होली में बिहार लौट रहे नौनिहालों को दी जाएगी पोलियो की दवा
सारण : रंगों का त्यौहार होली में बाहर से घर आने वाले नौनिहालों को पोलिया की दवा पिलाई जायेगी। 0 से 5 वर्ष तक बच्चों को पोलियों की खुराक दी जायेगी। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने 23 जिलों के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर निर्देश दिया है।
पत्र में कहा गया है कि बिहार को पोलियो मुक्त हुए 9 साल 4 माह हो गया है। अभी तक आफगनिस्तान एवं पाकिस्तान जैसे देशों में पोलियो का संक्रमण जारी है। ऐसी स्थिति में राज्य में भी पोलियों के इम्पोर्टेशन का खतरा बना हुआ है। होली के दौरान बिहार में राज्य के बाहर से परिवारों का आगमन होता है। जिससे राज्य में भी पोलियो वायरस के आने की संभावना रहती है। ऐसे में होली के दौरान विषेश अभियान चलाकर बिहार आने वाले तथा जाने वाले बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाने का निर्णय किया गया है।
5 दिनों तक चलेगा अभियान :
यह अभियान 5 मार्च से 10 मार्च तक चलेगा। इस दौरान रेलवे स्टेशनों पर आने व जाने वालें नौनिहालों को पोलिया की दवा पिलायी जायेगी। इसको लेकर ट्रांजिट का गठन किया गया है। वहीं इसकी मॉनिटरिंग के लिए जिलास्तर पर टीम का गठन किया गया। मॉनिटरिंग टीम लगातार क्षेत्र का दौरा कर पोलियो अभियान की जांच करेगी।
एक भी बच्चा छूटने न पाये :
सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया होली के दौरान बाहर से आने वाले 0 से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जानी है। इसको लेकर जिले में भी तैयारी पूरी कर ली गयी है। अभियान से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को इसके संबंध में निर्देशित भी किया गया है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लक्षित बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाना है। उन्होंने आम लोगों से अभियान के दौरान सहयोग करने की बात कही। उन्होंने बताया विश्व स्वास्थ्य संगठन की और से पोलियो फ्री इण्डिया का सर्टिफिकेट मिल चुका है।
शिक्षकों ने कहा वेतनमान मिलने तक जारी रहेगा आंदोलन
सारण : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आवाहन पर चल रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल का आज नौवा दिन है आज इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भरत प्रसाद ने बताया कि वित्त मंत्री के बयान से प्रतीत होता है कि एक छोटी सी रोटी के टुकड़े से नियोजित शिक्षकों संतोष करना पड़ेगा। ऐसा वेतन वृद्धि हमें मंजूर नहीं है जब तक सरकार वेतनमान की घोषणा नहीं करती है। तब तक आंदोलन चलता रहेगा।
अनुमंडल सचिव सुजीत कुमार ने बताया कि सरकार आंदोलन को कमजोर करने के लिए समय-समय पर शिक्षा मंत्री वित्त मंत्री के द्वारा तरह तरह के भ्रामक घोषणा करते आ रही है। जिससे आंदोलन को कमजोर बनाया जा सके हमारे हजारों संख्या में शिक्षकों ने कहा कि जब तक सरकार वेतनमान की घोषणा नहीं करती है। तब तक आंदोलन ऐसे ही चलता रहेगा।
संयुक्त सचिव विष्णु कुमार ने बताया कि जैसे-जैसे सरकार दमनआत्मक नीति अपना रही है वैसे-वैसे हमारी संख्या लगातार बढ़ती चली जा रही है। जिला सचिव राजाजी राजेश ने बताया कि हमारे शिक्षक मैट्रिक मूल्यांकन कार्य का शत-प्रतिशत बहिष्कार कर चुके हैं जब तक सरकार कोई ठोस निर्णय नहीं लेती तब तक हम सभी आंदोलन को लगातार जारी रखेंगे।
हड़ताली शिक्षकों में जोश के साथ सरकार की कड़ी भर्त्सना की गई और तमाम शिक्षकों ने एक स्वर मुखर होकर सरकार की नीतियों का पुरजोर विरोध किया जब तक सरकार नियोजित शिक्षकों को मांग पत्र के अनुरूप घोषणा नहीं करती है तब तक आंदोलन और तीव्र चलता रहेगा कार्यक्रम में कई विद्वान वक्ताओं ने अपनी बातों को रखा जिसमें मनोज कुमार सिंह, नागेंद्र राय, सुनील कुमार, प्रियंका कुमारी, बबीता कुमारी, संजीव कुमार, अभिषेक कुमार, मृतुन्जय सिंह, राकेश कुमर, अरुण कुमार, वकील अहमद, सुजाता कुमारी, विजय कुमार सिंह, मुकेश कुमार गिरि, दिलीप कुमार व अन्य शिक्षकों ने अपनी बातों को रखा। मंच संचालन अंसार आलम ने किया।
स्वच्छता को ले स्वयंसेवको ने किया नुक्कड़ नाटक
सारण : स्वच्छता अभियान के चौथे दिन स्वयंसेवको द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन सहाजितपुर,कोल्हुवा बाजार एवं बनिया पर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एवं उदघाटन बनियापुर प्रमुख श्रीमती मंजूषा ओझा,सरी राजेन्द्र राय, अध्यक्ष लोक महाविद्यालय शासी निकाय,पूर्व समन्वयक डॉ वी वी त्रिपाठी,प्रो विनायक ओझा एवं कृषि विश्वविद्यालय के आचार्य प्रशांत ने किया।
स्वयंसेवको ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूक होने का निवेदन किया और उपस्थित लोगो को सपथ दिलाया कि हम गंदगी नहीं फायेलाएगे ,पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करेंगे , कपड़े का झोला का प्रयोग करेंगे। हम स्वय स्वच्छता बनाए रखेंगे और दूसरे को भी जागरूक करेंग। कार्यक्रम में डॉ अंजू प्रशांत , डॉ राज कुमार सिन्हा,प्रो काशी नाथ राय, प्रो विक्रम राय,प्रो के के राय,प्रो रियाजुदी एन सिद्दीकी, राजेन्द्र ओझा डॉ रविन्द्र त्रिपाठी एवं मिथिलेश पांडेय के साथ साथ सैकड़ों लोगो ने नुक्कड़ नाटक को देखा।
जर्जर पुल का मुद्दा विधायक ने सदन में उठाया
सारण : रिविलगंज प्रखंड के ग्राम मोहबत परसा के सोंधी नदी पर स्थित जर्ज़र पुल का कायाकल्प अब छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता के प्रयास से होने जा रहा है। इस जर्ज़र पुल का मुद्दा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने सदन में उठाते हुए ग्रामीण विकास मंत्री से पूछा की सोंधी नदी पर बना पुल पिछले दस वर्षो से जर्ज़र अवस्था में है, जिसका कायाकल्प करना अब नितांत ही आवश्यक है।
पुल के साथ-साथ इसकी रेलिंग औऱ एप्रोच सड़क भी जर्ज़र है जिसके कारण आवागमन में काफ़ी कठिनाई हो रही है औऱ बहुत बड़ी आबादी इससे प्रभावित है। विधायक डॉ सीएन गुप्ता द्वारा उठाये गए जनसुविधा के इस गंभीर मुद्दे को सरकार ने गंभीरता से लेते हुए सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा की यह पुल NH -19 के मैनपुरा पथ के पथांश पर अवस्थित है। पथ के निर्माण हेतु बिहार पथ अनुरक्षन नीति 2018 के तहत इसका कार्य आवंटित किया जा चूका है औऱ टेंडर की प्रक्रिया जल्दी ही पूरा करवा के इसके पनुरूद्धार का कार्य किया जाएगा।
मोहल्ले में घुस की हवाई फायरिंग, मची अफरा-तफरी
सारण : भगवान बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत नई बाजार मस्जिद के पास अचानक ही कुछ अपराधियों ने मोहल्ले में घुस फायरिग करनी शुरू कर दी जिससे मोहल्ला में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
मोहल्लावासी बताते है कि बाइक सवार दो गाली देते हुए बाइक सवार दो अपराधी मोहल्ले में घुस गली देने लगे और हवाई फायरिंग शुरू कर दी। लोगों को कुछ समझ में नहीं आया की आखिर हो क्या रहा है। गोली की आवाज सुन लोगों में अफरा तफरी मच गई। लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। वही सूचना पर पहुंचे सदर एसडीओ अजय कुमार सिंह तथा भगवान बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुच इस संबंध में छानबीन शुरू कर दी है।
हैंडबॉल प्रतियोगिता में बिहार ने झारखण्ड को रौंदा
सारण : हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं बिहार हैंडबॉल के तत्वाधान में सारण जिला हैंडबॉल संघ द्वारा आयोजित 24वीं ईस्ट जोन हैंडबॉल प्रतियोगिता का 4 दिवसीय प्रतियोगिता सम्पन्न हो गई। बनियापुर स्थित संत जलेश्वर अकादमी परिसर में आयोजित प्रतियागिता के मुख्य अतिथि सारण एसपी हरकिशोर राय एवं भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष सह हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव हरकिशोर राय ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हैंडबॉल खेल आज तेज गति से लोकप्रिय हो रहा है।
बिहार हैंडबॉल में हमेशा राष्ट्रीय पदक अपनी झोली में ला रहा है। सारण के गाँवो में हैंडबॉल पहचान बना चुका है। खिलाड़ी नौकरी पा रहे है। मौके पर समारोह को हॉकी इंडिया के अध्यक्ष मुश्ताक अहमद, बिहार हैंडबॉल के अध्यक्ष पंकज कुमार, कोषाध्यक्ष त्रिपुरारी प्रसाद, बीडीओ बनियापुर सुदामा प्रसाद सिंह, प्रातः कालीन मैच सत्र में बिहार हैंडबॉल के चेयरमैन सह आयोजन अध्यक्ष विधान पार्षद इंजीनियर सचिदानन्द राय, विद्यालय संरक्षक राजकिशोर राय, सारण हैंडबॉल के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह, अध्य्क्ष कृष्णमोहन सिंह, समाजसेवी मनोज कुमार सिंह पप्पू, परशुराम सिंह, रमेश सिंह, ओभर एयर के करण सिंह, विद्यालय प्रबन्धक विनीत कुमार, अप्पू सहित अन्य ने संबोधित किया। अतिथियों, तकनीकी पदाधिकारी, समाजसेवी, आयोजक मंडल एवं पत्रकारों को एसपी सारण ने सम्मानित किया। समारोह का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन सारण जिला हैंडबॉल सचिव सह प्रतियोगिता के आयोजन सचिव संजय कुमार सिंह ने किया।
पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में बिहार ने झारखण्ड को 23-21 के अंतर से पराजित कर विजेता ट्रॉफी एवं गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया, झारखण्ड उपविजेता बना और रजत पदक प्राप्त किया। पश्चिम बंगाल एव मणिपुर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान की ट्रॉफी एव कस्य पदक प्राप्त किया। महिला वर्ग में बिहार विजेता ट्रॉफी एवं स्वर्ण पदक, पश्चिम बंगाल उपविजेता ट्रॉफी के साथ रजत पदक जबकि असम एवं मणिपुर को संयुक्त रुप से तृतीय स्थान की ट्रॉफी के साथ कांस्य पदक मिला।
श्वान दस्ते ने सुरक्षा को ले की सघन जाँच
सारण : होली पर्व पर अन्य राज्यों से कमा कर घर लौट रहे लोगों की सुरक्षा एवं एहतियात के तौर पर जीआरपी एवं आरपीएफ ने छपरा जंक्शन एवं जंक्शन पर रुकने वाली विभिन्न ट्रेनों में श्वान दस्ते की मदद से सघन जांच अभियान चलाया।
इस दौरान जंक्शन पर बैठे एवं ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों के सामानों की श्वान दस्ते से जांच की गई। जीआरपी प्रभारी सुमन प्रसाद सिंह ने बताया कि होली पर्व पर बाहर से कमा कर लौटने वाले यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर एहतियात के तौर पर श्वान दस्ते से जंक्शन की निगरानी की जा रही है।
साइबर चोर को पकड़ किया पुलिस के हवाले
सारण : एकमा थाना ने साइबर क्राइम करने वाले एक गिरोह के एक सदस्य को नई तकनीक की मशीन माइक्रो पास मशीन के साथ गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि एकमा थाना क्षेत्र के पांचुआ गांव निवासी सेना के जवान शहाबुद्दीन अंसारी एटीएम से पैसा निकाल कर जा रहे थे। इसी क्रम में गुड फेथ में लेते हुए अपराधियों ने शहाबुद्दीन के एटीएम को पास मशीन से छेड़खानी करते हुए 10,000 हजार रुपए निकाल लिए।
पैसा निकालने का मैसेज सहाबुद्दीन के मोबाइल पर मिलते ही अपराधियों के पास पहुंचे तथा बंगला निवासी सुबोध कुमार सिंह को धर दबोचा। तथा पुलिस के हवाले कर दिया। जहां पुलिस ने जांच में पाया कि अपराधी नए तकनीक का उपयोग कर साइबर अपराध को अंजाम दे रहा है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
चवर में मिली युवक की अधजली शव, सनसनी
सारण : जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मैजेगोवा गांव में एक अधजली शव चवर में मिली जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस के दी।
लोगों ने बताया कि चवर में एक अधजली शव पड़ी मिली जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। युवक इसी गाँव का दामाद है जिसकी हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने इस संबंध में छानबीन कर बताया कि युवक का नाम मिथलेश कुमार है, पुलिस ने कई बिंदुओं पर जांच करते हुए मृतक की पत्नी को भी हिरासत में लेते हुए पूछताछ प्रारंभ कर दी है।