बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय जिलांतर्गत बखरी थाना क्षेत्र के बहोरचक गांव में बुधवार को एक दामाद ने अपने ही सास की गोली मारकर हत्या कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार दामाद अपनी पत्नी को ले जाने के लिए ससुराल आया हुआ था। किसी बात को लेकर उसकी अपनी पत्नी से वाद— विवाद हो रहा था। तभी सास ने बीच-बचाव करने का प्रसास किया। इस पर आक्रोशित दामाद ने सास को गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस के आने की भनक लगते ही दामाद मौके से फरार हो गया। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। आरोपी जिले में चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity