छपरा : सारण जिला किसान सभा जलालपुर अंचल इकाई ने शनिवार को छपरा समाहरणालय परिसर में अपनी मांगों के समर्थन में धरना का आयोजन कर प्रदर्शन किया। बाद में किसान सभा की ओर से जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया गया जिसमें किसान ने अपनी मांगों को उनके समक्ष रखा। किसानों की प्रमुख मांगें हैं— ऋण की माफी की जाय, फसल की कीमत डेढ़ गुना तय किया जाए, 60 साल के अधिक उम्र वाले किसानों को पेंशन के रूप में प्रतिमाह 10 हजार रूपये दिया जाए। इसके अलावा उन्होंने किसान फसल बीमा को पुनः चालू करने, बाढ तथा सुखाड का स्थायी समाधान करने, जिले के बंद नलकूपों को अविलंब चालू करने सहित अनेक मांगें जिलाधिकारी के समक्ष रखी। किसानों के प्रदर्शन में मुख्य रुप से चूल्हन सिह, नागेंद्र राम, अमरनाथ प्रसाद , विश्वनाथ राय, नंद कुमार गिरी, करण सिंह, पशुपति सिंह, दीपक हरिवल्लभ सिंह, पप्पू सिंह कुशवाहा सहित सैकड़ों की संख्या में पुरुष और महीला किसानों ने भाग लिया।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity