Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बक्सर की मुख्य ख़बरें
बक्सर बिहार अपडेट

5 सितंबर : बक्सर की मुख्य ख़बरें

रिश्वत लेने के मामले में दोषी पाए गए लिपिक पर प्राथमिकी

  • सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो
illustrative image

बक्सर : सेवानिवृत कर्मचारी से पेंशन का पेपर बनाने के ऐवज में रिश्वत लेने के मामले में दोषी पाए गए कोषागार के लिपिक पर डीएम अमन समीर के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। इस संबंध में आज शनिवार को जनसंपर्क विभाग ने सूचना जारी की। कोषागार में कार्यरत रत्नेश कुमार डाटा ऑपरेटर हैं। उनके द्वारा अवैध राशि लेने का वीडियो 28 अगस्त को वायरल हुआ था।

इस संबंध में शिकायत मिलाने पर डीएम ने इसकी जांच अपर समाहर्ता चन्द्रेशखर झा को दी थी। उन्होंने जांच में कर्मी को दोषी पाया जिसके आधार पर उनपर कार्रवई शुरू कर दी गई है।

विभागीय पत्र में यह बताया गया है कि अगर कोई सरकारी सेवा रहते हुए ऐसी हरकत करते हैं, तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि उक्त कर्मी ने देवकुली गांव के सेवानिवृत कर्मी सरयू ओझा से पेंशन पेपर बनाने के लिए नजराना लिया था।

चंद्रकेतु पांडेय