छपरा : युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील राय ने आज छपरा में कहा कि सरकार के रवैए से सीबीआई की फजीहत हो रही है। सीबीआई के साथ मिलकर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को फंसाने की साजिश उजागर होने से कई लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में तो सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद यह साफ हो गया कि इस मामले में सरकार अपना काम ठीक तरीके से नहीं कर रही है। अगर बिहार शर्मसार हुआ है तो केवल सरकार की वजह से।
सुनील राय ने सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब मुजफ्फरपुर मामले में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। न्यायालय की फटकार से राज्य सरकार को सीख लेनी चाहिए। सरकार दोषी मंत्री के साथ दरभंगा एवं मधुबनी के उनके सलाहकारों पर भी करवाई करेगी, तभी इस मामले से सही इंसाफ मिलेगा। सरकार के चाहेते लोग आरोपी हैं। इसके लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए। इशारे में सुनील राय ने कहा कि जनता के जनादेश को धोखा देकर मुख्यमंत्री बनने वाले नीतीश कुमार ने खुलासा मियां को इसलिए उपमुख्यमंत्री बनाया ताकि वे जनता को अफवाह की बातें समझाते रहें और केवल लालू के परिवारवाद पर लोगों का ध्यान आकृष्ट कराते रहें। सुनील राय ने कहा कि लालू प्रसाद को साजिश के तहत अंदर किया गया है ताकि राष्ट्रीय स्तर पर महागठबंधन नहीं बन सके तथा इसका लाभ लोकसभा चुनाव में भाजपा और जदयू को मिले।