गया : विष्णुपद थाना क्षेत्र के माड़नपुर बाईपास के समीप तस्करी कर ले जाए जा रहे मवेशियों से भरे ट्रक को स्थानीय निवासियों ने पकड़ लिया। इसके बाद लोग उग्र हो उठे तथा बकझक से शुरू हुआ स्थानीय निवासियों एवं तस्करों के बीच का विवाद देखते—देखते रोड़ेबाजी में तब्दील हो गया। भीड़ हर हाल में मवेशी तस्कर को अपने ढंग से सजा देने के मूड में आ गई थी लेकिन पुलिस की सजगता ने कोई बड़ी घटना नहीं होने दी। रोड़ेबाजी में फिलहाल किसी के गम्भीर रुप से घायल होने की सूचना नहीं मिली है, लेकिन अपुष्ट रूप से बताया जा रहा है कि कुछ लोग अपने स्तर से निजी क्लिनिकों में इलाजरत हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम एक ट्रक (WB-15B/4477) में तस्करी कर मवेशी ले जाये जा रहे थे। इसी दौरान फल्गु पुल के समीप स्थित हनुमान मंदिर के पास नागरिकों ने शक के आधार पर उक्त ट्रक को पकड़ लिया। इसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा विष्णुपद थाने को दी गई। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया और विष्णुपद थाना ले आए। इसी बीच दोनों पक्षों में रोड़ेबाजी शुरू हो गई। इस रोड़ेबाजी को रोकने के लिए विष्णुपद थाना की पुलिस को कड़ा रुख अख्तियार करना पड़ा। पुलिस के कड़ा रुख अख्तियार करते ही उपद्रवी वहां से फरार हो गए। पुलिस ने ट्रक के चालक जिसका नाम मो नौशाद बताया जा रहा है, को गिरफ्तार कर लिया है। मो नौशाद ने बताया की ट्रक मेँ कुल 22 मवेशी लादकर बाहर ले जाया जा रहा था।