छपरा : सारण जिलांतर्गत दरियापुर थाना क्षेत्र स्थित बेला गांव में ग्रामीण स्वच्छता मिशन के तहत कॉर्डियल का जिलाधिकारी और जिला समन्वयक प्रशांत कुमार ने निरीक्षण किया। डीएम ने इस मौके पर कर्मियों को कहा कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में हर हाल में शौचालय बनाने के लिए लोगों को प्रेरित करें। साथ ही कार्य में गुणवत्ता रहे और पारदर्शिता भी रहे, अन्यथा कार्रवाई होगी। इस क्रम में अधिकारियों ने उप विकास आयुक्त रोशन कुशवाहा के साथ मिर्जापुर पंचायत में डीजल लोकोमोटिव इंजन कारखाना का भी निरीक्षण किया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी विनोद कुमार, बीडीओ अमरेंद्र कुमार, शिव ओम प्रकाश जी, गौरव कुमार सहित मुखिया प्रतिनिधि हर्षवर्धन दिक्षित व अन्य मौजूद रहे।