Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

27 जनवरी : नवादा की मुख्य खबरें

अनुश्रवण समिति की बैठक में सांसद ने दिया निर्देश

नवादा : चन्दन सिंह अध्यक्ष जिला निगरानी एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) नवादा-सह-सांसद की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित डीआरडीए सभागार में समीक्षात्मक बैठक हुई। कार्यक्रम के आरंभ में जिलाधिकारी यश पाल मीणा ने सांसद को बुके देकर सम्मानित किया। उज्ज्वल कुमार सिंह ने बुके देकर नीतु कुमारी विधायिका हिसुआ, अरूणा देवी विधायिका वारिसलीगंज, पुष्पा देवी जिला परिषद अध्यक्षा को सम्मानित किया।

दिशा की बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय निर्माण योजना, महात्मा गाॅधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, त्वरित ग्रामीण जलापूर्ति, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, वाटर शेड प्रबंधन, स्वास्थ्य सेवा एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, समेकित बाल विकास योजना, धान क्रय, शिक्षा, जीविका, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि केन्द्रीय योजनाओं को पावर प्रेजेन्टेशन के माध्यम से सभी जन प्रतिनिधियों को विस्तृत ढ़ंग से जानकारी दी गई

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में जिला में वित्तीय वर्ष 2017-18 में 24943 ईकाई आवास में से 18662 आवास को पूर्ण कराकर लाभुकों को हस्तानांतरित किया गया। राज्य स्तरीय रैंकंग में जिला का पाचवां स्थान प्राप्त हुआ। शौचालय निर्माण के बारे में बताया गया कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप 100 प्रतिशत शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण किया गया।

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत 1481483 श्रम दिवस सृजित किया गया जो कुल लक्ष्य का 74 प्रतिसत है।सांसद ने कहा कि मनरेगा में जेसीवी से जो कार्य कराया गया है उसकी जांच करायें। त्वरित ग्रामीण जलापूर्ति कार्यक्रम के तहत कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल नवादा को सांसद ने निर्देश दिया कि पहाड़ी भूभाग वाले प्रखंडों में जलापूर्ति ससमय कराना सुनिश्चित करें।

दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत निर्देश दिया गया कि विशेष शिविर लगाकर बिजली बिल के विसंगतियों को यथाशीघ्र समाप्त करें। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के संबंध में बताया गया कि सुदूरवर्ती ग्रामों को इस योजना से जोड़ना सुनिश्चित करें। सांसद द्वारा अनुशंसित सभी सड़कों का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करें।हर घर नल का जल योजना के तहत सभी योजनाओं को पुनः समीक्षा करने का निर्देश दिया। पहाड़ी भागों पर चापाकल लगाना सुनिश्चित करें। पुराने चापाकलों को मरम्मत करने का निर्देश दिया गया।सांसद ने स्पष्ट निर्देश दिया कि गुणवत्ता के साथ कार्य करें, जिससे लोगों को पेय जल की सुविधा मिल सके।

विधायिका नीतु कुमारी ने कहा कि जिले में लगाये गये सभी चापाकलों की सूची सभी एमएलए को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। नारदीगंज प्रखंड के हड़िया सूर्य मंदिर परिसर में पेयजल के लिए गुणवत्तायुक्त चापाकल लगाने का निर्देश पीएचईडी को दिया गया। जिलाधिकारी यश पाल मीणा ने कहा कि जिले के सभी पंचायतों का सूक्ष्म निरीक्षण किया हूॅ।

पीएचईडी तथा स्कूलों में लगाये गए चापाकलों की जांच करा लें और खराब चापाकल को यथाशीघ्र मरम्मत कराना सुनिश्चित करें.गर्मी के आगमन के पूर्व सभी वाटर टैंकर को मरम्मत करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि हर पंचायत का डाटा नोटिस बोर्ड पर लगवा दें। जिला के वेवसाईट पर भी इसको देखा जा सकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि 13 मार्च 2022 को सिविल कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।सभी जन प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों तक अवश्य पहुंचायें।

जिले के मिनी वाईपास योजना पर भी विस्तृत समीक्षा की गयी।कोरोना से मृत व्यक्तियों की सूची को अपडेट करने का निर्देश दिया गया। सदर अस्पताल के साफ-सफाई पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए सिविल सर्जन को कई निर्देष दिया गया। माननीय सांसद महोदय ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए सदर अस्पताल में जिस संयंत्र की कमी है उसकी सूची लिखकर दें। यथाशीघ्र उसको आपूर्ति किया जायेगा। स्कूलों में भी शौचालय और परिसर को बेहतर ढ़ंग से साफ-सफाई कराने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।

