Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश पटना बिहार अपडेट शिक्षा

मैट्रिक/इंटर परीक्षा 2019 के छात्र हो जाएं तैयार, जानें कब से कब तक भर सकेंगे फॉर्म?

पटना : बिहार बोर्ड ने 2019 में होनेवाली इंटर और मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अनुसार मैट्रिक की परीक्षा का फॉर्म इसी माह 19 से 25 सितंबर तक भरा जाएगा। वहीं इंटर की 2019 में होने वाली परीक्षा का फॉर्म 25 सितंबर से 1 अक्टूबर तक भरा जाएगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वैसे सभी छात्रों से जो बिहार बोर्ड पाठ्यक्रम से पढ़ाई कर रहे हैं, गुजारिश की है कि वे निर्धारित तिथि तक अपना—अपना बोर्ड परीक्षा फॉर्म भर लें।

अबकी दो बार जारी होगा एडमिट कार्ड

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इस दफे दो बार एडमिट कार्ड जारी करेगा। एक बार डमी एडमिट कार्ड जारी होगा, फिर उसके बाद आॅरिजनल। बोर्ड का मानना है कि ऐसा करने से छात्रों के नाम आदि में सुधार करने में विशेष सहूलियत मिलेगी। पहले जारी डमी एडमिट कार्ड में यदि कोई त्रुटि रह जाती है तो छात्र उसे सुधार के लिए वापस भेज सकेंगे और उसके बदले संशोधित एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे।