14 फ़रवरी : नवादा की मुख्य खबरें

1

पथ दुर्घटना में एक की मौत, दो जख्मी

नवादा : जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को गंंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राजमिस्त्री की मौत

swatva

पहली घटना में राजमिस्त्री को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विहपुरा गांव के पास बाइक से काम करने नवादा जा रहे युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान कादिरगंज ओपी थाना क्षेत्र के हसनपुरा ग्राम निवासी लाटो यादव के पुत्र रंजय यादव के रूप में की गई है।

परिजनों के अनुसार मृतक राजमिस्त्री का काम करता था। काम के दौरान खाना खाने के लिए घर आया था। खाना खाकर दोबारा काम पर लौटने के क्रम में हादसा हुआ। अज्ञात वाहन से कुचलकर मौत होने की बात सामने आ रही है। शव को कब्जे में लेकर अज्ञात वाहन के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा” दीपक कुमार राय, अवर थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थाना।

बोलेरो और स्कॉर्पियो में टक्कर

दूसरी घटना नगर थाना क्षेत्र के शोभनाथ मंदिर के पास हुई। बोलेरो और स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोग जख्मी हो गए जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। घायलों की पहचान गुड्डू कुमार, विनय सिंह और रणवीर सिंह के रूप में की गई है। सभी बारात नरहट ग्राम जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी।

बारिश से तापमान लुढ़का, दलहन फसलों को नुकसान

नवादा : जिले में मंगलवार से हो रही रुक रुककर बारिश से एकबार फिर तापमान में गिरावट आई है। इसके साथ ही दलहन फसलों को भारी क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है। वैसे गेहूं फसल में लाभ की संभावना है।

वसंत ऋतु के आगमन के साथ बारिश ने सरस्वती पूजा करने वालों को मुश्किलें पैदा कर दी है। रजौली के श्रृंगी ऋषि पहाड़ी पर लगने वाले मेले में खलल पैदा हुआ है। लोग मेले में जाने से परहेज करते नजर आ रहे हैं। सरस्वती पूजा के बावजूद बारिश के कारण बाजारों में सन्नाटा पसरा है।

वैसे कृषि पंडित घाघ कहते हैं

फाल्गुन सवाय यानी कि फाल्गुन में बारिश होने से फसलों का रबी फसलों का पैदा सवा गुणा हो जाता है। कुल मिलाकर मंगलवार से रुक रुककर हो रही बारिश से दलहन फसलों यथा चना, मसूर आदि को भारी नुकसान की संभावना से किसानों की परेशानी बढ़ गयी है। फिलहाल बारिश के आसार बना हुआ है। ऐसे में लोग अपने अपने घरों में दुबकने को मजबूर हैं। सर्वाधिक परेशानी पशुओं को हो रही है।

रुक रुककर हो रही बारिश से जलमग्न हुआ शहर, आस्था पड़ रहा भारी

नवादा : जिले में मंगलवार से हो रही रुक रुककर बारिश से नगर जलमग्न हो गया है। नगर के पुरानी कचहरी रोड, थाना रोड आदि में जल जमाव से पैदल चलना मुश्किल हो गया है। कमोवेश यही स्थिति नगर की ह्दयस्थली प्रजातंत्र चौक की है।

ऐसे में पथों पर पैदल चलने वाले राहगीरों की मुश्किलें बढ़ गयी है। वाहनों के कारण पैदल चलना मुश्किल हो रहा है। दूसरी ओर जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के सप्तर्षि पहाड़ियों में से एक ऋंगी ऋषि पहाड़ी पर वसंतपंचमी के दिन लगने वाले मेले पर आस्था भारी पड़ रही है।

बारिश के कारण पहाड़ चढ़ने के रास्ते में फिसलन के बावजूद लोग पूजा अर्चना करने से बाज नहीं आ रहे हैं। भले पूर्व की अपेक्षा संख्या कम हो लेकिन वर्ष में एक दिन लगने वाले मेले का आनंद लेने व पूजा के साथ मुंडन संस्कार कराने लोगों के आने का सिलसिला जारी है। कुल मिलाकर आस्था भारी पड़ रही है। बारिश के कारण सरस्वती पूजा में भले ही लोगों का पहुंचना कम हो रहा है लेकिन पूजा व उत्साह में किसी प्रकार की कमी नहीं दिखाई दे रही है।

टला बड़ा रेल हादसा, ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से जा सकती थी सकैड़ों लोगों की जान-स्थानीय लोगों का साहसिक कदम

नवादा : जिले में एक बड़ी घटना टल गई। ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के कारण एक बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। हजारों लोगों की जान इस घटना में जा सकती थी। स्थानीय लोगों की मदद से एक बड़ा हादसा टल गया। मामला बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के सद्भावना चौक स्थित ओवर ब्रिज पुल के नीचे के का है। अवैध रूप से रेलवे लाइन पार करने के दौरान ट्रैक्टर रेलवे लाइन में फंस गया और फिर उसी वक्त गया से क्यूल जाने वाली पैसेंजर ट्रेन आ गई।

स्थानीय लोगों ने लाल कपड़ा दिखाकर ट्रेन को रुकवा दिया और फिर ट्रैक्टर को काफी मशक्कत के बाद पटरी से हटाया। 15 मिनट के बाद ट्रेन पास हो गई। अगर सही वक्त पर लोको पायलट ट्रेन को नहीं रोकता तो एक बड़ा घटना हो सकता था। स्थानीय लोगों ने आनन फानन में लाल कपड़ा दिखा ट्रेन को रुकवाया। स्थानीय रूपेश कुमार ने बताया कि ऐसे ट्रैक्टर चालक को चिन्हित किया जाए और इन लोगों पर कार्रवाई कर जेल भेजा जाए।

मामले की जानकारी रेलवे पुलिस को दी गई। तब तक ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। रेलवे के आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर के बारे में पता लगाया जा रहा है और ऐसे लोगों पर कार्रवाई किया जाएगा। दरअसल, यह रास्ता पूरी तरह से बंद है इसके दो दिन पूर्व भी यहां से अवैध रूप से मोटरसाइकिल पार कर रहा था । इस दौरान एक व्यक्ति घायल हो गया था। मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गया था।आज फिर एक बड़ा हादसा होते होते टल गया।

कंपनी कार्यालय का कर्मचारी ही निकला लूट का मास्टरमाइंड, साथी सहित गिरफ्तार

नवादा : जिले के वारिसलीगंज में 12 फरवरी की सुबह 2 लाख 18 हजार रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने राजफाश कर दिया है। इस मामले में बताया गया है कि कंपनी के सचिव समीर कुमार रिंटू, उम्र 22 वर्ष, पिता मनोज प्रसाद, ग्राम अजनवा, थाना मोहनपुर, जिला गया और जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के भुआलचक गांव के मनोज यादव के 19 वर्ष पुत्र रामनिवास कुमार नीया छोटे को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के पास से लूट के 32 हजार रुपये और दो एंड्रॉइड मोबाइल बरामद हुआ हैं।

वारसलीगंज थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ पकरीबरावां महेश कुमार चौधरी ने बताया कि 12 फरवरी 2024 को हुई घटना के संबंध में सहायक प्रबंधक रविन कुमार, ग्राम हरली, पोस्ट लोदीपुर, थाना मुफस्सिल, जिला के आवेदन पर कांड संख्या 70/24 दर्ज किया गया था। मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक ने एसआईटी का गठन किया गया था।

उन्होंने बताया कि कंपनी के सहायक समीर कुमार रिंटू से तकनीकी अनुसंधान और मानवता के आधार पर पूछताछ की गई। उसकी निशानदेही पर रामनिवास कुमार को भी पकड़ा गया।

उन्होंने बताया कि समीर को रुपयों की जरूरत थी, इसलिए उसने लूट की घटना को अंजाम देने की साजिश रची। इस मामले में तीसरा व्यक्ति भी शामिल था, जिसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि 2 लाख 13 हजार रुपए की लूट हुई थी। केस में बचे चल तीसरे शख्स की तलाश जारी है।

बता दें कि जिस वक्त लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, उस वक्त सुबह करीब 6:30 बज रहे थे और समीर वहां काम कर रहा था। तभी एक युवा ब्लैक जैकेट में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच में ही समीर को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद आगे की कार्रवाई की गई। एसडीपीओ के अनुसार समीर वारिसलीगंज में चीनी मिल रोड स्थित एक मकान में किराए पर रहता था। जहां से 32 हजार रुपये की बरामदगी हुई। घटना के 3 दिन में ही इस घटना की सफलता से उद्भेदन करने में पुलिस सफल रही है।

हौसला अगर बुलंद हो तो हर मुश्किल आसान हो जाती है:- मुख्य पार्षद

नवादा : हौसला अगर बुलंद हो तो हर मुश्किल आसान हो जाती है। उक्त बातें नगर परिषद हिसुआ की मुख्य पार्षद पूजा कुमारी ने सरस्वती पूजा के अवसर पर मॉडर्न कोचिंग कंपटीशन सेंटर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा। कार्यक्रम कि शुरुआत नगर परिषद अध्यक्ष पूजा कुमारी उपाध्यक्ष टिंकू चौधरी वार्ड संख्या 9 के पार्षद उदय कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया।

