Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

14 मई : नवादा की मुख्य ख़बरें

क्वारंटाइन सेंन्टर में अव्यवस्था को ले प्रवासियों ने किया हंगामा

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड मुख्यालय कॉलेज स्थित क्वारंटाइन सेंटर मेंं विभिन्न प्रदेशों से आये नाराज प्रवासियों ने गुरूवार को एक वीडियो वायरल किया। जिसमें इस सेंटर में अव्यवस्था को लेकर हंगामा कर रहे है। प्रवासियों ने क्वारंटाइन सेंटर में किसी प्रकार का सुविधा नहीं होने का आरोप लगा रहे थे,हंगामे की खबर मिलते ही प्रतिनियुक्त कर्मियों ने नाराज प्रवासियों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। उसके बाद सभी प्रवासियों को समयानुकूल चाय,नाश्ता,भोजन की व्यवस्था किया गया। प्रवासियों का नाराज होने का मूल वजह रही समयानूकूल नाश्ता,चाय,भोजन की प्रबंधन नहीं किये जाने से स्थिति उत्पन्न हो गयी थी। मामला बुधवार की है।

स्थिति यह है कि क्वारंटाइन सेंटर में विभिन्न प्रदेशों से 101 प्रवासी सेंटर में पहुंचे है।जिसमें पुरूष के अलावा महिला,बच्चे भी शामिल है। जहां सभी प्रवासी को ठहरने की व्यवस्था किया गया है। बुधवार की सुबह में सेंटर पर पहुंचे प्रवासी को समय पर चाय व नाश्ता नहीं दिया गया,तो उनका धैर्य टुट गया,और उन्होंने जमकर हंगामा करना शुरू कर उसका वीडियो वायरल कर दिया।

प्रवासियों ने कहा कि हमलोगों को भोजन नहीं नहीं दिया जा रहा है, चाय नाश्ता के अलावा तीन वक्त भोजन देने का प्रावधान है,मेरे बच्चे भी भूखे है,अगर इस क्वारंटाइन सेंटर पर आप या आपके बच्चे होते तो क्या हमलोगों की तरह ही चाय,नाश्ता भोजन दिया जाता। यह हालत रहने पर हमलोग कैसे जी पायेंगे। एक ओर शासन प्रशासन शारीरिक दूरी पालन करने के लिए कह रही है,लेकिन वायरल वीडियो में प्रवासी जहां शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहे थे,वही मास्क भी नहीं पहने हुए है।वही व्यवस्था ऐसी है कि इसका पालन करना भी मुश्किल है।बहरहाल जो भी है,लेकिन यह हंगामे का वायरल वीडियो सरकारी व्यवस्था का पोल खोल रही है ।

इस संबंध में बीडीओ राजीव रंजन ने घटना से इंकार करते हुए कहा क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासी लोग के लिए सभी तरह की सुविधा उपलब्ध कराया गया है,ताकि किसी भी प्रकार का कष्ट नहीं हो। वैसे प्रवासियों के द्वारा हंगामे की मूल वजह का छानबीन कर प्रवासियों की समस्या का समाधान किया जायेगा।

क्वारंटीन सेंटर में पहुंचे 275 प्रवासी

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के विभिन्न क्वारंटीन सेंटर में गुरूवार तक 275 प्रवासी पहुंच चुके हैं। जिन्हे प्रखंड स्तर पर बनाये गये क्वारंटीन में रहने की व्यवस्था किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार इंटर विद्यालय नारदीगंज में बनाये गये क्वारंटीन सेंटर में विभिन्न प्रदेशों से 68 प्रवासी हैं। मध्य विद्यालय पंडपा में विभिन्न प्रदेशों से 106 प्रवासी पहुचे है। वही नारदीगंज कॉलेज में 101 प्रवासी पहुंच चुके है। संभावना है कि देर शाम तक कई और भी प्रवासी आयेंगे। इसके अलावा अन्य दोनों क्वारंटीन सेटर में महिला व पुरूष भी शामिल है। एकांतवास में आने वाले सभी प्रवासी को चिकित्सीय जांच किया गया है। क्वारंटीन सेंटर मे रहने वाले प्रवासी को भोजन,वस्त्र,खेलकूद की सामग्री समेत अन्य आवश्यक सामग्री को उपलब्ध कराया गया है ।

डीएम ने जारी किया हुनर नामक पोस्टर

  • प्रवासी मजदूरों के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है रोजगार