माननीय सांसद महोदय ने कहा कि स्कूलों में स्थित शौचालय का मेंटेन नहीं होता है जिससे बालिकाओं को काफी परेशानी होती है। स्कूलों के चहारदिवारी का निर्माण स्कूलों के विकास निधि से संबंधित विधायक करवा सकते हैं। जिले में ओला वर्षा से फसल से नष्ट होने का आकलन कर संबंधित किसानों को क्षति पूर्ति देने का निर्देष दिया गया। जीविका के द्वारा 22474 स्वयं सहायता समूह है जिसके द्वारा दो लाख से अधिक दीदीयां जुड़ी हुई हैं।

सभी पेंशन योजनाओं के बारे में विस्तृत समीक्षा की गयी। जिले में पार्क के निर्माण की समीक्षा हुई। एक माह पूर्व जिलाधिकारी के द्वारा सरकारी बस स्टैंड के पास स्थित जमीन को पार्क निर्माण हेतु चिन्हित किया गया है। माननीय सांसद महोदय ने फल और शब्जी मंडी को शोभिया पर स्थानांतरित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को निर्देश दिया कि गरीबों का मकान तोड़ने के पूर्व उनको रैन बसेरा देना सुनिश्चित करें। जिला खनन पदाधिकारी को कार्य में अपेक्षित सुधार लाने के लिए सांसद महोदय ने कई निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया कि माननीय सांसद, विधायक और जन प्रतिनिधियों द्वारा किये गए फोन को अवश्य उठायें और समस्याओं को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास करें। माननीय सांसद महोदय ने कहा कि यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी के द्वारा कोविड-19 में जिलेवासियों को काफी सहयोग किये हैं। इसके लिए सभी जन प्रतिनिधि तालियों से स्वागत किया। बैठक के अंत में उज्जवल कुमार सिंह प्रभारी उप विकास आयुक्त ने धन्यवाद ज्ञापित किया और बैठक समाप्ति की घोषणा सांसद के द्वारा की गयी।

बैठक में डाॅ0 श्रीमती निर्मला कुमारी सिविल सर्जन नवादा, श्री प्रशांत अभिषेक निदेशक डीआरडीए, मो0 शहनवाज जिला सहकारिता पदाधिकारी, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, श्री संजय कुमार चैधरी जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्री अजय कुमार प्रभाकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी, श्री लक्षमण प्रसाद जिला कृषि पदाधिकारी, कुमारी रिता सिंहा डीपीओ आईसीडीएस, सुश्री आरती जिला खनन पदाधिकारी, अर्पणा झा सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा कोषांग, जिले के सभी प्रमुख और सम्मानित जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

रंगदारी नहीं देने पर ठेकेदार व उनके परिजनों के साथ मारपीट, दो की हालत गंभीर

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना के पडिया गांव में मनरेगा के द्वारा पइन की सफाई के दौरान जमकर हुई मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये । बताया जा रहा है कि सफाई के दौरान ठेकेदार के परिवार के साथ जमकर मारपीट की गयी। इसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

मनरेगा से पैन की सफाई करवा रहे ठेकेदार दीपक कुमार ने बताया कि चाचा राजेंद्र महतो, भाई आशीष कुमार की जमकर लाठी डंडा से मारपीट की गई, जिसमें दोनों को गंभीर चोट लगी है। घायल को चिंताजनक हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि भाई रामचंद्र प्रसाद, भतीजा सुनील कुमार सहित 6 अन्य परिवार के सदस्यों के साथ भी मारपीट की गयी है, जिन्हें स्थानीय पीएचसी में इलाज के लिए दाखिल कराया गया है।

ठेकेदार ने बताया कि चौबे घाट से आकौसा घाट तक मनरेगा के तहत काम कराया जा रहा था। इसी दौरान 5 नंबर वार्ड के वार्ड परिषद चंचला देवी के भैसूर अरुण कुमार 9-10 लोगों के साथ लाठी डंडा लेकर पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी। उसी दौरान गंभीर रूप से 8 लोग घायल हो गये जिसमें 2 लोगों को चिंताजनक हालत में सदर क अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि अरुण कुमार के द्वारा कहा गया कि अगर ₹50000 हमें रंगदारी नहीं दोगे, तो यहां पर काम नहीं करने देंगे।