इस दौरान उप मुख्य पार्षद टिंकू चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि आज सरस्वती पूजा का दिन है माता सरस्वती की पूजन के उपरांत गुरुवार से यहां पर उपस्थित अधिकांश छात्र-छात्राओं का मैट्रिक का इम्तिहान प्रारंभ होने वाला है और हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी बच्चे बच्चियों का मैट्रिक का परीक्षा बेहतर गुजरे और आप सभी अच्छे अंकों से मैट्रिक उत्तीर्ण कर अपने माता-पिता एवं परिजनों सहित अपने शिक्षक, अपने शिक्षण संस्थान के साथ-साथ अपने क्षेत्र का मान-सम्मान बढ़ाएं यही मां सरस्वती से हमारी कामना है।

कार्यक्रम के दौरान वार्ड पार्षद उदय कुमार ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को कहा कि सच्चे मन एवं लगन से कोई भी कार्य करने पर सफलता अवश्य प्राप्त होती है। इस दौरान कोचिंग के संस्थापक प्रवेश कुमार, समाजसेवी मसूदन चौधरी, राजद नेता मिथिलेश कुमार, पूर्व मुखिया राम प्रवेश यादव, विपिन कुमार सहित सैकड़ो छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

फ्रन्टलाइन पब्लिक स्कूल नवादा और चातर में मनाया गया मातृ-पितृ पूजन दिवस, माता-पिता सबसे कीमती तोहफा

नवादा : फ्रंटलाइन पब्लिक स्कूल नवादा के बच्चों ने विद्या की देवी मां सरस्वती की अर्चना धूमधाम से की। पूजा के पश्चात मातृ-पितृ पूजन भावूक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

मौसम की बेरुखी पर भारी पड़ा बच्चों व अभिभावकों का उत्साह। कुर्सियों पर आसीन माता-पिता व उनके चरणों में बैठे उनके प्यारी औलाद भावूक व आत्मीय पल उत्पन्न करने वाला था। बच्चों ने श्रद्धापूर्वक अपने माता-पिता के चरण धोये, अक्षत व पुष्प अर्पित किए, तिलक व आरती की तथा उनके आशीर्वाद लिए। मां बाप के सानिध्य में बच्चे बड़े नहीं होते। और मां-बाप कभी बूढ़े नहीं होते।

रंजीत कुमार व किरण कुमारी के निर्देशन में सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं कार्यक्रम को सफल समापन हेतु सक्रिय थे। रंग-बिरंगे परिधान में विद्यालय की शिक्षिकाएं बच्चों द्वारा किए जा रहे बंदन व पूजन को निर्देशित कर रही थी। कैमरे को सहज ही आकर्षित करने वाला उसे पल को भला कौन भूल सकता है जब सजल नेत्रों से माता-पिता उनके चरणों में झुके बच्चों के सिर पर स्नेह से हाथ फिरा रहे थ।

इस भावुक पल को हवा देते हुए संतोष कुमार ने कहा- हमारे लिए भगवान का सबसे कीमती तोहफा माता-पिता हैं। बकौल रंजीत कुमार- मेरी तकदीर में एक भी गम नहीं होता अगर मेरी तकदीर लिखने का हक मेरी मां को होता। किरण कुमारी के अनुसार ना जरूरत उसे पूजा और पाठ की, जिसने सेवा की हो अपने मां-बाप की। कुछ विद्यार्थियों ने माता-पिता की महिमा युक्त कविता प्रस्तुत की समारोह का समापन संस्कृत शिक्षक विवेकानंद द्वारा गई आरती व प्रसाद वितरण के साथ हुआ।

94 लीटर विदेशी शराब, 18 फ्रुटी के साथ गिरफ्तार

नवादा : जिले के काशीचक पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मोहनपुर गांव में छापामारी कर 94 लीटर विदेशी शराब व 18 फ्रुटी के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया है। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है। बताया जाता है कि पुलिस मोहनपुर गांव में विदेशी शराब की बिक्री किये जाने की गुप्त सूचना मिली।

सूचना के आलोक में घर की घेराबंदी कर तलाशी आरंभ किया गया। तलाशी के दौरान 94 लीटर विदेशी शराब व 18 फ्रुटी बरामद होते ही कारोबारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर थाना लाया गया। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है। उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here