आखिर सीएम हाउस क्यों पहुंचे नीतीश के गांव कल्याणबिगहा के लोग?
पटना : आज सुबह—सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैतृक गांव कल्याण बिगहा के लोग सीएम हाउस पहुंच गए। वे नालंदा पुलिस व प्रशासन के खिलाफ शिकायत लेकर मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे। उन्होंने वहां के डीएम और एसपी पर उनके एक मामले में शिथिलता बरतने का आरोप लगाया।
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैतृक गांव कल्याण बिगहा के करीब सौ से ज्यादा लोग मंगलवार की सुबह नालंदा से चल कर पटना स्थित हाउस पहुंच गए। कल्याण बिगहा के लोगों ने कहा कि उनके गांव से एक ट्रैक्टर चोरी हो गया। जब इसकी शिकायत उन्होंने की तो इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी। उसके बाद वहां मौजूद अफसरों द्वारा कुछ ग्रामीणों को एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास ले जाया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि ट्रैक्टर चोरी की शिकायत पुलिस में किये जाने के एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद स्थानीय पुलिस कुछ नहीं कर रही है। जिले के वरीय अधिकारियों से शिकायत किये जाने के बावजूद कोई नतीजा नहीं निकला। इसके बाद कल्याण बिगहा के लोगों के सब्र का बांध टूट गया। उनकी नाराजगी नालंदा के जिलाधिकारी और आरक्षी अधीक्षक के रवैये को लेकर थी।