नवादा : जिलाधिकारी यश पाल मीणा ने समाहरणालय सभाकक्ष में हुनर नामक पोस्टर जारी किया। मौके पर उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों से नवादा पहुंचे अप्रवासी मजदूरों के रोजगार को लेकर उपाय किए जा रहे हैं । मनरेगा के तहत उन्हें जॉब कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही अन्य उद्योग धंधों में लगाने को लेकर प्रशासन विचार कर रही है।

गुरुवार को समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि पिछले 48 घंटे के भीतर ज़िले में कोरोना के 11 पॉजीटिव केस प्राप्त हुए हैं, जो सारे अप्रवासी मजदूर हैं । जिले में कोरोना पॉजिटिव के कुल 24 मरीज हैं, जिनमें 3 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं । उन्होंने बताया कि हिसुआ प्रखंड की एक महिला का जांच रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुआ है । अगली जांच के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक कुल 676 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा जा चुका है । 3 मई से पहले लगभग 300 लोगों की जांच हुई थी , उसके बाद अब तक 377 प्रवासियों की जांच हुई। उनमें 19 पॉजीटिव केस मिले हैं , जो मुख्यतः रजौली और सिरदला प्रखंडों के हैं। उन्होंने बताया कि इन पॉजिटिव मरीजों के क्लोज कांटेक्ट की भी जांच कराई जा रही है।

अब तक ऐसे क्लोज कांटेक्ट वाले 130 लोगों की जांच हो चुकी है । कोरोनटाइन में जिले भर में 5200 लोग रह रहे हैं। देर शाम तक नब्बे और अप्रवासी मजदूरों के नवादा पहुंचने की संभावना है । उन्होंने बताया कि जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और थाना अध्यक्ष को कोरोनटाइन सेंटर बढ़ाने के लिए इंतजाम करने का निर्देश दिया गया है। प्रखंड के बाद पंचायतों में भी कोरोनटाइन सेंटर बनाया जा सकता है। उनमें रहने, खाने और उन्हें इंगेज करने से संबंधित सारी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है ।

मजदूरों के लिए मनरेगा के तहत जॉब कार्ड बनवाने का कार्य कराया जा रहा है। 462 लोगों ने अब तक जॉब कार्ड के लिए पंजीकरण कराया है । 390 लोगों को जल्द ही मनरेगा में काम उपलब्ध कराया जाएगा। उनकी कार्य क्षमता के अनुसार जॉब उपलब्ध कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन हरियाली को लेकर भी ऐसे मजदूरों को काम पर लगाया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना से कॉलोनी का भी निर्माण कराने की बात उन्होंने कही है।

राशन कार्ड के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व में जो आवेदन रिजेक्ट हुए थे उनमें 20 हज़ार आवेदन को स्वीकृत किया गया है । कुछ दिनों बाद लगभग 32 हज़ार कार्ड बनाकर संबंधित लाभार्थियों को दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि श्रम विभाग अपने स्कीम के तहत असंगठित मजदूरों को भी पंजीयन कर रही है , ताकि आए दिन होने वाले कोई भी घटनाओं के दौरान उन्हें इसका लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि अप्रवासी मजदूरों से पर्यावरण संबंधित पौधारोपण भी कराया जा रहा है। खेलकूद की व्यवस्था भी की गई है साथ ही योगा का कार्य कराया जा रहा है।

स्कूलों का रंग रोगन भी ऐसे प्रवासी मजदूरों से कराकर उन्हें मेहनताना दिया जा रहा है । प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने पत्रकारों से ऐसे प्रवासी मजदूरों के लिए जिले में रोजगार के सृजन के सुझाव मांगे । साथ ही कहा कि जो भी बन सकेगा जिलाधिकारी जिला प्रशासन की ओर से ऐसे मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान सहायक समाहर्ता श्रीमती साहिला, उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, अपर समाहर्ता ओमप्रकाश, सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती, भूमि सुधार उप समाहर्ता बीरेंद्र कुमार के साथ-साथ जिला सूचना जनसम्पर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर प्रसाद आदि मौजूद थे ।

भाजपा जिलाध्यक्ष के गोदाम से 53स्मार्ट टीवी की चोरी

नवादा : जिले में लाॅकडाउन के बावजूद चोरी की घटना में लगातार बृद्धि हो रही है । ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के बाबा के ढावा के पास की है, जहां कैलाश राम एंड संस के प्रोपराइटर सह भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना के गोदाम का ताला तोङ चोरों ने 53 स्मार्ट टीवी की चोरी कर ली। सूचना नगर थाने को दी गयी है।

बताया जाता है कि अध्यक्ष ने अपना गोदाम राजमार्ग संख्या 31पर बाबा का ढावा के पास बना रखा था । चूंकि लाॅकडाउन के कारण प्रतिष्ठान के साथ होटल के बंद रहने से लोगों का आवागमन ठप रहने से उस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा था। गुरूवार की दोपहर चरवाहों ने शटर का ताला टूटा देख सूचना मुन्ना जी को दिया । मौके पर पहुंच उन्होंने देखने के बाद बताया कुल 53 स्मार्ट टीवी की चोरी कर ली गयी है। सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

पुलिस अभिरक्षा से शराबी फरार, गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी

नवादा : जिले के पकरीबरांवा पुलिस अभिरक्षा में रहा शराबी हथकङी खोल फरार हो गया । पुनः गिरफ्तारी के लिए छापामारी आरंभ की है। पकरीबरांवा एसडीपीओ मुकेश कुमार साह ने इसकी पुष्टि की है।

बताया जाता है कि पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र के डोला गांव के मनोज कुमार की गिरफ्तारी शराब के नशे में की गयी थी। सुबह उसने तबियत खराब होने की शिकायत की। शिकायत के आलोक में इलाज के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया । उसने शौच का बहाना बनाया। इस क्रम में वह हथकङी सरकाकर फरार हो गया।

सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई । फरार की गिरफ्तारी के लिए छापामारी आरंभ की है। बता दें इसके पूर्व भी जिले में पुलिस अभिरक्षा से कई कैदी फरार होने में सफल रहा है । वैसे लाॅकडाउन के क्रम में पुलिस अभिरक्षा से किसी के फरार होने का यह पहला मामला है।

कौआकोल में दो पक्षों में झड़प, 16 लोग गिरफ्तार

नवादा : जिले के नक्सल प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के भंडारी गांव में मंगलवार रात कथित रूप से कोरोना को लेकर की गई गलत बयानबाजी को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई और रोड़ेबाजी होने लगी। घटना की सूचना पर पकरीबरावां के एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, थानाध्यक्ष मनोज कुमार, सीओ सुनील कुमार, बीडीओ संजीव कुमार झा एवं एसआइ अखिलेश सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि देर रात सूचना मिली कि दो पक्षों के लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए आपस मे उलझ कर घटना को सांप्रदायिक रंग देना चाह रहे हैं। जिसके बाद त्वरित कार्रवाई कर प्रशासनिक टीम द्वारा स्थिति को नियंत्रित करते हुए दोनों पक्षों से आठ-आठ लोग को गिरफ्तार कर थाना लाया गया।
उन्होंने बताया कि इस घटना में कौआकोल थाना कांड संख्या-138/20 दर्ज करते हुए दोनों पक्षों से 32 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमे दोनों पक्षों से आठ-आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि जेल जाने वालों में प्रथम पक्ष से कौआकोल थाना क्षेत्र के भंडारी गांव निवासी मोहम्मद मकसूद आलम, सहादत उद्दीन, मोहम्मद तौहीद आलम, मोख्तार मियां, मोहम्मद मसूद, तेलहट्टा धमनी गांव निवासी मोहम्मद इस्माईल, काशीचक थाना क्षेत्र के जमुआवां गांव निवासी मोहम्मद कामरान आलम तथा नवादा बुन्देलखण्ड थाना क्षेत्र के अंसारनगर निवासी जफ्फर इकबाल जबकि दूसरे पक्ष से भंडारी गांव निवासी राजकुमार यादव,कपिल यादव, विमल साव, रंजीत यादव, त्रिलोकी यादव, दिनेश यादव, अशोक यादव तथा शंकर यादव के नाम शामिल हैं। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि घटना के बाद स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है तथा अफवाह फैलाने वाले असमाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है।

बच्चों के झगड़े के बाद बड़े भिड़े, युवक को लगी गोली

नवादा : जिले के धमौल ओपी क्षेत्र अंतर्गत जसत गांव के एक युवक को गोली मारी गई है। गोली युवक के जांघ में लगी है। गोली लगने से घायल केशो यादव के पुत्र जोगी यादव को आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद नवादा रेफर कर दिया गया। घटना शेखपुरा जिले के ढंढ़सी गांव का है, जहां घटना को अंजाम दिया गया। जानकारी मिल रही है कि बच्चों के बीच झगड़े के बाद घटना को अंजाम दिया गया है।

ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार की शाम ही क्रिकेट खेलने के दौरान बच्चों में विवाद हो गया था। बुधवार की रात जब बच्चों के साथ बड़े इस मामले में आगे आए, तब घटना घटी। इधर, सूचना के बाद धमौल ओपी की पुलिस जसत गांव पहुंच मामलें की जांच की। ओपी प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल कसार ओपी अंतर्गत आता है। कसार ओपी की पुलिस ही अग्रेतर कार्रवाई करेगी ।

लॉकडाउन में पुलिस ने वसूले 60 लाख जुर्माना, 48 प्राथमिकी दर्ज

नवादा : जिले में लॉकडाउन का पालन कराने को पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। अब तक की कार्रवाई में तकरीबन 60 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया है। बगैर हेलमेट, कागजात के वाहन चलाने और लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर जुर्माना वसूला गया है। जिले के 25 स्थानों पर चेकपोस्ट बनाए गए हैं। जहां पर वाहनों की जांच की जा रही है। एसपी हरि प्रसाथ एस के निर्देश पर जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में वाहनों की जांच की जा रही है।
इस दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन कर वाहन चलाने वालों से जुर्माना वसूला जा रहा है। वाहन जांच के क्रम में हेलमेट सहित सभी कागजातों की पड़ताल की जा रही है।

एएसपी मुख्यालय महेंद्र कुमार बसंत्री ने बताया कि अब तक 2 हजार 917 वाहन जब्त किए गए हैं। वाहन मालिकों से तकरीबन 60 लाख रुपये जुर्माना की वसूली हुई है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन और परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कार्रवाई जारी रहेगी। लॉकडाउन उल्लंघन और कोविड-19 आपदा अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज

लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर जिले में पुलिसिया कार्रवाई जारी है। जिले में लॉकडाउन उल्लंघन को लेकर पूरे जिले में 48 प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके अलावा कोविड-19 आपदा अधिनियम से संबंधित 13 प्राथमिकी दर्ज की गई है। क्वारंटाइन सेंटर बनाने का विरोध करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, पुलिस-प्रशासन पर पथराव करने, लॉकडाउन का पालन नहीं करने आदि को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इन मामलों में अब तक 174 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है ।

अग्निकांड की घटना में हजारों रूपये मूल्य का लकङी खाक

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार के लकङी गोदाम सह फर्नीचर दुकान में हुई अग्नि कांड की घटना में हजारों रूपये मूल्य से अधिक का लकङी व फर्नीचर जलकर खाक हो गया । करीब चार घंटे की कङी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की दो वाहन ने आग पर काबू पाया ।

बुधवार की देर रात करीब ग्यारह बजे अचानक राजेन्द्र राम के लकङी गोदाम सह फर्नीचर दुकान में आसपास के लोगों ने धुंआ निकलता देख पुलिस को इसकी सूचना उपलब्ध करायी। जबतक फायर ब्रिगेड की दो वाहन पहुंच पाती आग ने विकराल रूप धारण कर लिया तथा देखते देखते सारा सामान जलकर खाक हो गया। बाद में फायर ब्रिगेड के दोनों वाहनों के कर्मचारियों ने कङी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । बाजार में आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका है।

एक पुलिसकर्मी और दस प्रवासी मजदूर मिले कोरोना संक्रमित , संख्या पहुंची 24

नवादा : जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार की देर रात जिले में एक पुलिसकर्मी समेत दो नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई। वहीं, बुधवार को नौ और संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इस तरह 24 घंटे में कुल 11 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए। पुलिसकर्मी के अलावा शेष दस प्रवासी मजदूर बताए गए हैं। रजौली प्रखंड में कुल नौ और वारिसलीगंज में एक प्रवासी मजदूर कोरोना संक्रमित हुए हैं। संक्रमितों की संख्या में इजाफा के बाद हड़कंप मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, कोरोना संक्रमित पुलिस जवान 27 अप्रैल को खगड़िया जिला स्थित अपने घर से वापस पुलिस लाइन नवादा लौटा था। जबकि रजौली प्रखंड का एक संक्रमित 6 मई को दिल्ली से वापस लौटा था। इन दोनों का सैंपल 11 मई को जांच के लिए पटना भेजा गया था।

डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार ने बताया कि रजौली प्रखंड के इस कोरोना संक्रमित के साथ एक और शख्स दिल्ली से वापस आया है। दोनों ट्रक पर सवार होकर आए थे। कोरोना संक्रमित के साथ वापस आए दूसरे शख्स की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। जिले में लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अब तक 19 प्रवासी मजदूर हो चुके हैं संक्रमित

गौरतलब है कि जिले में प्रवासी मजदूरों का आना लगातार जारी है। रैंडमली आधार पर इन लोगों के जांच कराए जा रहे हैं। जिसमें अब तक कुल 19 प्रवासी मजदूरों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। प्रवासी मजदूरों में सबसे पहला मामला 8 मई को आया। इसके बाद 10 मई को दो और 11 मई को छह प्रवासी मजदूर कोरोना संक्रमित मिले। इसके बाद 12 मई की देर रात एक और प्रवासी मजदूर की पुष्टि हुई। वहीं, 12 मई को नौ प्रवासी मजदूर कोरोना संक्रमित पाए गए। संक्रमित जवान के संपर्क में आए 21 पुलिसकर्मी

नवादा जिले के पुलिस लाइन में भी कोरोना की इंट्री हो गई है। जिले में यह पहला मामला है, जब कोई पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित मिला है। इसके बाद पुलिस लाइन में रह रहे अन्य जवानों के बीच हड़कंप मच गया है। एसपी हरि प्रसाथ एस ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 27 अप्रैल को वह जवान अपने गृह जिला खगड़िया से विभागीय वाहन से पुलिस लाइन नवादा आए थे।

स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार और पुलिस मुख्यालय द्वारा प्राप्त निर्देशों के आलोक में अवकाश के बाद लौटे जवानों को पुलिस लाइन में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रखते हुए सैंपल लिए गए। जिसमें एक जवान के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। एसपी ने बताया कि कोरोना संक्रमित जवान के संपर्क में आए 21 अन्य पुलिसकर्मियों की पहचान कर ली गई है। इनका भी सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है।

उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना संक्रमित जवान को पुलिस लाइन स्थित पुलिस अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। पुलिस लाइन स्थित क्वारंटाइन सेंटर में सात जवान हैं। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 38 जवानों के सैंपल लिए गए हैं। जिसमें एक को छोड़ शेष में कोरोना का संक्रमण नहीं मिला है। वारिसलीगंज प्रखंड में भी कोरोना की दस्तक

जिले के वारिसलीगंज प्रखंड में भी कोरोना का संक्रमण पहुंच गया है। 27 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित मिला है। इस तरह नवादा जिले के छठे प्रखंड में कोरोना का संक्रमण पहुंच गया है। इसके पहले नवादा सदर, हिसुआ, मेसकौर, सिरदला और रजौली तक कोरोना का संक्रमित मिला था। जिले में अबतक कुल दो दर्जन लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें रजौली हॉटस्पॉट बनकर उभर रहा है।

किस प्रखंड में कितने संक्रमित :

नवादा – 2
हिसुआ – 2
मेसकौर – 3
वारिसलीगंज – 1
रजौली – 10
सिरदला – 6

कांग्रेस नेता ने पीएचसी को दिया थर्मल स्कैनर

नवादा : बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह के प्रपौत्र कांग्रेस के युवा नेता निशांत कुमार ने वारिसलीगंज पीएचसी पहुंचकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को कोरोना वायरस की जांच में सहायता के लिए थर्मल स्कैनर, मास्क तथा अन्य सामग्री दिया है। पार्टी से जुड़े डॉ. गोविद तिवारी, पूर्व जिला पार्षद मीना देवी, अंचलाधिकारी उदय प्रसाद, बीडीओ सत्यनारायण पंडित, डॉ. रामकुमार, स्थानीय भोला सिंह, श्याम किशोर सिंह, विकास कुमार, सकल यादव, पप्पू चौधरी आदि उपस्थित थे। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरती अर्चना ने बताया कि अस्पताल में चार स्कैनर पहले से है। एक स्कैनर और मास्क मिल जाने के बाद कोरोना वायरस के संदिग्धों की प्रथम जांच में सहूलियत मिलेगी।