गिट्टी लदे दो ट्रकों से 25 लाख रुपये मूल्य का स्प्रिट बरामद, तीन गिरफ्तार
नवादा : जिले के रजौली समेकित जांच केंद्र पर एसडीओ चन्द्रशेखर आजाद ने वाहन जांच के क्रम में झारखंड की ओर से आ रही गिट्टी लदे दो ट्रकों से 25 लाख रूपये मूल्य से अधिक का कच्चा स्प्रिट बरामद किया है। इस क्रम में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से धंधेबाजों का मोबाइल नम्बर बरामद हुआ है जिसकी जांच आरंभ की है।
बताया जाता है कि नवादा में शराब से 16 की मौत के बाद अधिकारियों द्वारा शराब माफियाओं पर शिकंजा कसना आरंभ कर दिया गया है। हर वर्ग के अधिकारियों ने शराब बंदी के समर्थन में कमर कस ली है। इस क्रम में रजौली एसडीओ चन्द्रशेखर आजाद द्वारा लगातार समेकित जांच केंद्र पर वाहन जांच आरंभ की है।
इस क्रम में झारखंड के कोडरमा की ओर से गिट्टी लेकर आ रही ट्रक नम्बर बी आर ओ 879 व 3485 की जांच के क्रम में गिट्टी के नीचे गैलन में छिपे कच्चे स्प्रिट पर नजर पङते ही जब्त कर वाहन सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार मुजफ्फरपुर जिला पारू थाना क्षेत्र के मोंगरैया गांव के सुजीत कुमार पिता नागेन्द्र प्रसाद, मोतीपुर थाना नकटा बरियारपुर गांव के सुनील कुमार पिता नरेश पासवान व कथिया थाना क्षेत्र के रामजी पगहिया गांव के शंभू सहनी पिता अर्जुन सहनी ने बताया कि स्प्रिट को मुजफ्फरपुर पहुंचाना था जिसका नाम मालूम नहीं है। मोबाइल नम्बर उसके पास है। एसडीओ ने मोबाइल नम्बर के आधार पर मामले की जांच आरंभ की है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।