कोराना इफेक्ट : कुत्ते के डर से छूट रहे जूते

0

पटना : कोरोनावायरस का कमर तोड़ने के लिए पटना में लॉकडाउन का संतोषजनक परिणाम सामने आया है। लोग अपने-अपने घरों में हैं। सड़क पर कोई नहीं निकल रहा है। इसके कारण सभी रेस्टोरेंट बंद है। ऐसे में सड़क पर घुमने वाले आवारे कुत्तों को खाने के लिए कुछ नहीं मिल पा रहा है। बंदी के बीच यदि कोई वाहन या आदमी दिख रहा है तो भूखे आवारा कुत्ते उनपर टूट पड़ते हैं।

गुरुवार की दोपहर बाजार समिति गेट के पास भूखे आवारा कुत्तों ने फल की पेटी ले जारहे एक ठेला वाले पर आक्रमण कर दिया और उसे काटकर जख्मी कर दिया। आसपास के लोगों ने जब शोर मचाया तब वे भागे। कुत्तों के भौंकने व झपटने के डर से लोग चप्पल—जूते छोड़कर भागते नजर आ। लाॅकडाउन अगले 21 दिनों तक जारी रहने वाले है। ऐसे में सड़कों पर रहने वाले भूखे कुत्ते और आक्रामक हो सकते हैं। भूख के कारण ये मर भी सकते है। गली कुच्चे में मरने के बाद उनके शव से सड़ांध भी फैल सकता है।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here