Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बाढ़ बिहार अपडेट बिहारी समाज

टॉप 10 सहित 32 अपराधियों को 24 घण्टे के अंदर न्यायिक हिरासत के तहत भेजा गया जेल : एएसपी

बाढ़ : अनुमंडल भर में अपराध नियंत्रण को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशानुसार विभिन्न थाना क्षेत्रों से टॉप 10 सहित 32 अपराधियों को 24 घण्टे के अंदर न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया गया। यह जानकारी युवा एएसपी अपराजित लोहान ने मीडियाकर्मीयों से एक प्रेस कांफ्रेंस में देते हुये बताया कि अनुमंडल के क्रमशः बाढ़,मोकामा तथा बख्तियारपुर के सभी थाना क्षेत्रों में अपराध को कंट्रोल करने एवं शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिये सभी थानाध्यक्षों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं और अनुमंडल के सभी थानो के थानाध्यक्षों ने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुये अपने-अपने थाना क्षेत्रों से अपराधियों को गिरफ्तार किया है जो शांति व्यवस्था के लिये सराहनीय है।

एएसपी श्रीलोहान ने बताया कि टॉप टेन का अपराधी पंडारक थाना क्षेत्र के रैली विन्द टोली निवासी पप्पू महतो की तलाश काफी दिनों से पुलिस कर रही थी,जो मोकामा रेलवे स्टेशन से कहीं भागने के फिराक में था तो इस दौरान एनटीपीसी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया तथा अपराधी पप्पू महतो के विरुध्द एनटीपीसी एवं बख्तियारपुर थाना में कुल आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास एवं चोरी सहित कुल 16 गंभीर मामले दर्ज हैं।

एएसपी श्रीलोहान ने बताया कि समकालीन अभियान के तहत अनुमंडल के विभिन्न थानाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के हत्या,हत्या करने का प्रयास, पुलिस पर हमला, एससी/एसटी एक्ट,उत्पाद अधिनियम अन्य गंभीर अपराधों के वांछित फरार 32 अपराधियों को महज एक दिन में गिरफ्तार किया गया और इन सभी अपराधियों को न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेजा गया।

बतातें चलें कि एएसपी अपराजित लोहान के यहां पदस्थापना के बाद टॉप टेन के अपराधी पप्पू महतो से पहले टॉप टेन के अपराधियों में शुमार भदौर थाना क्षेत्र के खजुरार गांव से कुल 13 मामलों के वांछित अपराधी जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ जित्तू को भी 8 फरवरी को ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया गया है।

सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट

Comments are closed.