15 फ़रवरी : अरवल की मुख्य खबरें

2

युवक को देसी कट्टा के साथ वीडियो बनाना महंगा पड़ा, दो युवक गिरफ्तार

कलेर,अरवल-परासी थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के तहत देसी कट्टा के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।मिली जानकारी के अनुसार परासी थाना पुलिस द्वारा थाना अध्यक्ष पवन कुमार के नेतृत्व में लक्ष्मणपुर बाथे गांव के पास वाहन चेकिंग चलाया जा रहा था। तभी पल्सर सवार दो युवक को जांच पड़ताल के लिए रोका गया। जांच पड़ताल के क्रम में दोनों युवकों का मोबाइल खंगाला गया तो वीडियो फुटेज में एक युवक के हाथ में देसी कट्टा लहराते हुए देखा गया।

गिरफ्तार युवक सोनू कुमार एवं अमरजीत कुमार कामता मठिया गांव का रहने वाला है। कड़ी पूछताछ के बाद युवकों ने स्वीकार किया की देसी कट्टा सोनू कुमार के पास घर में है। तत्काल पुलिस सोनू कुमार के घर गई जहां से देसी कट्टा को बरामद कर लिया।फिलहाल दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है।

swatva

28 फरवरी बापू सभागार पटना में आयोजित ग्राम चौपाल को सफल बनाने के लिए दिया गया निमंत्रण

कलेर,अरवल- युवा राजद प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव गुरुवार को कलेर पहुंचकर आगामी 28 फरवरी को बापू सभागार पटना में आयोजित ग्राम चौपाल कार्यक्रम के समीक्षात्मक बैठक में भाग लेने के लिए युवाओं को आमंत्रित किया। प्रदेश अध्यक्ष के कलेर पहुंचते ही काफी संख्या में युवाओं ने फूलमाला देकर उनका गर्म जोशी से स्वागत किया।

उपस्थित कार्यकर्ताओं ने लालू- तेजस्वी जिंदाबाद, महागठबंधन जिंदाबाद का नारा लगाते हुए प्रदेश अध्यक्ष के साथ बाजार का भ्रमण करते हुए सामाजिक न्याय संघर्ष समिति कार्यालय पहुंचे। जहां युवाओं के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में उन्होंने कहा की केंद्र सरकार से देश भर में जातीय जनगणना के मांग, कमर तोड़ महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी एवं नई शिक्षा नीति के विरोध के संबंध में युवा राजद द्वारा ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक प्रखंड में किया गया था। इस कार्यक्रम में चौपाल लगाकर लोगों को केंद्र सरकार के नीतियों के बारे में विस्तार से बताया गया था।

वही पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा 17 महीना में किए गए कार्यों को आम जनों तक पहुंचाने का दायित्व युवाओं को दिया गया था।यह कार्यक्रम काफी हद तक सफल रहा है। जिसको लेकर ग्रामीण चौपाल कार्यक्रम के समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में प्रखंड,नगर,पंचायत अध्यक्षो की उपस्थिति अनिवार्य किया गया है।बैठक में युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण यादव,प्रखंड अध्यक्ष छोटू खान,नूरआलम, मनीष रजक,अजीत चौधरी,भीम रजक,अमरेश कुमार,मुलायम यादाव,रौशन कुमार,बब्लू कुमार,डिम्पल यादव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

दवा सेवन कर हाथी पांव रोग के उन्मूलन में करें सहयोग- डा बैजनाथ

करपी,अरवल: प्रखंड क्षेत्र के शहर तेलपा एवं चैनपुर गांव में वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉक्टर बैजनाथ ने घर-घर जाकर फाइलेरिया रोधी अभियान के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा अनुश्रवण किया। इन्होंने दवा का सेवन करवा रही आशा तथा दूसरे स्वास्थ्य कर्मियों से मुलाकात कर दवा सेवन के बारे में जानकारी ली। इन्होंने बताया कि गुरुवार से डोर टू डोर दवा सेवन करने की शुरुआत की गई है।

चैनपुर गांव में मुखिया से मुलाकात कर लोगों को दवा का सेवन करवाया गया। इन्होंने बताया कि सभी लोग दवा सेवन करवाने के लिए आगे आ रहे हैं तथा लोगों से अपील किया की दवा सेवन को लेकर सकारात्मक रहे। भ्रांतियों से बचें और दवा सेवन कर हाथी पांव रोग के उन्मूलन में अपना सहयोग करें। हाथी पांव रोग की रोकथाम के लिए दवा का सेवन ही एकमात्र उपाय है। तीन प्रकार की दवा सेवन करवाया जा रहा है। इनमें एल्बेंडाजोल, डीईसी और आइवरमेक्टिन शामिल है ।योग्य लाभार्थियों को उनकी आयु और लंबाई के अनुसार दवा खिलाई जाए।

स्वास्थ्य कर्मियों के सामने ही दवा खाएं । विभिन्न विभागों की इस कार्य में मदद मिल रही है। लोगों को भ्रांतियों से बचने की अपील भी इन्होंने किया। उन्मूलन अभियान के तहत दवा सेवन अभियान का स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नियमित रूप से जायज लिया जा रहा है। इस संबंध में प्रखंड स्तर पर प्रतिदिन ब्रीफिंग भी की जा रही है। साथ ही साथ दूसरे विभागों जैसे शिक्षा, पंचायती राज विभाग, जीविका व अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर दवा सेवन करवाई जा रही है। अनुश्रवन में मनोज कुमार, पिरामल के डीपीओ चंदन कुमार, तथा पवन कुमार भी उपस्थित थे।

संयुक्त किसान मोर्चा एवं ट्रेड यूनियन के आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान

करपी,अरवल : प्रखंड मुख्यालय स्थित माकपा कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला सचिव डॉ एसएम सगीर ने किया। बैठक में शुक्रवार को संयुक्त किसान मोर्चा एवं ट्रेड यूनियन के तहत आयोजित आंदोलन को सफल करने के संबंध में विस्तृत कार्य योजना बताई गई ।जिला सचिव ने बताया कि शुक्रवार को आंगनवाड़ी रसोईया, आशा कार्यकर्ता तथा वाम दलों के प्रतिनिधि आक्रोषपूर्ण जुलूस प्रखंड मुख्यालय स्थित बस स्टैंड से निकलेंगे। इसके उपरांत आंगनवाड़ी कार्यालय के समक्ष आंगनबाड़ी सेविका तथा प्रखंड कार्यालय में रसोईया एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी के प्रांगण में आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा सभा की जाएगी।

इन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के किसान विरोधी रवैया, महंगाई, आंगनबाड़ी सेविका ,आशा कार्यकर्ता तथा रसोईया के साथ की जा रही दोयम दर्जे के व्यवहार के संबंध में अपनी मांगों को बुलंद किया जाएगा ।आंदोलन की तैयारी को लेकर कार्य योजना बनाई गई ।बैठक में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के उमेश ठाकुर, रफी आलम समेत कई लोगों ने अपनी बातें रखी।

इंडोर स्टेडियम अरवल में विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के द्वारा साक्षात्कार का आयोजन

अरवल – विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान, अरवल में संविदा के आधार पर विभिन्न पदों पर नियोजन हेतु 16 फरवरी से 21 फरवरी 24 तक इंडोर स्टेडियम, समाहरणालय अरवल में पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 05 बजे तक साक्षात्कार का आयोजन किया जायेगा। जिसमें भाग लेने हेतु योग्य पाये गये अभ्यर्थियों के लिए निम्नवत निर्देश जारी किये जाते हैं- साक्षात्कार का आयोजन दो पालियों में (प्रथम पाली पूर्वाह 11 बजे से अपराह 01 बजे तक एवं द्वितीय पाली-अपराह्न 02 बजे से अपराह्न 04 बजे तक) आयोजित किया जायेगा।

साक्षात्कार हेतु योग्य पाये गए अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को प्रथम पाली के लिए पूर्वाह 10:30 बजे तक एवं द्वितीय पाली के लिए अपराह्न 01:30 बजे तक साक्षात्कार स्थल इंडोर स्टेडियम, समाहरणालय अरवल में अचूक रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। प्रथम पाली में पूर्वाह्न 11बजे के बाद एवं द्वितीय पाली में अपराह 02 बजे के बाद प्रवेश नहीं दिया जायेगा। साक्षात्कार तिथि को अन्यर्थी अपने साथ अपना फोटोयुक्त पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पासबुक, पासपोर्ट में से कोई एक) मूल रूप में एवं एक छायाप्रति तथा विज्ञापन संख्या-01/2022 के अंतर्गत भरे गये आवेदन पत्र के साथ संलग्न फोटोग्राफ अथवा अद्यतन फोटोग्राफ का 02 प्रति अनिवार्य रूप से लाना सुनिश्चित करेंगे। चयन समिति , साक्षात्कार बोर्ड के कक्ष में अभ्यर्थियों का प्रवेश कोडिंग के माध्यम से किया जायेगा।

चयन समिति , साक्षात्कार बोर्ड के समक्ष अभ्यर्थियों द्वारा अपना नाम, पिता/पति का नाम, पता, रौल न० अथवा अन्य किसी प्रकार का पहचान चिह्न बताना वर्जित होगा। अभ्यर्थी चयन समिति साक्षात्कार बोर्ड द्वारा पूछे गये प्रश्नों का ही केवल उत्तर देंगे एवं समिति , बोर्ड द्वारा अनुमती मिलने पर ही कक्ष से बाहर निकलेंगे। इसका उल्लंघन करने पर उनकी उम्मीदवारी रद्द किया जा सकता है। साक्षात्कार में मोबाईल, घड़ी, कैमरा अथवा अन्य किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गजट लाना वर्जित है।

नई तकनीक की खेती के साथ किसान तालाब का निर्माण कर जल संचयन की दिशा में आगे आएं – उप विकास आयुक्त

अरवल – कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा), अरवल द्वारा 03 (तीन) दिवसीय किसान मेला-सह-प्रदर्शनी का आयोजन संयुक्त कृषि भवन, अरवल के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम का विधिवत् शुभारम्भ उप विकास आयुक्त, अरवल द्वारा रिबन काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। उप विकास आयुक्त, अरवल द्वारा अपने संबोधन में किसानों को आत्मा से प्रशिक्षण प्राप्त करने, जैविक खेती एवं खेती के नई तकनीकों को अपनाने तथा जल जीवन हरियाली योजना के तहत तालाब का निर्माण व जल संचयन करने का सुझाव दिया गया। उक्त कार्यक्रम में अरवल जिले के सभी प्रखण्डों से आए किसानों ने भाग लिया।

आत्मा, अरवल के सौजन्य से धान/गेहूँ फसल चक्र में फसल अवशेष प्रबंधन विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन कराया गया। कृषि यात्रिकरण योजनान्तर्गत पंजीकृत विक्रेताओं के द्वारा राईस मील, पम्पसेट, पावर स्प्रेयर, त्रिपाल, पाईप, प्रेसर, पैडी प्रेसर, पावर वीडर, इत्यादि का प्रदर्शनी लगाया गया।

इस जिला को कृषि यांत्रिकरण योजना में यंत्रवार भौतिक लक्ष्य-1351 है. जिसमें अभी तक ऑनलाईन कुल-1236 आवेदन प्राप्त हुए है, जिसपर ऑनलाईन लॉटरी के माध्यम से 530 कृषकों का यंत्रवार स्वीकृति पन्न निर्गत किया गया, जिसके विरुद्ध कुल 399 कृषकों के द्वारा यंत्रों का क्रय किया गया है। अब तक कस्टम हायरिंग सेन्टर के कृषि यंत्रों के साथ-साथ कल्टीभेटर, रोटाभेटर, पावर स्प्रेयर, एच०डी०पी०ई० पाईप, राईस मिल, आटा मिल, बस कटर, धातु कोठिला, मिनीकीट यंत्र आदि के कुल 2862 लाख रूपये के कृषि यंत्रों की बिक्री हुई। इपको बाजार, अरवल के द्वारा इपको के विभिन्न उत्पादों का प्रदर्शन लगाया गया एवं इनके उपयोगों के बारे में विस्तृत जानकारी किसानों को दी गई।

उद्यान विभाग द्वारा किसानों के बीच उनके द्वारा संचालित मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन एवं विभिन्न प्रकार के सब्जियों के उत्पादन से संबंधित जानकारी देने हेतु स्टॉल लगाया गया। मिट्टी जाँच प्रयोगशाला द्वारा किसानों को मिट्टी नमूना संग्रहण एवं विश्लेषण उपरांत उर्वरकों का संतुलित मात्रा में उपयोग करने की विस्तृत जानकारी दी गई। पशुपालन विभाग, मत्स्य, नाबार्ड एवं गव्य विकास विभाग द्वारा भी अपने-अपने स्टॉल पर अपने विभाग से संबंधित जानकारी मुहैया कराई गई। जीविका, अरवल के समूहों द्वारा मशरूम उत्पादन, पौधा नर्सरी इत्यादि का प्रदर्शनी लगाया गया।

