कोरोना से लड़ने के लिए रेलवे कर्मचारी बना रहे मास्क

0

वाराणसी : नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाने के देशव्यापी अभियान में पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल लगातार अपनी सहभागिता दर्ज करा रहा है। जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार बताते हैं कि वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर कैरेज एण्ड वैगन एस.पी.श्रीवास्तव के नेतृत्व में मंडल के छपरा स्थित मैकेनाइज्ड लाउंड्री में महिला कर्मचारियों द्वारा प्रतिदिन 100 हाइजेनिक फेस मास्क बनाया जा रहा है। 31 मार्च 2020 तक इस लाउंड्री में महिला कर्मचारियों द्वारा 750 फेस मास्क तैयार कर कर्मचारियों में वितरण के लिए सुपुर्द किये गए।

मैकेनाइज्ड लाउंड्री में महिलाओं द्वारा तैयार किये गए इन हाईजेनिक मास्कों को क्रमशः सहायक चिकित्सा अधिकारी/छपरा को 40, सीनियर सेक्शन इंजीनियर पीवे/छपरा को 50, सीनियर सिगनल इंजीनियर/छपरा को 60, सीनियर सेक्शन इंजीनियर/कैरेज/बलिया को 50, सेक्शन इंजीनियर/पीवे/बलिया को 40, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक/बलिया को 50, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक/सीवान को 30, सहायक मंडल इंजीनियर/सीवान को 120, सीनियर सेक्शन इंजीनियर कैरेज/सीवान को 30,सहायक मंडल इंजीनियर/गोरखपुर को 100 , सीनियर सेक्शन इंजीनियर/कैरेज/भटनी को 25, सीनियर सिगनल इंजीनियर/भटनी को 25 तथा डीजल लॉबी एवं रनिंग रूम/छपरा को 40 प्रदान किया गया ।

swatva

महिला कर्मचारी युक्त मैकेनाइज्ड लाउंड्री में निर्मित फेस मास्क से लाभान्वित होने वाले अधिकारियों में कोचिंग डिपो अधिकारी हरिशंकर, स्टेशन डायरेक्टर संजय शर्मा, सहायक सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर आशीष श्रीवास्तव, सहायक सुरक्षा आयुक्त एस पी मिश्रा एवं विभिन्न स्टेशनों के कर्मचारी शामिल हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here