Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending गया बिहार अपडेट

दो एजेंसियों के साथ बीटीएमसी ने किया करार

गया : शुक्रवार को गया में बीटीएमसी सभागार में बिहार राज्य पुल निगम के प्रतिनिधि के साथ बीटीएमसी के अध्यक्ष जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह ने तीन वर्षों के लिए तथा मातृ प्रोजेक्ट के साथ दो वर्षों के लिए एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया। इसके तहत बिटीएमसी के विकास कार्य जिनमें बीटीएमसी कार्यालय का नवीकरण हेतु डिजाइन बनाना, बोधगया के विकास के लिए वर्ल्ड हेरिटेज साइट के अनुरूप मास्टर प्लान बनाना, चहारदीवारी निर्माण इत्यादि शामिल हैं, अब बिहार पुल निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा किया जायेगा। गौरतलब है कि अब तक बीटीएमसी द्वारा स्थानीय संवेदकों द्वारा ही कार्य कराया जाता था। अब बीटीएमसी की कार्यकारी एजेंसी बिहार राज्य पुल निगम को बनाया गया है। यह करार 3 वर्षों के लिए किया गया है।
दूसरा करार हैप्पी हैंड मातृ प्रोजेक्ट के साथ किया गया है जो मंदिर पर चढ़ाए गए फूलों से ऑर्गेनिक डाई का निर्माण करेगा और जिससे वस्त्रों की रंगाई की जाएगी। इन वस्त्रों की बिक्री से होने वाली आय का 5% चंदा के रूप में प्रथम तीन महीने तक बीटीएमसी को देगा और इसके उपरांत चंदा की राशि कुल आय की 10% होगी। करार का नवीकरण चंदा की राशि मिलने पर ही किया जाएगा और इस योजना से लगभग 50 लोगों को रोजगार मिलेगा और मातृ प्रोजेक्ट के साथ 2 वर्षों का करार किया गया है।
(धीरज गुप्ता)