उन्होंने कहा कि पूर्व में भी रुपये की मांग की गई थी। आज मनरेगा के तहत मजदूरों को लेकर काम करवा रहे थे, इस दौरान विरोधियों के समर्थक ने मौके पर पहुंचकर मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि पइन की सफाई के लिए 9 लाख का टेंडर है। इसकी सफाई की जा रही थी। पिटाई के बाद स्थानीय थाना को फोन कर इसकी सूचना दी गयी, लेकिन मौके पर कोई भी नहीं पहुंचा। इसके बाद हम लोग अस्पताल में खुद घायलों का इलाज करवाने के लिए पहुंचे हैं। थाने में शिकायत देकर न्याय की गुहार लगायी है.

सरपंच ने उड़ाई शराबबंदी कानून की धज्जियां, 05 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार

नवादा : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के बढौना गांव में शराब बेचने के आरोप में पुलिस ने हदसा पंचायत सरपंच श्याम सुंदर सिंह को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से 5 लीटर महुआ शराब बरामद की।

उत्पाद विभाग शराब को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है। जिले में ड्रोन कैमरा के माध्यम से भी कई ठिकानों पर पुलिस ने शराब भट्टी को ध्वस्त किया है। इस बीच गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बढौना गांव के रहने वाले व हदसा पंचायत की सरपंच श्याम सुंदर सिंह को 5 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया।

बता दें कि सरपंच के बारे में पुलिस को देर रात सूचना मिली थी। इसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने सरपंच की दुकान में 5 लीटर महुआ शराब जब्त की है। इस दौरान पुलिस ने सरपंच को गिरफ्तार किया है।

वज्रपात से युवक की मौत

नवादा : पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने करीब नौ बजे सुबह में अलर्ट जारी किया था। कई जिलों में वज्रपात और बारिश की संभावना जताई थी। लोगों से सतर्क रहने को कहा था। खासकर पेड़ और बिजली के पोल के नीचे किसी हाल में नहीं जाने की हिदायत दी थी। लेकिन बारिश की स्थिति में एक युवक पेड़ के नीचे चला गया। इससे वज्रपात होने पर उसकी मौत हो गई। घटना पकरीबरांवा प्रखण्ड क्षेत्र का बताया गया है. मृतक अटारी गांव के देवनंदन चौधरी का पुत्र पिंटू चौधरी (22) था। घटना से परिवार में विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है। स्‍वजनों के विलाप से माहौल गमगीन है।

पेड़ के नीचे मौत कर रही थी इंतजार

बता दें कि नवादा में सुबह से रुक-रुककर तेज बारिश हो रही है। बताया जाता है कि पिंटू चौधरी नदी की ओर शौच के लिए गया था। इसी दौरान बारिश होने लगी तो भीगने से बचने के लिए वह एक ताड़ के पेड़ के नीचे छिप गया। इसी बीच अचानक तेज कड़कड़ाहट के साथ वज्रपात हुआ। पेड़ पर वज्रपात होने के बाद वह उसकी चपेट में आकर बेहोश होकर गिर पड़ा। लोगों की नजर पड़ी तो हंगामा मच गया।

स्थानीय लोगों एवं स्‍वजनों के सहयोग से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां ले जाया गया। वहां डॉक्टर ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

बारिश के दौरान शहर की बत्‍ती गुल 

इधर बारिश के कारण फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। नवादा शहर की बत्‍ती गुल है। वैसे छुट्टी का दिन होने के कारण सड़कों पर भीड़ कम है लेकिन जरूरत के काम से लोग निकल रहे हैं। बारिश होने पर वे जहां-तहां शरण ले रहे हैं।

दो दिनों में दो की वज्रपात ने ली जान 

बता दें कि इससे पहले गुरुवार रात इसी प्रखण्ड क्षेत्र के थालपोश गांव में भीषण बारिश के दौरान हुए वज्रपात से युवक की मौत हो गई थी। थालपोश गांव निवासी परमेश्वर पंडित के 25 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार गांव से मजदूरी कर घर वापस लौटा था। इसी दौरान घर पर ही बिजली गिर पड़ी। उसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी.