छपरा : सारण विजयादशमी समारोह समिति की बैठक सत्यप्रकाश यादव की अध्यक्षता में जन्नत विवाह भवन में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न कमेटियों के संयोजक तथा सह संयोजकों से तैयारी से सम्बन्धित जानकारी ली गयी तथा कार्य वितरण किया गया। कार्यक्रम के उद्धघाटन की जिम्मेवारी सुरेश प्रसाद सिंह को दी गई तथा मुख्य द्वार की जिम्मेवारी सत्यप्रकाश यादव और अवधेश्वर सहाय को दीं गई। शोभायात्रा की जिम्मेवारी ओमप्रकाश श्रीवास्तव को देने के साथ प्रचार-प्रसार की जिम्मेवारी श्याम बिहारी अग्रवाल तथा चन्द्रकान्त द्विवेदी को दी गई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विजयादशमी समारोह समिति में इस वर्ष नए सदस्यों को जोड़ा जाएगा। सभी सदस्य अपने स्तर से सदस्यों में बढ़ोतरी करने का प्रयास करेंगे। उपाध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया इस वर्ष समारोह को आकर्षक बनाने के लिए शंखनाद की व्यवस्था की जाएगी तथा आतिशबाजी को और ज्यादा आकर्षित किया जाएगा। इस वर्ष दर्शकों को मेघनाथ तथा रावण-दहन के बाद भी आतिशबाजी का शो देखने को मिलेगा। बैठक में विभूति नारायण शर्मा, राजू नयन गिरि, राजनाथ सिंह, अवधेश्वर सहाय, उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश यादव, श्याम बिहारी अग्रवाल, पवन कुमार अग्रवाल, ददन राज, राजेश फैशन, चन्द्रकान्त द्विवेदी तथा ओमप्रकाश श्रीवास्तव तथा सुरेश प्रसाद सिंह उपस्थित हुए।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity