Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अरवल बिहार अपडेट बिहारी समाज

20 फ़रवरी : अरवल की मुख्य खबरें

दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन युवाओं ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

अरवल – कार्यालय नेहरू युवा केंद्र अरवल, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में मगध सम्राट युवा क्लब बस्ती बिगहा के द्वारा दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अरवल जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष अभिषेक रंजन के द्वारा किया गया। खेलकूद के अंतर्गत फुटबॉल, वॉलीबॉल ,कबड्डी एवं दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फुटबॉल का फाइनल मैच युवा क्लब बस्ती बिगहा एवं देवकुली के बीच खेला गया। मगध सम्राट युवा क्लब बस्ती बिगहा ने देवकुली युवा क्लब को 3/0 से फाइनल मैच जीत लिया।

वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता फाइनल अरवल एवं दोर्रा के बीच खेला गया जिसमें अरवल युवा क्लब विजेता एवं दोर्रा युवा क्लब उपविजेता के लिए चयन किया गया। इसी तरह कबड्डी में फाइनल अरवल एवं इटवां के बीच खेला गया जिसमें 47/40 से अरवल युवा क्लब विजेता एवं इटवां को उपविजेता चयन किया गया। तथा दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बिंदालाल कुमार,द्वितीय स्थान सोनू कुमार एवं तृतीय स्थान गोलू कुमार को चयन किया गया। मुखिया संघ के अध्यक्ष अभिषेक रंजन के द्वारा विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में माननीय मुखिया अभिषेक रंजन जी के द्वारा युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होते रहना चाहिए साथ ही यह भी कहा कि नेहरू युवा केन्द्र एक ऐसा संगठन है जो गांव से उठाकर युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने का काम कर रहा है एवं युवाओं को आगे बढ़ाने का काम कर रहा है। अंत में मगध सम्राट युवा क्लब के अध्यक्ष सूरज कुमार के द्वारा आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापन किया गया तथा कार्यक्रम में रोहाई पंचायत उपमुखिया सुनिल यादव, बिमल पटेल,रवि कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नीरज कुमार, रजनीश कुमार अनिल कुमार, सचिन कुमार एवं अन्य व्यक्ति का सराहनीय योगदान रहा।

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में 624 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित एक फर्जी को किया गया निष्कासित

अरवल- वार्षिक माध्यमिक परीक्षा का सफल संचालन किया गया। जिले में कुल 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रथम पाली में एसएसएसजीएस कॉलेज अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 951 के विरुद्ध 929 उपस्थित 22 अनुपस्थित, बालिका उच्च विद्यालय अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 506 के विरूद्ध 499 उपस्थित 07 अनुपस्थित, जी ए उच्च विद्यालय अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 385 के विरुद्ध 375 उपस्थित 10 अनुपस्थित, उमैराबाद उच्च विद्यालय से कुल विद्यार्थियों की संख्या 730 के विरुद्ध 722 उपस्थित 08 अनुपस्थित, फतेहपुर संडा कॉलेज अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 1093 के विरूद्ध 1061 उपस्थित 32 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय इटवां से कुल विद्यार्थियों की संख्या 603 के विरूद्ध 578 उपस्थित 25 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय दरियापुर से कुल विद्यार्थियों की संख्या 450 के विरुद्ध 444 उपस्थित 06 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय करपी से कुल विद्यार्थियों की संख्या 762 के विरूद्ध 758 उपस्थित 04 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय किंजर से कुल विद्यार्थियों की संख्या 917 के विरूद्ध 875 उपस्थित 42 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय मिर्जापुर से कुल विद्यार्थियों की संख्या 428 के विरुद्ध 423 उपस्थित 05 अनुपस्थित, एसजेएस कॉलेज कुर्या से कुल विद्यार्थियों की संख्या 1009 के विरूद्ध 944 उपस्थित 65 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय कुर्जा से कुल विद्यार्थियों की संख्या 758 के विरूद्ध 740 उपस्थित 18 अनुपस्थित, आरसीएस कॉलेज कुर्था से कुल विद्यार्थियों की संख्या 740 के विरुद्ध 695 उपस्थित 45 अनुपस्थित रहे।

