राथमिकी में सोने की चेन एवं मंगलसूत्र छीन लेने का भी आरोप लगाया गया है।

आपराधिक चरित्र के लोगों को सिम बेचता था, गिरफ्तार
वैशाली : बिदुपुर पुलिस ने राजापाकर थाने के बाकरपुर निरपुरा गाँव से एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे आपराधिक चरित्र के लोगों को धड़ल्ले से सिम बेचने के आरोप में हिरासत में ले लिया। विदित हो कि एक आपराधिक लूट की घटना के अनुसंधान के दौरान पिछले चार-पाँच दिनों में थाना क्षेत्र के विभिन्न गाँव से करीब आधे दर्जन लड़कों को हिरासत में लिया था, जिन्हें जांच-पड़ताल में कांड में संलिप्तता नहीं पाए जाने पर छोड़ दिया गया। पुलिस की जाँच में बाकरपुर निरपुरा के लाला राय के पुत्र मुकुल कुमार को आपराधिक घटना में नाजायज़ तरीके से अपराधियों को सिम बेचने में संलिप्त पाया गया जिसकी वजह से उसे जेल भेज दिया गया।

छात्रा को भगाने का ओराप
वैशाली : पातेपुर थाने के मालपुर गाँव से एक पखवारे पूर्व एक 15 वर्षीया इंटर की छात्रा को घर से एक लाख रुपये के साथ भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। अपहृता के पिता अरुण राम के अनुसार बीते 20 मार्च को बलिगांव थाने के खोआजपुर गाँव के रहने वाले नीरज कुमार ने उसकी बेटी को बहला-फुसला कर घर में रखे एक लाख रुपये के साथ कहीं भगा ले गया है। इस मामले में उन्होंने पातेपुर थाना में मंगलवार को नीरज कुमार के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।

ससुराल वालों ने युवक के साथ मारपीट की
वैशाली : सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के सुलतानपुर गाँव के एक युवक को ससुराल वालों ने मारपीट कर ज़ख्मी कर दिया, जिसका उपचार महनार स्वास्थ्य केन्द्र में किया गया। बताया जाता है कि ज़ख्मी युवक सुलतानपुर निवासी वार्ड संख्या 11 के वार्ड सदस्य धनेश्वर राय का पुत्र चंदन कुमार है। चंदन ने इलाज के दौरान पुलिस को बताया कि वह बाइक से सोनपुर जा रहा था और जैसे ही बिदुपुर बाजार पहुँचा कि ससुराल मनियारपुर के कई लोगों ने उसे घेर लिया। इसके बाद आंखों पर पट्टी बांध कर उसे मनियारपुर ले जाया गया और मारपीट कर उसे घर में बंद कर दिया गया। उसके ससुराल के साथ में ही रहनेवाले एक रिश्तेदार ने चंदन के घर वालों को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर चंदन के घर के लोग वहां पहुँच गए और उसे मनियारपुर से महनार ले आए। उन लोगों ने आरोप लगाया है कि चंदन के पौकेट से 62 हजार रुपए तथा बाइक छीन लिया गया है। मारपीट का कारण पूछने पर बताया गया कि उसके ससुराल के लोग चाहते हैं कि चंदन ससुराल में ही रहे और सभी कमाई ससुराल वालों को ही दे। पुलिस ने फर्दबयान दर्ज़ कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

दबंगई कर रहे युवकों की धुलाई

वैशाली : लालगंज नगर पंचायत क्षेत्र के सलाहपुर गाँव में मंगलवार को कुछ युवक दबंगई कर रहे थे। इन युवकों की यह हरकत इन्हें बहुत भारी पड़ी। करीब पाँच बाइक पर सवार होकर कुछ युवक दूसरे गाँव में मारपीट करने पहुँचे थे, पर इनको ग्रामीणों ने पकड़कर इनकी ज़बरदस्त धुलाई कर दी। इस दौरान कुछ बाइक सवार भाग गए तथा कुछ युवक अपनी बाइक वहीं छोड़ कर फरार हो गए। घटना की सूचना प्राप्त होने पर पहुँची पुलिस ने घटनास्थल से तीन बाइक जब्त किया और थाना ले आयी।
प्राप्त सूचना के अनुसार अगरपुर गाँव का पप्पू महतो मंगलवार को अपने साथियों के साथ सलाहपुर गाँव के सुकन महतो के घर पर पहुँचा तथा गाली-गलौज मारपीट करने लगा। इस मारपीट में विनोद महतो, सुशीला देवी और सुरेश महतो घायल हो गए। इस दौरान शोर होने पर अड़ोस-पड़ोस के बहुत सारे लोग एकत्रित हो गए तथा पप्पू महतो को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। घायल पप्पू महतो को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लालगंज भेजा गया, पर वहाँ से सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया।
थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि घटना की सूचना प्राप्त होने पर घटनास्थल पर पुलिस ने पहुँच कर तीन बाइक बरामद की है। उक्त मामले में दोनों पक्ष के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है जिसपर जाँच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

मस्तिष्क ज्वर से बच्ची की मौत
वैशाली : महुआ में मस्तिष्क ज्वर से एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। यह घटना मंगलवार की देर शाम हुई।
मृतका 6 वर्षीय वैश्णवी कुमारी महुआ बाजार के ही विपिन कुमार गुप्ता की पुत्री थी। बताया गया कि वैश्णवी महुआ के ही संत जॉन्स गर्ल्स प्ले स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ती थी। उसे दो दिन से बुखार लग रहा था और कई डॉक्टर से दिखाया भी गया।मंगलवार को अचानक उस बच्ची की तबीयत बिगड़ी, फिर उसे पीएमसीएच ले जाया गया। पीएमसीएच में इलाज के दौरान बच्ची नेदम तोड़ दिया। इधर घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गयी तथा स्थानीय लोगों की भीड़ मृतक के दरवाजे पर जुट गई। इधर घटना पर जेआरए ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन सह संत जॉन्स गर्ल्स प्ले स्कूल के निदेशक जागेश्वर राय ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने इस दुःख की घड़ी में मृतक के परिजनों को धैर्य और साहस की शक्ति देने की प्रार्थना भगवान से की है।
(सुजीत सुमन)