वित्तीय वर्ष 23-24 में कृषि विभाग द्वारा कृषि यंत्र बैंक के स्थापना हेतु जीविका के समूह को अनुदान राशि मुहैया कराया गया है। जिला अग्रणी बैंक, अरवल के द्वारा बैंकों के डिजिटाईजेशन एवं किसानों को के.सी.सी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उद्योग केन्द्र के द्वारा उद्योग लगाने हेतु सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही विभिन्न प्रखण्डों के किसानों के द्वारा विभिन्न फसलों जैसे-गाजर, मशरूम, बैर, अमरूद, आलू, गोभी, अंजीर, लौकी इत्यादि का प्रदर्शन लगाया गया। मेला में आए किसानों को कृषि विज्ञान केन्द्र, लोदीपुर के वैज्ञानिकों के द्वारा फल एवं सब्तियों के परीक्षण एवं कृषि के उन्नत खेती विशेष पर जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, जिला कृषि पदाधिकारी के कर कमलों द्वारा कृषि यात्रिकरण योजनान्तर्गत कृषकों को अनुदानित दर कृषि यंत्र उपलब्ध कराया गया। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि यह मेला 17 फरवरी 24 तक संचालित रहेगा। कार्यक्रम में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, अनुमण्डल कृषि पदाधिकारी, उप परियोजना निदेशक (आत्मा), सहायक निदेशक (उद्यान), सहायक निदेशक (रसायन), सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण). जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका, सभी प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी एवं अन्य प्रसार कर्मी तथा गणमान्य जनप्रतिनिधि गण उपस्थित हुए।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा कदाचार मुक्त वातावरण में शुरू

अरवल- वार्षिक माध्यमिक परीक्षा का सफल संचालन किया गया। जिले में कुल 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 15 फरवरी से प्रारंभ होकर 23 फरवरी 24 तक समाप्त होगी। प्रथम पाली 9:30 पूर्वाहन से 12:45 अपराह्न तक एवं द्वितीय पाली 2 बजे अपराह्न से 5:15 बजे अपराह्न तक निर्धारित हैं।

प्रथम पाली में एसएसएसजीएस कॉलेज अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 951 के विरूद्ध 926 उपस्थित 25 अनुपस्थित, बालिका उच्च विद्यालय अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 510 के विरूद्ध 503 उपस्थित 07 अनुपस्थित, जी ए उच्च विद्यालय अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 388 के विरुद्ध 377 उपस्थित 11 अनुपस्थित, उमैराबाद उच्च विद्यालय से कुल विद्यार्थियों की संख्या 734 के विरूद्ध 727 उपस्थित 07 अनुपस्थित, फतेहपुर सडा कॉलेज अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 1093 के विरूद्ध 1060 उपस्थित 33 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय इटवों से कुल विद्यार्थियों की संख्या 603 के विरूद्ध 580 उपस्थित 23 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय दरियापुर से कुल विद्यार्थियों की संख्या 451 के विरूद्ध 445 उपस्थित 06 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय करपी से कुल विद्यार्थियों की संख्या 760 के विरूद्ध 756 उपस्थित 04 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय किंजर से कुल विद्यार्थियों की संख्या 916 के विरुद्ध 882 उपस्थित 34 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय मिर्जापुर से कुल विद्यार्थियों की संख्या 428 के विरूद्ध 424 उपस्थित 04 अनुपस्थित, एसजेएस कॉलेज कुर्था से कुल विद्यार्थियों की संख्या 1012 के विरूद्ध 975 उपस्थित 37 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय कुर्था से कुल विद्यार्थियों की संख्या 757 के विरूद्ध 741 उपस्थित 16 अनुपस्थित, आरसीएस कॉलेज कुर्था से कुल विद्यार्थियों की संख्या 741 के विरुद्ध 695 उपस्थित 46 अनुपस्थित रहे।

वहीं द्वितीय पाली में एसएसएसजीएस कॉलेज अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 938 के विरूद्ध 924 उपस्थित 14 अनुपस्थित, बालिका उच्च विद्यालय अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 527 के विरुद्ध 522 उपस्थित 05 अनुपस्थित, जी ए उच्च विद्यालय अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 362 के विरूद्ध 343 उपस्थित 19 अनुपस्थित, उमैराबाद उच्च विद्यालय से कुल विद्यार्थियों की संख्या 734 के विरूद्ध 723 उपस्थित 11 अनुपस्थित, फतेहपुर संडा कॉलेज अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 1089 के विरुद्ध 1074 उपस्थित 15 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय इटवाँ से कुल

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here