वहीं द्वितीय पाली में एसएसएसजीएस कॉलेज अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 937 के विरूद्ध 923 उपस्थित 14 अनुपस्थित, बालिका उच्च विद्यालय अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 528 के विरूद्ध 521 उपस्थित 07 अनुपस्थित, जी ए उच्च विद्यालय अरवल से कूल विद्यार्थियों की संख्या 363 के विरूद्ध 353 उपस्थित 10 अनुपस्थित, उमेराबाद उच्च विद्यालय से कुल विद्यार्थियों की संख्या 735 के विरुद्ध 724 उपस्थित 11 अनुपस्थित, फतेहपुर संडा कॉलेज अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 1089 के विरूद्ध 1072 उपस्थित 17 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय इटवों से कुल विद्यार्थियों की संख्या 558 के विरुद्ध 531 उपस्थित 27 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय दरियापुर से कुल विद्यार्थियों की संख्या 450 के विरुद्ध 448 उपस्थित 02 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय करपी से कुल विद्यार्थियों की संख्या 740 के विरूद्ध 705 उपस्थित 35 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय किंजर से कुल विद्यार्थियों की संख्या 771 के विरूद्ध 725 उपस्थित 46 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय मिर्जापुर से कुल विद्यार्थियों की संख्या 437 के विरुद्ध 415 उपस्थित 22 अनुपस्थित, एसजेएस कॉलेज कुर्था से कुल विद्यार्थियों की संख्या 1083 के विरुद्ध 965 उपस्थित 118 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय कुर्था से कुल विद्यार्थियों की संख्या 753 के विरुद्ध 734 उपस्थित 19 अनुपस्थित, आरसीएस कॉलेज कुर्था से कुल विद्यार्थियों की संख्या 623 के विरूद्ध 616 उपस्थित 07 अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में कुल विद्यार्थियों की संख्या 9332 के विरुद्ध 9043 उपस्थित रहे एवं 289 अनुपस्थित पाये गये। द्वितीय पाली में कुल विद्यार्थियों की संख्या 9067 के विरुद्ध 8732 उपस्थित रहे एवं 335 अनुपस्थित पाये गये। इस दौरान परीक्षा केन्द्र उच्च विद्यालय किंजर से प्रथम पाली में एक फर्जी परीक्षार्थी निष्कासित किया गया।

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने विद्यालय सहित कई योजनाओं का किया निरीक्षण

करपी,अरवल:-सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय दाउदपुर में मंगलवार को बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता अचानक पहुंच गए।बीडीओ प्रखंड क्षेत्र के शेरपुर,अनुआ एवं चमंडी पंचायत में चल रहे विकास योजनाओं को निरीक्षण में निकले थे। इस दौरान बीडीओ ने करपी प्रखंड से सटे सीमा पर स्थित शेरपुर पंचायत के उक्त प्राथमिक विद्यालय में पहुंचकर शैक्षणिक कार्यों एवं मध्याह्न भोजन का जाएजा लिया।वर्तमान में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विभागों में चल रहे योजनाओं सहित मध्याह्न भोजन योजना के अध्यक्ष कार्यपालक पदाधिकारी बीडीओ ही होते है।

महादलित बस्ती के बीच स्थित उक्त विद्यालय में गुड गवर्नेंस एवं समाज में सरकारी तंत्र का बेहतर संदेश देने के उद्देश्य से बीडीओ ने बच्चो के साथ जमीन पर बैठकर मध्याह्न भोजन चखा। हलांकी बीडीओ ने इसके पूर्व दर्जनों विद्यालयों में बच्चो के साथ बैठकर खाना खाया है।निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय में स्वच्छता एवं समय से संचालन के लिए विद्यालय प्रधान को हिदायत दी। बीडीओ ने अभिभावकों से बात करते हुए कहा की आप प्रतिदिन बच्चो को विद्यालय भेजे।उन्होंने कहा की मध्याह्न भोजन योजना की स्थिति कोई भी व्यक्ति किसी विद्यालय का वेबसाइट से चेक कर सकता है, अगर गड़बड़ी दिखे तो मेरे पास तुरंत शिकायत करें।

इधर बीडीओ ने करवा बलराम में मनरेगा के तहत पइन जीर्णोदार कार्य सहित मखमिलपुर, दाउदपुर एवं धरनई गांव में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत हो रहे आवास निर्माण कार्यों की समीक्षा की।बीडीओ ने वैसे लाभुको पर कड़ी करवाई की चेतावनी दी जो प्रथम द्वितीय किश्त प्राप्त कर आवास निर्माण नही करा रहे है।

बिहार में मजदूर गरीब पिछड़े हैं इसलिए जातिवाद का पढ़ाया जा रहा है पाठ- प्रशांत किशोर

अरवल -मधेपुरा में प्रशांत किशोर ने जातिवाद की खोली पोल, कहा- बिहार में वोट जातिवाद पर पड़ता है तो 18 प्रतिशत मुसलमान असदुद्दीन ओवैसी को वोट न देकर लालू यादव को क्यों दे रहे हैं जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने जातिवाद पर तंज करते हुए कहा कि मोदी जी को वोट पड़ा है न बिहार में? अगर पड़ा है तो वो कौन लोग हैं जो कहते हैं कि बिहार में वोट जातिवाद पर पड़ता है।

मुझे कोई बताए कि मधेपुरा और बिहार में मोदी जी के जाती के कितने लोग रहते हैं? अगर किसी को लगता है कि हर आदमी जाती के नाम पर ही वोट करता है तो मोदी जी को बिहार में वोट कौन दे रहा है? बिहार में काफी लोग कह रहे हैं कि हिन्दू-मुसलमान के नाम पर वोट मिल रहा है। तो कोई मुझे बताये कि बिहार में 18 प्रतिशत वोट मुसलामानों की है तो वो अपना वोट असदुद्दीन ओवैसी को न देकर लालू प्रसाद यादव को क्यों दे रहे हैं? मुसलमान, लालू जी को वोट दे रहे हैं असदुद्दीन ओवैसी को क्यों नहीं दे रहे हैं? लालू जी तो मुसलमानों के जाती के भी नहीं हैं। जाती धर्म पर वोट पूरे बिहार में भी पड़ता है और दुनिया में भी पड़ता है।

बिहार के होने के नाते मैं बिन मांगी सुझाव दे देता हूं। बिहार के लोगों को बाहर में नीचा दिखाने के लिए आपके और हमारे दिमाग में जातिवाद का जहर घोल दिया है कि बिहार इसलिए पिछड़ा है कि यहां पर जाति बहुत है। अगर आप गुजरात, कर्नाटक जाएंगे तो आपको पता चलेगा कि वहां भी जातिवाद उतनी है जितनी बिहार में है। गुजरात और आंध्र प्रदेश में लोगों को जातिवाद को कुछ कहते देखा है? हम बिहार में मजदूर गरीब-पिछड़े हैं इसलिए हमें जातिवाद बताया जा रहा है।

समाज के उत्थान के लिए हमेशा कार्य करता रहूंगा विकसित समाज से ही होगा विकास-उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू

अरवल -समाज के वरिष्ठ समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधियों के सम्मान में ब्रह्मर्षी समाज की ओर से मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के खरसा गांव में समारोह आयोजित की गई। जबकि दूसरी ओर इंजोर विद्यालय के प्रांगण में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें समाज के प्रबुद्ध समाजसेवियों एवं काफी संख्या में जनप्रतिनिधियों को अंग वस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

समारोह में दूर दराज ग्रामीण क्षेत्र से काफी संख्या में प्रबुद्ध जनों के साथ-साथ युवकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। समारोह के बतौर मुख्य अतिथि अरिस्टो कंपनी के एम डी उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू के द्वारा दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत्त उद्घाटन किया गया। मौके पर उपस्थित गणमान्य लोगों ने हाथ में फरसा, सर पर मुकुट एवं बड़ा पुष्पमाला पहनाकर उनका गर्म जोशी से स्वागत किया। स्वागत सम्मान में किंग महेंद्र अमर रहे, भोला बाबू जिंदाबाद के नारे लगाए गए।

कार्यक्रम के संयोजक सोहसा पंचायत के पूर्व मुखिया मनोज शर्मा अपने स्वागत भाषण में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत कम मौका मिलता है जब गांव के समाजसेवियों को एक साथ सम्मानित करने का सौभाग्य प्राप्त होता है। आज हम सबों का सौभाग्य है कि पूरा जिला से कई गांव के समाज सेवी एवं जनप्रतिनिधि यहां उपस्थित हैं। ब्रह्मर्षि समाज बराबर ठगा जाता है। सबको आगे बढ़कर सममान देता है किंतु समय पर लोग इस समाज को आगे बढ़ने से रोक देते हैं आज हम सबों के लिए काफी गर्व की बात है कि हमारे बीच भोला बाबू का एक वृक्ष के भांति उदय हुआ है जिनके छाया में अब ब्रह्मर्षि समाज सदैव आगे बढ़ेगा।

इन्हीं के नेतृत्व में ब्रह्मर्षि समाज समृद्ध एवं सबल बनेगा। तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भोला शर्मा द्वारा आगत समाजसेवियों एवं जनप्रतिनिधियों के सम्मान का कार्य शुरू हुआ। प्रत्येक गांव से चयनित सैकड़ो लोगों को उनके द्वारा विशिष्ट उपहार देकर सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में समाजसेवी सुधीर शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता सह पूर्व प्रमुख कलेर संजय शर्मा, पहलेजा पैक्स अध्यक्ष प्रेम प्रकाश, मोहन शर्मा, अनिल शर्मा, संतोष शर्मा, बैजू शर्मा, प्रिंस शर्मा शालिग्राम शर्मा, रजनी शर्मा सहित सैकड़ो लोग शामिल हैं।

इंजोर में आयोजित सभा के दौरान जदयू के प्रदेश महासचिव जितेंद्र पटेल ने कहा कि भोला बाबू के द्वारा समाज की बुनियादी समस्याओं को दूर करने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है इनके द्वारा बिहार के कई जिलों में जिसका लाभ लोगों को मिलने लगा है आने वाले समय में भी लोग लाभान्वित होंगे इस अवसर पर गुड्डू पटेल मुखिया विनय पटेल समाजसेवी विक्रम सिंह भाजपा नेता संजीव शर्मा के अलावे दर्जनों लोग शामिल थे।

मजिस्ट्रेट के देखरेख में जब्त शराब को किया गया विनिस्ट

कलेर,अरवल – मेहंदिया एवं कलेर थाना परिसर में मंगलवार को विभिन्न कांडों में जप्त देसी विदेशी शराब का विनिष्टिकरण करण किया गया। मौके पर मजिस्ट्रेट सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी बालमुकुंद शर्मा,थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक एवं थाना अध्यक्ष शमशेर आलम की उपस्थिति में थाना परिसर में ही गड्ढा खोदकर शराब को जमीनदोज करवा दिया गया। इस संबंध में मजिस्ट्रेट बालमुकुंद शर्मा ने बताया कि दोनों थाना में देसी एवं विदेशी शराब को नष्ट किया गया है।उत्पाद विभाग द्वारा जप्त की गई 642 लीटर देसी शराब एवं जिले के विभिन्न थानों द्वारा जप्त 1261 लीटर देसी शराब के अतिरिक्त 12201 लीटर विदेशी शराब को नष्ट किया गया है।

इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है की दोनों थाना परिसर में समय-समय पर भारी मात्रा में शराब को नष्ट किया जाता है जिसके चलते पुलिस कर्मियों के अलावे अन्य लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्योंकि इसका दुर्गंध इस कदर लोगों पर हावी हो जाती है कि इस रास्ते से गुजरने वाले लोग नाक भाव सिकुड़ कर आवागमन करने पर मजबूर होते हैं। खास करके मेहंदिया थाना में यह कार्य राष्ट्रीय राजमार्ग के बगल में होता है। परिणाम स्वरुप राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले पैदल एवं वाहन सवार को यह एहसास होते देर नहीं लगती कि यहां पर कोई शराब का निर्माण होता है।

इस संबंध में थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस तरह थाना परिसर में शराब के विनिष्टिकरण से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि उच्च पदाधिकारी के आदेश को दरकिनार नहीं किया जा सकता है। फिर भी उनका कहना है कि इसके लिए अलग से जगह की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि प्रशासकीय व्यवस्था पर विपरीत प्रभाव नहीं पड़े।

चुनाव संबंधित कर्तव्यों का निर्वहन सजकता के साथ करें- जिला पदाधिकारी

अरवल -जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा जिले के पदाधिकारी के साथ आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में चुनाव से संबंधित सभी मुद्दों पर बारीकियों से समीक्षा की गई। बैठक में वोटरों की संख्या, वी टी आर, डिस्पैच सेंटर, पदाधिकारी का दायित्व, विधि व्यवस्था के मामले, स्वीप संबंधी कार्य योजना एवं अन्य मुद्दों पर गहनता से बात की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा पुलिस एवं मद्य निषेध विभाग को सतर्क रहने को निदेशित गया ताकि जिले में किसी भी प्रकार का शराब का तस्करी ना किया जा सके।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह अपने चुनाव संबंधी कर्तव्यों का निर्वहन सजकता के साथ करें ताकि लोकसभा चुनाव सफलतापूर्वक कराया जा सके। बैठक में पुलिस अधीक्षक अरवल, जिला भू अर्जन पदाधिकारी,भूमि सुधार उप समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट