ट्रिपल मर्डर में JDU विधायक का भाई-भतीजा अरेस्ट, तेजस्वी MLA की गिरफ्तारी पर अड़े
गोपालगंज/पटना : गोपालगंज के हथुआ में राजद नेता के घर हुए तिहरे हत्याकांड में जदयू विधायक पप्पू पांडेय की गिरफ्तारी को लेकर राज्य सरकार भारी दबाव में है। नेता विपक्ष तेजस्वी ने जहां मुख्यमंत्री को अपने कातिल एमएलए को जंजीरों में जकड़ने का अल्टीमेटम दे दिया है, वहीं पुलिस ने जदयू विधायक के भाई समेत तीन परिजनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने विधायक के भाई सतीश पांडेय और भतीजे मुकेश पांडेय को अरेस्ट किया है। विधायक का भतीजा मुकेश पांडेय गोपालगंज जिला परिषद का अध्यक्ष है, जबकि भाई सतीश पांडेय बिहार के दबंग बाहुबली के तौर पर चर्चित रहे हैं।
कोर्ट में पेशी के बाद विधायक के भाई और भतीजे को जेल भेज दिया गया है। हथुआ थानाक्षेत्र के एक गांव में पिछले दिन राजद नेता जेपी यादव के घर पर हमला हुआ था जिसमें उनके पिता, माता और भाई की मौत हो गई थी। खुद जेपी यादव और उनका एक अन्य भाई इस हमले में बुरी तरह घायल हो गए। इस तिहरे हत्याकांड में विधायक अमरेंद्र पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय, सतीश कुमार पांडेय और मुकेश पांडेय को नामजद किया गया है।
इधर गोपालगंज पुलिस नामजद आरोपी जदयू विधायक पप्पू पांडेय की मामले में संलिप्तता को लेकर जांच कर रही है। पुलिस द्वारा इस मामले को लेकर कई संदिग्ध लोगों को भी उठाए जाने की सूचना है जिसमें जिले के कुख्यात अपराधी भी शामिल हैं। हालांकि पुलिस सूत्रों के द्वारा अभी गिरफ्तार अपराधियों के बारे में कोई आधिकारिक रूप से जानकारी नहीं दी गई है।