अब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन नहीं करेंगे पुलिसकर्मी क्योंकि …

0

देशभर में एक सितम्बर से नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद से पुलिस के द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस अधिनियम के तहत नियम का उल्लंघन करने के कारण लोगों को भारी भरकम जुर्माना भरना पड़ रहा है।

भारत सरकार द्वारा इस अधिनियम को सभी नागरिकों के लिए समान रूप से लागू किया गया है। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर बहुत सारे वीडियो वायरल हुए हैं । जिसमें, कानून व्यवस्था को मजबूती से लागू करने वाले पुलिसको ही नियमों की धज्जियाँ उड़ाते देखा गया है। इस तरह की घटनाओं को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने एक आदेश जारी किया है। जिसमें यह कहा गया है कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले पुलिसकर्मी बख्शे नहीं जाएंगे।

swatva

आदेश के अनुसार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले पुलिसकर्मियों को आमलोगों की तुलना में दोगुना जुर्माना भरना होगा। जुर्माने की राशि उनके वेतन से काटी जाएगी तथा उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश पुलिस महकमे के सारे कर्मचारियों पर लागू होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here