Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा की मुख्य ख़बरें
आरा बिहार अपडेट बिहारी समाज

11 जुलाई : आरा की मुख्य खबरें

भोजपुर पुलिस का स्टीकर लगे वाहन से शराब बरामद

आरा : सारण जिला के के मांझी थाना की पुलिस ने ख्वासपुर ओपी की गाड़ी से बियर की पेट्टी बरामद की है तथा होमगार्ड और रसोईये को भी गिरफ्तार किया है।
भोजपुर एसपी राकेश कुमार दुबे ने बताया कि सारण में भोजपुर के ख्वासपुर ओपी की गाड़ी से शराब की बरामदगी की जांच शुरू कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि ख्वासपुर ओपी में संविदा पर गाड़ी रखी गयी थी। वह पहले ही हटा दी गयी थी। लेकिन गाड़ी मालिक द्वारा पुलिस का स्टीकर हटाया नहीं गया है।

उसी गाड़ी से ही शराब बरामद हुई है। इसकी जांच की जा रही है कि गाड़ी मालिक द्वारा पुलिस का स्टीकर क्यों नहीं हटाया गया। इस मामले में गाड़ी ऑनर के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। होमगार्ड और रसोईया की गिरफ्तारी की भी जांच की जा रही है। मामला सही पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।

करंट लगने से किसान की मौत

आरा : भोजपुर के शाहपुर थानान्तर्गत भरौली गांव में शनिवार की देर शाम बिजली के करंट लगने से किसान की मौत हो गई। हालांकि उन्हें बचाने के क्रम में उनका पुत्र बाल-बाल बच गया। मृतक भरौली गांव निवासी बलिराम मिश्र के 50 वर्षीय पुत्र अनिल मिश्र हैं।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम अनील मिश्र घर के पंखे का प्लग लगा रहे थे तभी वे करंट की चपेट में आ गए। उनके एक लड़के रीतेश कुमार ने उन्हें छुड़ाने की कोशिश की लेकिन वे करंट के चपेट में आकर जख्मी हो गया।परिजनों द्वारा घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई है। जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। मृतक अनील मिश्र गांव में ही रहकर खेती करते थे।

राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट