नवादा : नवाद में उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड अंतर्गत मोहकमा व करमचक गांव में नवादा व रजौली पुलिस ने संयुक्त छापामारी कर चोरी की 18 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। इस क्रम में दो अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया जबकी शेष अपराधी अंधेरे का लाभ उठा कर फरार होने में सफल रहे। बरामदगी की पुष्टि एसपी हरि प्रसाथ एस ने करते हुए बताया कि पुलिस गिरफ्तार दोनों युवकों से पूछताछ में जुटी है। संभावना है कि जैसे—जैसे पुलिस की तहकीकात बढ़ेगी, बाइक लुटेरों के किसी बङे गिरोह का भंडाफोङ होगा।
बताया जाता है कि नवादा पुलिस को रजौली के मोहकमा व करमचक गांव में बङे पैमाने पर चोरी की मोटरसाइकिल की खरीद—बिक्री का धंधा किये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में नवादा व रजौली पुलिस ने व्यापक पैमाने पर दोनों गांवों में एक साथ छापेमारी आरंभ की। उक्त छापेमारी में विभिन्न घरों से 18 मोटरसाइकिलें जब्त की गईं। इस क्रम में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। उक्त मामले में आज देर शाम तक पुलिस द्वारा कुछ और खुलासा किये जाने की संभावना जतायी जा रही है।
इस बाबत एसपी हरि प्रसाथ एस ने बताया कि बङे गिरोह का पर्दाफाश किया जा सकता है। वैसे अन्य ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। बता दें जिले में वाहन चोरी के सैकड़ों मामले विभिन्न थानों में दर्ज़ हैं। यह पहला ऐसा मामला है जब एक साथ चोरी की 18 मोटरसाइकिलों के साथ दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।