16 फ़रवरी : नवादा की मुख्य खबरें

1

राशन कार्ड को 31 मार्च तक आधार से लिंक कराने का आखिरी मौका

नवादा : जिले में श्रराशन कार्ड में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए की जा रही आधार सीडिंग पिछले कुछ महीने में तेज हुई है और अब तक 82% लाभुकों के राशन कार्ड के आधार सीडिंग हो गई है। शेष 18% लोगों को इसी वित्तीय वर्ष में अपना राशन कार्ड को आधार से लिंक करना होगा। यह आखिरी मौका होगा। ऐसा नहीं करने पर उनका राशन कार्ड रद्द कर दिया जायेगा।

बता दें कि पिछले साल ही आधार कार्ड से लिंक नहीं होने वाले राशन कार्ड को रद्द कर दिया जाना था, लेकिन ऐसे लाभुकों को अब आधार कार्ड से लिंक करने के लिए 31 मार्च 2024 तक मौका दे दिया गया है। जिले में अब भी करीब 70 हजार राशन कार्ड आधार से लिंक नहीं है। उन्होंने अगर आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया तो एक अप्रैल से उन्हें न केवल राशन से बंचित होना पड़ेगा बल्कि उनके राशन कार्ड को रद्द कर दिया जायेगा। आदेश सभी पीडीएस बिक्रेताओं के साथ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दिया गया है।

swatva

इंतजार हुआ खत्म:- अब हर रविवार को नवादा से पुणे के लिए मिलेगी ट्रेन, अग्रीम बुकिंग शुरू

नवादा : लंबी प्रतीक्षा के बाद आखिरकार नवादा से पुणे तक की यात्रा आसान हो गई है, और अब हर रविवार को लोगों को नवादा से पुणे के लिए ट्रेन मिलेगी। केजी रेल खंड से होकर गुजरने वाली जसीडीह पुणे एक्सप्रेस हर रविवार को नवादा रेलवे स्टेशन में रूकेगी जबकि लौटने के वक्त यह ट्रेन हर शनिवार को नवादा आएगी और जसीडीह को जाएगी।

रेलवे ने इस ट्रेन का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और समय सारिणी भी तय कर दी है। सबकुछ ठीक ठाक रहा तो 24 फरवरी को इसका श्रीगणेश हो जायेगा। इसके लिये अग्रिम बुकिंग शुरू कर दी गयी है।

इसके साथ ही इसका श्रेय लेने की होड़ मची है। सांसद, राज्य सभा सदस्य से लेकर स्थानीय नागरिक तक इसका श्रेय लेने में लगे हैं। वैसे जिले की जनता सबकुछ समझ रही है। कुछ लोग इसे आगामी लोकसभा चुनाव से जोड़ रहे हैं। मामला चाहे जो हो लेकिन इसका ठहराव शुरू होने का लाभ जिले के जनता को अवश्य मिलेगा।

किसान मोर्चा और मजदूर संघ के समर्थन में उतरे गैर भाजपा राजनीतिक दलों का भारत बंद बेअसर

नवादा : किसान मोर्चा और मजदूर संघ के समर्थन में उतरे गैर भाजपा राजनीतिक दलों ने भारत बंद का आह्वान किया है। इसको लेकर जिले में शांति व्यवस्था कायम है और बंद बेअसर देखने को मिल रहा है। जिले के सद्भावना चौक एवं तीन नंबर बस स्टैंड ,बुधौल बस स्टैंड एवं बिहार बस स्टैंड से गाड़ियों का आवागमन और संचालन हो रही है, लेकिन बंद की सूचना के कारण सवारी काफी कम आ रहे हैं। बस चालकों का कहना है कि मोबाइल के जमाने में सब को पता है कि भारत बंद है, जिस कारण से सवारी नहीं मिल रही है।

उन्होंने बताया कि सूचना मिल रही है कि दूसरे जिलों में कई बसों को शहर के किनारे रोक दिया जा रहा है, तो कई बसों को वापस लौटा दिया जा रहा है। हालांकि जिले की पुलिस भारत बंद को लेकर अलर्ट है। सभी चौक-चौराहों पर पुलिस पदाधिकारी और बल को तैनात किया गया है जिसकी वरीय अधिकारियों द्वारा निगरानी की जा रही है।

देश में फिलहाल जनमत मोदी के साथ, बिगाड़ने का किया जा रहा साजिश : विवेक ठाकुर

नवादा : राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर का नवादा पहुंचते ही भाजपा नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। उन्होंने भाजपा नेता डा.शत्रुघ्न प्रसाद सिंह के घर पहुंचकर मुलाकात किया। वहीं

बातचीत करते हुए उन्होंने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि आन्दोलन रत किसानों को अगर दिल्ली में प्रवेश दिया जाए तो इन लोगों के द्वारा उन्माद फैलाया जाएगा। देश में मोदीमय माहौल है जो विकासशील और सही ढंग से काम कर रही है , उसे बिगाड़ने की साजिश चल रही है । पूर्व में इन लोगों ने देश विरोधी झंडा लहराया था, फिर से पूरी प्लान करके ये लोग सड़कों पर निकले हैं।

राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि पूरे देश में मोदी का लहर है।प्रधानमंत्री का विकासशील कार्यों का डंका देश हीं नहीं विदेशों में भी बज रहा है। उन्होंने कहा जब उत्तर प्रदेश में चुनाव हो रहा था, तो यही किसान के द्वारा आंदोलन किया गया था। जब भारतीय जनता पार्टी विजय हुई तो आंदोलन को खत्म कर दिया गया। एक बार फिर से मोदी की लहर को देखकर सड़कों पर किसान उतर गए हैं और यह प्रयास किया जा रहा है कि माहौल को डिस्टर्ब किया जाए।

उन्होंने कहा कोई भी मांग मुद्दा पर आधारित ही समाधान की ओर बढ़ता है, लेकिन जो आंदोलन कर रहे किसान वह कहीं ना कहीं बातचीत करने के पक्ष में नहीं है। इन लोगों के द्वारा जो नए-नए मांग को रखा जा रहा है। वह बहुत बड़े अंतरराष्ट्रीय पैमाने का मांग है। विश्व की पूरी अर्थव्यवस्था इस मांग में जुड़ी है। इससे देश को 40 लाख करोड़ का बोझ अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा।

जब कांग्रेस का शासन था और कांग्रेस वर्षों तक राज किया तो उस समय भी स्वामी नाथन रिपोर्ट आया था। लेकिन उस समय इसे लागू नहीं किया गया और आज गली-गली घूम कर कांग्रेस लागू करने की बात राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे कर रहे हैं। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

समीक्षा बैठक में अनुपस्थित दो बीडीओ से डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण

नवादा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा एवं अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में आसन्न लोक सभा आम निर्वाचन-2024 के अवसर पर लोक सभा आम निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत निर्वाचन प्रक्रिया को स्वच्छ, स्वतंत्र, पारदर्शी एवं निश्चित समय पर सम्पन्न कराने के लिए अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक किया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को सभी अधिकारी सर्वोच्च प्राथमिकता दें।

जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत मतदान केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण करें। मतदान केन्द्रों पर भ्रमण कर आधारभूत सुविधाएं (पानी, बिजली, शौचालय आदि) का फिडबैक दें। मतदान केन्द्रों पर इंटरनेट सेवा के लिए निरीक्षण करें। मतदान केन्द्रों का रूट चार्ट एवं कम्यूनिकेशन प्लान बनाकर निर्वाचन में भेजेंगे।

उन्होंने असैनिक बलों के आवासन के लिए आवासन स्थल का चयन कर सूची भेजने का निर्देश दिया। अन्तर्राजीय/अन्तर्जिला के समीप स्थित मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कर फिडबैक लेंगे एवं थाना स्तर पर बैठक भी करने का निर्देश दिया।

उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वीवीआई एवं वीआईपी जनप्रतिनिधियों का नाम का सत्यापन करा लेंगे। जिला पदाधिकारी ने परिवहन विभाग को निर्देश दिया कि गाड़ी का आकलन कर लेना है। उन्होंने उत्पाद अधीक्षक को हॉट स्पॉट स्थल चिन्हित करने का निर्देश दिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान के पूर्व, मतदान के समय तथा मतदान के बाद सम्पन्न होने वाली क्रियाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी उपस्थित अधिकारियों को दिया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन के दायित्व का निर्वहन सभी अधिकारियों को करना है। प्रखंड विकास पदाधिकारी कौआकोल एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी हिसुआ को बैठक में अनुपस्थित पाये जाने पर जिला पदाधिकारी ने स्पष्टीकरण पूछने का दिया निर्देश। बैठक में अपर समाहर्त्ता, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर/रजौली, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here