मोरहर नदी की पेटी में बने गड्ढे में डूबे चार बच्चे
गया : बिहार के गया जिलांतर्गत आमस थाना क्षेत्र में मंगलवार को मोरहर नदी में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गयी। ये बच्चे नदी की पेटी में अवैध बालू खनन से बने गड्ढे में अचानक गहराई बढ़ जाने के कारण फंस गए तथा तेज बहाव में बह गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि चिताब खुर्द महादलित टोला के पांच बच्चे गांव के बाहर मोरहर नदी की तरफ मवेशी चराने गए थे। इस बीच सभी बच्चे नदी में स्नान करने लगे। स्नान के क्रम में वे अचानक अवैध खुदाई से बने गड्ढे में चले गए और तेज बहाव की चपेट में आकर चारों डूब गये। इस हादसे में एक अन्य बच्चा किसी तरह बाहर निकल आया। मृतकों की पहचान रीमा कुमारी, सोनम कुमारी, पायल कुमारी और अनुज कुमार के रूप में की गयी है। मरने वाले बच्चों की उम्र आठ वर्ष से लेकर उन्नीस वर्ष के बीच है। स्थानीय गोताखोरों की मदद से शवों को निकाल लिया गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि बालू माफिया की करतूत आज भी जारी है। खनन पदाधिकारी से संपर्क करने पर बालू माफिया के खिलाफ कार्रवाई का सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता है। नतीजतन नदी की पेटी में कई खतरनाक गड्ढे बन गए हैं जिनका बरसात के दिनों में पानी भर जाने के कारण पता भी नहीं चलता।
(अखिलेश कुमार)